Friday, February 6, 2009

साध्वी सोमलता का चातुर्मास कांकरोली में

राजसमन्द। तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाप्रज्ञ के निर्देशानुसार साध्वी सोमलता का वर्ष 2009 का चातुर्मास कांकरोली में होगा। साध्वी वर्तमान में अहमबाद प्रवास कर रही है। इस पर कांकरोली तेरापंथ समाज के सभी श्रावक श्राविकाओ ने प्रसन्नता व्यक्त की है। साथ ही राजनगर में प्रवासित मुनि तत्वरूचि तरूण को एक माह के लिए कांकरोली में रहने का आदेश प्रदान किया है। आज्ञानुसार मुनि दस फरवरी को प्रात: दस बजे कांकरोली नया बाजार स्थित तेरापंथ भवन में आएंगे।

No comments: