राजसमन्द। मुनि तत्वरूचि तरूण ने कहा कि धर्म के पथ पर चलने वाले पर लोग भरोसा करते हैं। जो भरोसा कायम रख पाता, वह समृद्धि को प्राप्त होता है। वास्तव में विश्वास विकास का बहुत बडा आधार है। वे सोमवार को कांकरोली तेरापंथ भवन में धर्मसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
मुनि ने कहा कि विश्वास सबसे बडा धन है जो धर्म से प्राप्त होता है। जिसने विश्वास खो दिया तो मानो उसने अपने विकास का द्वार बंद कर दिया। विश्वास धन खोकर यदि किसी ने भौतिक धन पा भी लिया तो ावह उसे आत्म संतोष नहीं देगा। इस अवसर पर मुनि भवभूति, मुनि कोमल व मुनि विकास ने भी विचार व्यक्त किए। महावीर का नाम मंगल-मंगल है.. : तेरापंथ भवन कांकरोली में रविवार रात को मुनि तत्वरूचि तरूण के सान्निध्य में एक शाम महावीर के नाम से भगवान महावीर भक्ति संध्या का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में भिक्षृु भजन मंडली की रोचक प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुनि तत्वरूचि ने महावीर का नाम मंगल-मंगल है .. प्रस्तुत की। इस अवसर पर मुनि भवभूति, मुनि कोमल, मुनि विकास, प्रमोद सोनी, विनोद कुमार बडाला, ललित बाफना, सुशील बडाला, नीता सोनी, ज्योत्सना पोकरना, प्रज्ञा-सिद्धि बडाला, निहिका-सुरभि जैन, कपिल-करण जैन, शीतल-दीपिका ने समां बांध दिया। इस अवसर पर प्रकाश एवं श्रीमती लाड मेहता भी उपस्थित थे।
मुनि ने कहा कि विश्वास सबसे बडा धन है जो धर्म से प्राप्त होता है। जिसने विश्वास खो दिया तो मानो उसने अपने विकास का द्वार बंद कर दिया। विश्वास धन खोकर यदि किसी ने भौतिक धन पा भी लिया तो ावह उसे आत्म संतोष नहीं देगा। इस अवसर पर मुनि भवभूति, मुनि कोमल व मुनि विकास ने भी विचार व्यक्त किए। महावीर का नाम मंगल-मंगल है.. : तेरापंथ भवन कांकरोली में रविवार रात को मुनि तत्वरूचि तरूण के सान्निध्य में एक शाम महावीर के नाम से भगवान महावीर भक्ति संध्या का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में भिक्षृु भजन मंडली की रोचक प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुनि तत्वरूचि ने महावीर का नाम मंगल-मंगल है .. प्रस्तुत की। इस अवसर पर मुनि भवभूति, मुनि कोमल, मुनि विकास, प्रमोद सोनी, विनोद कुमार बडाला, ललित बाफना, सुशील बडाला, नीता सोनी, ज्योत्सना पोकरना, प्रज्ञा-सिद्धि बडाला, निहिका-सुरभि जैन, कपिल-करण जैन, शीतल-दीपिका ने समां बांध दिया। इस अवसर पर प्रकाश एवं श्रीमती लाड मेहता भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment