राजसमन्द,। अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी टीसी बोहरा के अनुसार निर्वाचन आयोग ने पंचायत संस्थाओं के उप चुनाव का कार्यक्रम तय कर दिया है। उन्होने बताया कि नियम 23 के सपठित नियम 55, 56 व 57 के अन्तर्गत लोक नोटिस छह फरवरी को जारी होगा। नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, संवीक्षा व वापसी 19 फवरी को होगी। नाम निर्देशन की प्राप्ति प्रात: आठ बजे से 11 बजे तक संवीक्षा साढे 11 तक, अभ्यर्थिता वापस अपरान्ह दो बजे, यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 20 फरवरी को प्रात: आठ बजे से सायं पांच बजे तक होगा तथा मतगणना 20 फरवरी को तुरन्त मतदान समाप्ति के पश्चात होगी। उपसरपंच चुनाव 21 फरवरी को होंगे।
No comments:
Post a Comment