राजसमन्द। भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी ने मंगलवार को रेलमगरा तहसील के कोटडी पंचायत का दौरा किया। यहां आयोजित सभा में माहेश्वरी ने कहा कि क्षेत्र में पानी, सडक़ जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव को खत्म करने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। सडक़, पानी एवं सामुदायिक भवन जैसे कार्यो के लिए विधायक कोटा खुला है। जहां भी जरूरत होगी विधायक मद से आवंटन किया जाएगा। भाजपा मीडिया जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि किरण माहेश्वरी ने विधायक मद से माताजी का खेड़ा में सीमेंट रोड निर्माण के लिए एक लाख रुपए, कोटडी पंचायत के टिपावास गांव में चामुण्डा माता मंदिर के पास सामुदायिक भवन के लिए एक लाख, काबरा पंचायत के सुनारिया खेड़ा में सराय निर्माण के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की। विधायक ने उदलपुरा, मक्खनपुरिया, साबलिया खेड़ा, गणेशपुरा गांव का दौरा कर पानी एवं सडक़ योजनाओं के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को तखमीना बनाने के निर्देश दिए है। दौरे के प्रारंभ में तरसिंगड़ा गांव में भाजपा कार्यकर्ता जवाहर जाट के पिता का निधन होने पर उनके घर पहुंच शोक व्यक्त किया। रेलमगरा दौरे पर जिला परिषद सदस्य प्रकाश खेरोदिया, प्रधान श्यामलाल चौहान, उप प्रधान गोविंद सोनी, नाथूलाल जाट सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथ थे।
No comments:
Post a Comment