राजसमन्द। महंगाई एवं मंदी की मार से त्रस्त आम आदमी को अंतरिम केन्द्रीय बजट से भारी निराशा हुई है। भारतीय जनता महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण माहेश्वरी ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट में रोजगार सृजन, ग्रामीण क्षेत्रों में संरचना विकास एवं आवश्यक वस्तुओं की मूल्य वृद्धि में नियंत्रण की पूरी उपेक्षा की गई है। बजट में गांव, गरीब एवं बेरोजगारो को राहत देने के कोई भी प्रयास नहीं दिखते है। किरण ने कहा कि उच्च शिक्षा, शुल्कों की भारी वृद्धि से साधारण परिवारों की पहुंच से बाहर हो गई है। महिला सशक्तिकरण के प्रति भी सरकार पूरी तरह से उदासीन है। राजग सरकार ने भारत को महाशक्ति बनाने का वातावरण निर्मित किया था। इस सरकार ने उस पर पानी फेर दिया है।
No comments:
Post a Comment