Wednesday, February 4, 2009

बेस्ट स्टूडेन्ट का खिताब मोनिका को

राजसमन्द। भूपाल नोबल्स कन्या महाविद्यालय राजसमन्द में आयोजित दो दिवसीय वार्षिकोत्सव मूमल 2009 में बेस्ट स्टूृडेन्ट का खिताब तृतीय वर्ष कला की छात्रा सुश्री मोनिका करोतिया को प्रदान किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्या डॉ माधवी राठौड ने बताया कि प्रथम रनर अप लक्ष्मी राठौड, द्वितीय रनर अप रिंकी सिंह को कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला पुलिस अधीक्षक संतोष चालके, विद्या प्रचारिणी सभा उदपयुर के मंत्री महेन्द्र आगरिया, वित्त मंत्री श्रीकृष्ण सिंह कच्छेर, विशिष्ट अतिथि यमुनाशंकर दशोरा, मूलसिंह झीलवाडा, सत्यनारायण सिंह मदारा ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम संयोजक विनिता पालीवाल ने बताया कि निर्णायक मंडल में डॉ जेएच बोहरा, मिनल भौंसले, डॉ अनिता शर्मा, श्रीमती रूचि ङ्क्षसह व यतेन्द्र ङ्क्षसह तंवर थे। अन्त में महाविद्यालय उपाचार्य डॉ इन्द्र ङ्क्षसह राठौड ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments: