राजसमन्द। समीपवर्ती महासतियो की मादडी गांव में बिजली के खम्भे पर काम करते समय करंट लगने से एक युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार मादडी स्थित निर्माणाधीन पावरग्रिड में बुधवार अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे बिजली के खम्भेे पर काम कर रहे रवि (30) पुत्र मुन्ना यादव को करंट लग गया जिससे वह असंतुलित होकर नीचे गिर कर घायल हो गया। उसे आरके चिकित्सालय पहुंचाया जहां उपचार के दोरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि रवि मूलत: मध्यप्रदेश राज्य के डिढोरी सहारनपुर गांव का निवासी है। गुरुवार को पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।
No comments:
Post a Comment