राजसमन्द। जिले के भीम चिकित्सालय से शुक्रवार दिन में नवजात बच्ची को लेकर फरार हुई एक महिला को भीम पुलिस ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद धर दबोचा और उसके कब्जे से नवजात को बरामद किया।
पुलिस के अनुसार भीम क्षेत्र निवासी श्रीमती सुशीला पत्नी माल सिंह रावत को शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे प्रसव पीड़ा होने पर उसे भीम चिकित्सालय लाया गया। दोपहर करीब दो बजे डॉक्टर पूरणमल बोहरा, डॉ. सुदर्शन के निर्देशन में सुशीला की डिलेवरी होने के बाद डॉक्टर पूरणमल बोहरा ने नवजात बच्ची को माल सिंह की मां को सौंपते हुए स्टोर से दवा लाने की पर्ची दी। माल सिंह की मां ने पास ही बैठी एक महिला को बच्ची को सौंपते हुए वह दवा लेने चली गई। इस बीच वह महिला बच्ची को लेकर चिकित्सालय से फरार हो गई। माल सिंह की मां के वापस आने और उक्त महिला के नहीं मिलने पर उसने तलाश की लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं मिलने पर चिकित्सकों एवं पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही हरकत में आई भीम थाना पुलिस ने नवजात बच्ची की खोज शुरू कर दी।
पुलिस ने बस स्टेण्ड, बदनोर चौराहा पर महिला की तलाश की इसी दौरान भीम टैक्सी स्टेण्ड से सूचना मिली की एक महिला नवजात बच्ची के साथ टैक्सी लेकर भीलवाड़ा की ओर गई है। इस पर पुलिस उपाधीक्षक एवं थानाधिकारी दयाराम फडोदे भीलवाड़ा मार्ग की ओर निकले। करेड़ा मार्ग पर लीलवा गांव के समीप विद्यालयी बालकों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि गांव में रहने वाली मीना की मौसी टैक्सी लेकर आई लेकिन मीना नहीं मिलने पर वह यहां से निकल गई। पुलिस ने लीलवा गांव से महिला के बारे में जानकारी की तो सामने आया कि महिला भीम के समीप इंडिया तलाई गांव की गोदावरी है जिस पर पुलिस उपाधीक्षक और थानाधिकारी वहां से इंडिया तलाई गांव में गोदावरी के घर पहुंचे लेकिन तब तक गोदावरी वहां नहीं पहुंची। पुलिस ने बताया कि उसकी बेटी से गोदावरी को सेलफोन पर सम्पर्क कर उसे घर बुलाया और उसे धर दबोचा। गोदावरी की निशानदेही पर नवजात बच्ची को भीम के समीप निर्झन क्षेत्र से नवजात बालिका को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने गोदावरी के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
पुलिस के अनुसार भीम क्षेत्र निवासी श्रीमती सुशीला पत्नी माल सिंह रावत को शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे प्रसव पीड़ा होने पर उसे भीम चिकित्सालय लाया गया। दोपहर करीब दो बजे डॉक्टर पूरणमल बोहरा, डॉ. सुदर्शन के निर्देशन में सुशीला की डिलेवरी होने के बाद डॉक्टर पूरणमल बोहरा ने नवजात बच्ची को माल सिंह की मां को सौंपते हुए स्टोर से दवा लाने की पर्ची दी। माल सिंह की मां ने पास ही बैठी एक महिला को बच्ची को सौंपते हुए वह दवा लेने चली गई। इस बीच वह महिला बच्ची को लेकर चिकित्सालय से फरार हो गई। माल सिंह की मां के वापस आने और उक्त महिला के नहीं मिलने पर उसने तलाश की लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं मिलने पर चिकित्सकों एवं पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही हरकत में आई भीम थाना पुलिस ने नवजात बच्ची की खोज शुरू कर दी।
पुलिस ने बस स्टेण्ड, बदनोर चौराहा पर महिला की तलाश की इसी दौरान भीम टैक्सी स्टेण्ड से सूचना मिली की एक महिला नवजात बच्ची के साथ टैक्सी लेकर भीलवाड़ा की ओर गई है। इस पर पुलिस उपाधीक्षक एवं थानाधिकारी दयाराम फडोदे भीलवाड़ा मार्ग की ओर निकले। करेड़ा मार्ग पर लीलवा गांव के समीप विद्यालयी बालकों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि गांव में रहने वाली मीना की मौसी टैक्सी लेकर आई लेकिन मीना नहीं मिलने पर वह यहां से निकल गई। पुलिस ने लीलवा गांव से महिला के बारे में जानकारी की तो सामने आया कि महिला भीम के समीप इंडिया तलाई गांव की गोदावरी है जिस पर पुलिस उपाधीक्षक और थानाधिकारी वहां से इंडिया तलाई गांव में गोदावरी के घर पहुंचे लेकिन तब तक गोदावरी वहां नहीं पहुंची। पुलिस ने बताया कि उसकी बेटी से गोदावरी को सेलफोन पर सम्पर्क कर उसे घर बुलाया और उसे धर दबोचा। गोदावरी की निशानदेही पर नवजात बच्ची को भीम के समीप निर्झन क्षेत्र से नवजात बालिका को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने गोदावरी के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
No comments:
Post a Comment