Tuesday, February 3, 2009

पडासली से लापता किशोरी देवगढ़ से बरामद

राजसमन्द, 3 फरवरी (प्रासं.)। जिले के केलवा थाना क्षेत्र के पड़ासली गांव से अगवा एक किशोरी को पुलिस ने देवगढ बस स्टेण्ड से बरामद किया। पुलिस के अनुसार पडासली निवासी छगन गुर्जर ने पांच जनवरी को अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले का अनुसंधान करते हुए सहायक पुलिस निरीक्षक भंवर सिंह मारवाड़ ने देवगढ़ बस स्टेण्ड से छगन गुर्जर की बेटी को बरामद किया। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल मुआयना करवा कर उसके बयानों के आधार परिजनों को सौंप दिया।

No comments: