Wednesday, February 4, 2009

अधिकारी जाएंगे पर्यवेक्षण पर

राजसमन्द। जिला कलक्टर ओंकार सिंह ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों के फिल्ड में चल रही गतिविधियों को क्षेत्र में जाकर देखे। केवल यहां मुख्यालय पर बैठ कर वक्त जाया नहीं करें।
सिंह ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक बैठक में अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि कई अधिकारी निरीक्षण नहीं करते है। केवल मुख्यालय पर बैठ कर अपने काम का अंदाजा लगाते है जो गलत है। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र का नियमित निरीक्षण करें तथा प्रगति प्रतिवेदन अतिरिक्त जिला कलक्टर टी. सी. बोहरा को अनिवार्य तौर पर प्रेषित करें।

No comments: