राजसमन्द। नगरपालिका सफाई कर्मचारियों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का लम्बे अन्तराल से चली आ रही समस्याओं पर राजय सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व सदस्य एवं अखिल भारतीय वाल्मिकी समाज विकास परिषद के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश तरवाडी ने बुुधवार को पहुंचकर शिष्ट मंडल के साथ नगरपालिका के अध्यक्ष अशोक रांका व प्रतिपक्ष नेता चुन्नीलाल पंचोली से मिलकर उनहें समस्याओ से अवगत कराया, जिसमें मुख्यत: रहने की आवासीय भूखण्ड, लम्बे अन्तराल से नहीं मिलना व सफाई ठेकों में सफाई मजदूरों के शोषण, न्यूनतम मजदूरी से भुगतान नहीं होना तथा नियमानुसार पीएफ की कटौती नहीं हो पाने व कई वर्षों से सफाई भर्ती व जमादार पदों पर पदौन्नति में हो रहे विलम्ब की ओर ध्यान आकर्षित कराया, जिस पर पालिकाध्यक्ष अशोक रांका ने भूमि शाखा के वरिष्ठ लिपिक मांगीलाल कुमावत से चर्चा कर सफाई कर्मचारियों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भूखण्ड आवंटन संबंधी निर्देश दिए। सफाई ठेका समाप्त करने के बारे में उन्होने अश्वस्त किया कि राज्य सरकार को नगरपालिका में 95 सफाई कर्मचारी पदों पर भर्ती के लिए स्वीकृति के लिए पत्र भिजवाया जा रहा है सरकार की ओर से प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति मिलते ही वाल्मिकी समाज के स्थानीय बेरोजगारों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
No comments:
Post a Comment