राजसमन्द। जिले के रेलमगरा तहसील क्षेत्र के गोगाथला गांव में मंगलवार दोपहर एक बाड़े में आग लगने से वहां बंधी एक भैंस बुरी तरह झुलस गई जबकि बाड़े में रखा चारा व लकडिय़ां जल गई। सूचना के अनुसार दोपहर एक बजे गोगाथला निवासी शंकर वैष्णव के बाड़े से गुजर रही बिजली की लाइन के तार टकरा गए और उनसे निकली चिनगारी बाड़े की टापरे पर गिरे जिससे आग लग गई। घटना के वक्त बाड़े में मवेशी बंधे से उनमें से एक भैंस आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई। आग की सूचना मिलने पर मौके पर कई ग्रामीण पहुंचे और आग पर पानी का छिडक़ाव कर उसे बुझाया लेकिन तब तक दो गाड़ी चारा व लकडिय़ां जल गई। इस सम्बन्ध में शंकर की पत्नी बाली देवी ने कुंवारिया थाने में रिपोर्ट दी है।
No comments:
Post a Comment