राजसमन्द। शहर के मालीवाड़ा क्षेत्र से गत फरवरी एवं मार्च माह में तीन लोगों के बाड़ों से भैंसे चुराने के मामले में अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर जांच अधिकारी बदलने की मांग को लेकर पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है।
मालीवाड़ा राजनगर निवासी घासीराम पुत्र वरदा भोई माली, नाथुलाल पुत्र हीरा भोई माली, राधु पुत्र नाथु माली ने दिए ज्ञापन में उल्लेख किया कि गत 19 व 20 फरवरी तथा 14 मार्च की रात को बाडे में बंधी काठियावाड़ी भैसे चुरा ले गए। इस सम्बन्ध में राजनगर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई लेकिन अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ितों ने बताया कि भैंसो की तलाश में भामाखेड़, सूरजपुरा, मादड़ी, घाटा, घासा, पलाना, खेमली, भटेवर, छीपो का आकोला आदि स्थान पर भी पहुंचे लेकिन वहां से भी निराशा हाथ लगी। पीड़ितों ने बताया कि हाल ही में चारभुजा थाना पुलिस ने एक पिकअप वाहन से भैंसे बरामद कर एक व्यक्ति को पकड़ा। उन्होंने आशंका जाहिर की है कि उक्त व्यक्ति से कड़ी पूछताछ की जाए तो पूर्व में चोरी हुई उनकी भैंसे बरामद हो सकती है। पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से जांच अधिकारी बदलने की मांग की है।
मालीवाड़ा राजनगर निवासी घासीराम पुत्र वरदा भोई माली, नाथुलाल पुत्र हीरा भोई माली, राधु पुत्र नाथु माली ने दिए ज्ञापन में उल्लेख किया कि गत 19 व 20 फरवरी तथा 14 मार्च की रात को बाडे में बंधी काठियावाड़ी भैसे चुरा ले गए। इस सम्बन्ध में राजनगर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई लेकिन अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ितों ने बताया कि भैंसो की तलाश में भामाखेड़, सूरजपुरा, मादड़ी, घाटा, घासा, पलाना, खेमली, भटेवर, छीपो का आकोला आदि स्थान पर भी पहुंचे लेकिन वहां से भी निराशा हाथ लगी। पीड़ितों ने बताया कि हाल ही में चारभुजा थाना पुलिस ने एक पिकअप वाहन से भैंसे बरामद कर एक व्यक्ति को पकड़ा। उन्होंने आशंका जाहिर की है कि उक्त व्यक्ति से कड़ी पूछताछ की जाए तो पूर्व में चोरी हुई उनकी भैंसे बरामद हो सकती है। पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से जांच अधिकारी बदलने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment