राजसमन्द। जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र के आमजमाता व नाथेला गांव में हथियार लेकर लोगों को डरा रहे दो जनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार आमजमाता क्षेत्र में सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे तलवार लेकर लोगों को धमकियां देने की शिकायत मिलने पर थानाधिकारी भैरू सिंह मौके पर पहुंचे और भीमा पुत्र रूपा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तलवार बरामद की। इसी प्रकार नाथेला गांव में छुरी लेकर लोगों को धमकियां देने पर एएसआई शिवसिंह ने हेमा पुत्र देवा गमेती को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया। विस्फोटक सामग्री जब्त : रेलमगरा थाना पुलिस ने गिलूण्ड कस्बे के इंद्रा कॉलोनी में अवैध रूप से दस गुल्ले व दस डिटोनेटर रखने के आरोप में लसाडिय़ा कलां निवासी रामचंद्र पुत्र डालू को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार आमजमाता क्षेत्र में सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे तलवार लेकर लोगों को धमकियां देने की शिकायत मिलने पर थानाधिकारी भैरू सिंह मौके पर पहुंचे और भीमा पुत्र रूपा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तलवार बरामद की। इसी प्रकार नाथेला गांव में छुरी लेकर लोगों को धमकियां देने पर एएसआई शिवसिंह ने हेमा पुत्र देवा गमेती को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया। विस्फोटक सामग्री जब्त : रेलमगरा थाना पुलिस ने गिलूण्ड कस्बे के इंद्रा कॉलोनी में अवैध रूप से दस गुल्ले व दस डिटोनेटर रखने के आरोप में लसाडिय़ा कलां निवासी रामचंद्र पुत्र डालू को गिरफ्तार किया।
No comments:
Post a Comment