Tuesday, February 3, 2009

पालीवाल निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

राजसमन्द। उपनगर धोइन्दा में गौमज माता विकास समिति के वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए। चुनाव से पूर्व समाज के भैरूलाल पालीवाल ने पिछले वर्ष का आय-व्यय प्रस्तुत किया। पालीवाल समाज गौमज माता विकास समिति के चुनाव में सर्वसम्मति से समाज के सभी सदस्यों ने गणेश पालीवाल को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर नारायण लाल पालीवाल, सचिव रमेश पालीवाल, संगठन मंत्री भेरूलाल पालीवाल, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पालीवाल, मीडिया प्रभारी निर्मल पालीवाल व सलाहकार मंत्री हरीश सी पालीवाल, देवकृष्ण पालीवाल, रमेश एच पालीवाल, सुन्दरलाल पालीवाल, चन्द्रप्रकाश डी पालीवाल, देवीलाल पालीवाल, भैरूलाल पालीवाल को नियुक्त किया गया।

No comments: