Tuesday, February 17, 2009

सहायक बैंको में हडताल रही

राजसमन्द। स्टेट बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार 17 फरवरी को एसबीआई के सभी छह सहायक बैंको की राष्ट्रव्यापी हडताल रही। हडताल मे 30 हजार कर्मचारियो ने भाग लिया। इसी के तहत राजसमन्द जिले मेंं स्थित स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर एवं स्टेट बैंक इंदौर की सभी शाखाओं के कर्मचारी हडताल पर रहे। स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया एवं सहायक बैंको से एसबीआई प्रबन्धक की भेदभावपूर्ण दमनकारी एवं सौतेले व्यवहार के विरोध में यह हडताल की गई। एसबीआई में कर्मचारियो को त्यौहार ऋण 33000 रुपए वर्ष में एक बार दिया जाता है वहीं सहायक बैंको में यह ऋण राशि 15000 तक की गई। इसी तरह मकान निर्माण में दिया जाने वाला ऋण भी एसबीआई में ज्यादा है वहीं मकान निर्माण ऋण पर लिए जाने वाले ब्याज में तीन प्रतिशत का अंतर है। इस भेदभाव के विरोध में भविष्य में कर्मचारी एवं अधिकारी मिलकर संघर्ष को आगे बढाने को दृढ संकल्प है। प्रदेश सहायक सचिव जीएल श्रीमाली ने बताया कि एसबीबीआई शाखा कांकरोली पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर अपनी मांगो के समर्थन के नारे लगाये। जिले में हडताल से करीब 50 करोड से अधिक का व्यवसाय प्रभावित हुआ।

No comments: