राजसमन्द। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष प्रभुगिरि गोस्वामी एवं जिला संगठन मंत्री गिरजा शंकर पालीवाल ने बताया कि राजसमन्द मेे पंचायत राज मंंत्री भरतसङ्क्षसंह के आगमन पर दिए ज्ञापन में पंचायत समिति के शिक्षकों को एक मुश्त वेतन, भत्तों एवं चिकित्सा व्यय बिलो के भुगतान का बजट जारी करने की मांग की गई थी, इसी मांग की क्रियान्विती मे पंचायत राज में कार्यरत राजस्थान के शिक्षकों के लिए दो अरब तियालीस लाख पैंतालीस हजार रुपए का माह जनवरी और फरवरी के लिए बजट जारी किया शेष बजट विधानसभा के बजट अधिवेशन पर जारी किया जाएगा। इ बजट मेें राजसमन्द जिले के लिए दो करोड बांसठ लाख तीस हजार रुपए जारी किए। इससे नवीन वेतनमान का एरियर आदि का भुगतान लेना सम्भव हो पाएगा।
No comments:
Post a Comment