Sunday, February 15, 2009

सेवा भारती का वार्षिकोत्सव

राजसमन्द। सेवा भारती की ओर से राजसमन्द जिले में संचालित विभिन्न सेवा प्रकल्पों का वार्षिकोत्सव रविवार को श्री बालकृष्ण विद्या भवन राउमावि कांकरोली में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के समक्ष आगन्तुम अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। श्री बजरंग संस्कार केन्द्र के भैया-बहिनों ने सरस्वती वंदना, मातृभूमि वदना एवं गायत्री मंत्र प्रस्तुत किया। सेवा भारती के जिलाध्यक्ष रामप्रसाद सोनी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए अतिथियों का परिचय करवाया। सेवा भारती के जिला सह मंत्री हरिकिशनसिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर जिले में संचालित 26 प्रकल्पों का परिचय दिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सेवा भारती के प्रान्तीय उपाध्यक्ष रामस्वरूप जोशी ने अपने उद्बोधन में उदात्त भारतीय चरित्र का विभिन्न दृष्टांतो के माध्यम से उल्लेख किया। राणा पूंजा बाल संस्कार केन्द्र आसोटिया की बहिनों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। समारोह में बच्चों को पारितोषिक तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नंदकिशोर राजोरा थे। अध्यक्षता किशनसिंह शक्तावत ने की।

No comments: