राजसमन्द। नव निर्वाचित विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी मतदाताओं का आभार व्यक्त करने धन्यवाद रैली के साथ बुधवार को कुरज, खण्डेल, लापस्या, दौलतपुर, जूणदा आदि गांवों में पहुंची जहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत अभिनन्दन किया। किरण ने आभार व्यक्त करने के साथ ही लोगो के अभाव-अभियोग सुने। विधायक के साथ पालिका उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, रेलमगरा प्रधान श्याम चौहान, कैलाश गिरी गोस्वामी, सरपंच अरूण बोहरा, भागीरथ जाट, गोपाल बोहरा, देवीलाल प्रजापत आदि कार्यकर्ता थे।
No comments:
Post a Comment