राजसमन्द, 9 फरवरी (प्रासं.)। वल्र्ड पीस गार्डन नेट ऑरगेनाईजेशन इंग्लेण्ड के सम्मानित सदस्य जेफरी गेल अपने भारत प्रवास के मध्य तीन दिन के लिए अणुविभा राजसमन्द आए। गेल ने अणुविभा के महामंत्री संचय जैन, बालोदय निदेशक बालमुकुन्द सनाढ्य, प्रबोधन कमेटी के सदस्य नरेन्द्र निर्मल, डॉ राकेश तेलंग व संगीता देव से बालोदय कार्यक्रम पर चचा्र कर बालोदय कक्ष प्रवृतियों का अवलोकन किया। गेल बालोदय कार्यक्रम से संलग्र विद्यालयों के अन्तर्गत संगीत बाल निकेतन, कांकरोली, इंडियन पब्लिक स्कूल एमडी व राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय केलवा का अवलोकन किया व विद्यालयों की गतिविधियों की जानकारी ली। जीवन विज्ञान व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों में सम्मिलित हुए व बालकों के साथ नृत्य किया। विद्यालयों के बालक-बालिकाएं उनकी उपस्थिति से अभिभूत अनुभव कर रहे थे। जेफरी गेल अणुविभा में तुलसी अमृत विद्यापीठ, आमेट के एक दिवसीय अणुव्रत बालोदय शिविर मेें भी अपनी सहभागिता दी व शिविर के बालक-बालिकाओं से रूबरू हुए।
No comments:
Post a Comment