Sunday, February 15, 2009

इको क्लब सदस्यो ने किया शैक्षिक भ्रमण

राजसमन्द। जिले के समीपस्थ गांव एमडी के राउमा विद्यालय में इको क्लब सदस्यो ने रविवार 16 फरवरी को शैक्षिक भ्रमण किया। विद्यालय के संस्था प्रधान डॉ राकेश तैलंग ने बताया कि रविवार को इको क्लब प्रभारी धर्मेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय दल ने शैक्षिक भ्रमण किया। धर्मेन्द्रगुर्जर ने बताया कि क्लब सदस्य ऐतिहासिक नौचोकी पहुंचे जहां बंशीलाल खटीक ने छात्र-छात्राओं को नौ चौकी इतिहास की जानकारी दी। क्लब सदस्यों ने विश्व प्रसिद्ध शिलालेखों की जानकारी प्राप्त की। उसके बाद छात्र-छात्राएं तुलसी साधना शिखर, अणुव्रत विश्व भारती, वन विभाग तथा दयालशाह किला आदि ऐतिहासिक स्थलों का अवलोकन करने के बाद द्वारकाधीश मंदिर में प्रभु के दर्शन किए। उसके पश्चात सदस्यों ने प्रभारी के नेतृत्व में ऐतिहासिक राजसमन्द झील में नौका विहार का आनन्द लिया। अन्त में ऐरीगेशन गार्डन में विभिन्न पेड पौधो की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में पूनम गुर्जर प्रथम, दुर्गा कुमावत द्वितीय, उदयलाल कुमावत तृतीय स्थान पर रहे। जुनीयर वर्ग में आशा कुमार प्रथम, रविना लौहार द्वितीय, रामलाल कुमावत तृतीय रहे। नारा लेखन प्रतियोगिता में रेखा कुमारी प्रथम, रेणु कुमारी लौहार द्वितीय तथा पूनम गुर्जर तृतीय स्थान पर रही। शैक्षिक वन भ्रमण में तारा कुमावत, संगीता कुमावत, लक्ष्मी लौहार, हेमा कुमावत, पूनम गुर्जर, भैरूलाल, रामलाल, देवेन्द्र कुमावत, कालुलाल, गोविन्द लाल कुमावत, मुकेश कुमावत आदि ने भाग लिया। क्लब प्रभारी धर्मेन्द्र गुर्जर ने बताया कि अगले सप्ताह में क्वीज, वाद-विवाद व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

No comments: