Wednesday, February 4, 2009

भारतीय सूचना प्रोद्योगिकी संस्थान द्वारा संजय गौड को प्रमाण पत्र

राजसमन्द। जिले के कम्प्युटर प्रोफेशनल संजय गौड को भारतीय सूचना प्रोद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद द्वारा जोगराफिकल इनफोरमेशन सिस्टम एण्ड एप्लीकेशन की कार्यशाला में भगीदारी व प्रस्तुति के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग व संचार एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से भारतीय सूचना प्रोद्योगिकी संस्थान (आईआईटी-इनफोरमेशन टेक्नॉलोजी) इलाहाबाद में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की सेमीनार कार्यशाला के लिए राजसमन्द जिले के कम्प्युटर प्रोफेशनल जेके ग्राम निवासी संजय गौड का चयन किया गया था। जोगराफिकल इनफोरमेशन सिस्टम पर आधारित इस कार्यशाला मेें सेटेलाइट व इनफोरमेशन टेक्नॉलोजी की सहायता से पृथ्वी पर होने वाली गतिविधियों के बारे में जानना, नियंत्रण करना व विश्लेषण की ऑनलाइन तकनीक पर व्याख्यान व कार्यशाला का आयोजन किया गया था। कार्यशाला व व्याख्यान के समापन पर संस्थान के निदेशक डॉ एमडी तिवारी ने भागीदारी करने वाले प्रोफेशनल्स को प्रमाण पत्र देकर टेक्नोके्रट के रूप मेें सम्मानित किया।

No comments: