राजसमन्द। समीपवर्ती झौर गांव में शनिवार रात को चारों के पथराव में घायल होने के बावजूद एक चौकीदार ने न केवल ग्रामीणों की सम्पत्ति की रक्षा की अपितु चोरों को पकडनें में भी अहम भूमिका निभाई। सूचना के अनुसार झौर गांव में शनिवार रात को चौकीदारी कर रहे नेपाली चौकीदार मानसिंह को गांव के लहरूलाल के बाडे में तीन चोरों को जाते हुए देखा जिस पर मानसिंह ने उन्हें ललकारा। जवाब में चोरों ने मनसिंह पर पथराव कर दिया इससे उसका सिर बुरी तरह जख्मी हो गया। किसी तरह मानसिंह ने हिम्मत कर शोर मचाया। जिस पर ग्रामीण मौके पर पहंचे इस बीच चोर बाडे से निकल कर वहां से भाग गए। जिनके चेहरे मानसिंह ने देख लिए। ग्रामीणों ने चोरों का पीछा भी किया लेकिन वे हाथ नहीं आए। इस बीच सूचना मिलने पर कुंवारिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद मानसिंह ने पुलिस को चोरों के हुलिए बताए जिस पर पुलिस ने कलामतों का खेडा निवासी मोहनलाल, रणजीत और भैरूलाल वागरिया को गिरफ्तार किया।
No comments:
Post a Comment