राजसमन्द। जिले के सापोल जंगल क्षेत्र से पेंथर का शिकार कर उसकी खाल ले जाने के आरोप में गिरफ्तार चौथे आरोपी को अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि गत 28 दिसम्बर को सापोल जंगल क्षेत्र में पेंथर का शिकार कर उसकी खाल ले जाने के आरोप में सोमवार को एएसआई रतन सिंह व पुलिस दल ने सह आरोपी भगत तलाई केलवाड़ा निवासी बागा उर्फ भग्गानाथ पुत्र मांगीनाथ कालबेलिया को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही से खाल उतारने में प्रयुक्त छुरी बरामद कर उसे मंगलवार दिन में अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए है। शर्मा ने बताया कि इस मामले में एएसआई रतन सिंह पूर्व में देवानाथ, कालूनाथ एवं सेणा नाथ को गिरफ्तार कर चुका है।
No comments:
Post a Comment