Monday, February 9, 2009

शिक्षक समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी से वार्ता

राजसमन्द, 9 फरवरी (प्रासं.)। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला शाखा के जिलाध्यक्ष प्रभुगिरी गोस्वामी, गिरजाशंकर पालीवाल के सान्निध्य में जिला शिक्षा अधिकारी प्राशि विनोद चन्द्र हाडात से शिक्षकों की समस्या का यथा शीघ्र निस्तारण करवाने की वार्ता की। वार्ता में शिक्षक नेता श्रीमती यशोदा दशोरा, निरंजन पालीवाल, रामचन्द्र पानेरी, राजेन्द्र सिंह चारण, मोतीलाल पालीवाल, कालुसिंह सुजावत, घनशम माली, नारायण सिंह चुण्डावत, शिवदास वैरागी, हिम्मत सिंह राठौड, सत्यवीर सिंह त्यागी, उर्मिला पुरोहित, राजेन्द्र पालीवाल आदि ने चेतावनी दी है कि समस्या का समय पर समाधान नहीं होने पर शिक्षक आंदोलन करेंगे।

No comments: