Thursday, February 5, 2009

देशी कट्टा व छह कारतूस सहित एक युवक गिरफ्तार

राजसमन्द। शहर के सनवाड़ क्षेत्र के रॉयल्टी नाके के समीप राजनगर थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर एक युवक से देशी कटïटा व छह जिंदा कारतूस बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक संतोष चालके ने बताया कि गुरुवार दिन में मुखबीर से सूचना मिलने पर थानाधिकारी गोवद्र्धन लाल, एएसआई नाथू सिंह, करण सिंह, रतन व्यास एवं गिरधारी सिंह ने सनवाड़ रॉयल्टी नाके के समीप नाकाबंदी की। इसी दौरान पूठोल से आ रहे युवक पिपलांत्री निवासी प्रकाश पुत्र भीमा मेघवाल की तलाशी ली तो उसकी कमर में बंधा देशी कट्टा एवं पेंट की जेब से आठ एमएम के छह कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने प्रकाश मेघवाल को गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में प्रकाश ने बताया कि एक वर्ष पूर्व निर्झरना माइंस क्षेत्र में बिहार से आए एक युवक ने उसे दो हजार रुपए में देशी कट्टा बेचा था। पुलिस उससे बिहारी युवक के बारे में पूछताछ कर रही है। प्रकाश को शुक्रवार दिन में अदालत में पेश किया जाएगा। इधर सूत्रों ने बताया कि ग्राम पंचायत पिपलांत्री में हुई चोरी के आरोप में पकड़े गए युवकों का सम्बन्ध प्रकाश से है तथा तीनों मिलकर बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते थे। सूत्रों ने बताया कि प्रकाश मेघवाल केलवा तलाई क्षेत्र की माइंस में ठेके पर मजदूर सप्लाई करने का काम भी करने के अलावा जबरन वसूली जैसे कार्यो में भी लिप्त है।

No comments: