Tuesday, February 10, 2009

पाइप लाइन फटने से इलाकों में पानी भरा

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया कस्बे में मंगलवार को जलदाय विभाग की पाइप लाइन फटने से नाहर सागर के समीप इलाकों में पानी भर गया। विगत दिनों में सात-आठ बार पाइप लाइन फटने से आक्रोशित लोगों ने ठेकेदार को कार्य को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए कहा।
सूचना के अनुार नाहर सागर तालाब के समीप इन दिनों बाघेरी नाका जल योजना के तहत पानी की पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई की जा रही है। ठेकेदार एवं श्रमिकों की लापरवाही से इसी क्षेत्र से निकल रही पुरानी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और नाहर सागर के समीपवर्ती इलाका पानी से भर गया। इस पर सरपंच राजेश्वरी सेन, सर्व व्यापार संघ के दिनेश तातेड़, पारसमल महात्मा आदि ठेकेदार से मिले और कार्य में लापरवाही नहीं बरतने के लिए कहा।

No comments: