Friday, February 13, 2009

विधायक किरण ने अभाव अभियोग सुने

राजसमन्द। स्थानीय विधायक किरण माहेश्वरी ने रेलमगरा क्षेत्र के जीतावास गांव में ग्रामीणों से रूबरू हो उनके अभाव अभियोग सुने तथा समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया। विधायक किरण अपनी धन्यवाद यात्रा के तहत शुक्रवार को जीतावास गांव पहुंची जहां ग्रामीणों ने ढोल नगाडों के साथ पारम्परिक तरीके से स्वागत किया तथा पूरे गांव में जुलूस निकाला। ग्रामीणों ने माध्यमिक एवं कन्या विद्यालय में शिक्षकों के पद रिक्त होने से छात्रों को हो रही असुविधाओं के बारे ें बताया तथा पेयजल, सीसी सडक और भीलवाडा-कांकरोली मार्ग पर कुरज चौराहे पर स्थित रोडवेज की चेक पोस्ट हटाए जाने से आम नागरिकों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया। रोड़वेज चेक पोस्ट बन्द किए जाने से रोड़वेज को हानि हो रही है वहीं क्षेत्रीय लोगों को मिल रही आवागमन की सुविधा समाप्त हो गई है। किरण के साथ रेलमगरा प्रधान श्यामलाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष शंकरलाल सुथार, कैलाशगिरी गोस्वामी, गोपाल बोहरा, अरूण बोहरा, विष्णु शर्मा, सुरेश जाट, देवीलाल प्रजापत आदि थे।

No comments: