Tuesday, July 28, 2009

चोरी का आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार कांकरोली स्थित एक मोटर गैराज में सनवाड निवासी किशन पुत्र गोवर्घन मैकेनिक का काम करता था। जून माह में कुंवारिया निवासी अय्यूब खां अपनी मोटरसाइकिल ठीक कराने आया।
लौटते समय अय्यूब गैरेज में टेबल पर रखा किशन का मोबाइल अपने साथ ले गया। मोबाइल नहीं मिलने पर किशन ने अय्यूब पर शक जताते हुए राजनगर थाने में मंगलवार को मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की। जिसमें उसने मोबाइल ले जाना स्वीकार किया।
चोरी के आरोपी पुलिस रिमाण्ड परदेवगढ। ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी के आरोप में गिरफ्तार दो आरोपियों को न्यायालय ने मंगलवार को दो दिन की पुलिस हिरासत में सौंप दिया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने जावद जेल से प्रॉडक्शन वारंट से गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार चोरी के आरोपी बेंगू निवासी जयपाल सिंह और नीमच निवासी अब्दुल कय्यूम को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों को 29 जुलाई तक के पुलिस हिरासत में सौंपा गया है। पुलिस ट्रॉली बरामदगी के बाद दोनों आरोपियों को बेगू-रतनगढ की ओर रवाना हो गई।

जीजा-साला उलझे

राजसमंद। एक बच्ची को अपने पास रखने को लेकर हुए विवाद में जीजा-साले के बीच हाथापाई हो गई। नाथद्वारा पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज किया।नाथद्वारा थाना पुलिस ने बताया कि धायला निवासी राजेश कुमार पुत्र सोहनलाल कुमावत की बहन प्रेम का विवाह जावद निवासी जगदीश पुत्र किशन लाल से हुआ था।
तीन माह पहले पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद प्रेम अपने भाई के घर आकर रहने लगी। मंगलवार को जगदीश अपने पिता के साथ अपनी बेटी को लेने साले के घर पहुंचा। राजेश ने भानजी को देने से इनकार कर दिया। जिस पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। पुलिस ने दोनों की ओर से मारपीट का मामला दर्ज किया।

राम रसोड़े का शुभारम्भ

राजसमन्द। रामदेवरा एवं चारभुजा जाने वाले पैदल व साइकिल यात्रियों की आवभगत के लिए समीपवर्ती रायावास गांव में सोमवार को श्री मीरां मेवाड़ रामरसोड़े का शुभारम्भ किया गया।
कपासन-कांकरोली मुख्य मार्ग पर इस रामरसोड़े का शुभारम्भ विनोद गौड़ व भीमराज जायसवाल ने दीप प्रावलित कर किया। इस अवसर पर मीठालाल गौड़, ओंकार पालीवाल, पृथ्वीराज जाट, जगदीश सेन, मोहन धोबी, शिवसेना के जिला प्रमुख हेमंत गुर्जर, जगदीश कीर, बाबूलाल खारोल एवं कई ग्रामवासी मौजूद थे। इसके बाद पौधरोपण भी किया गया। यह रामरसोड़ा आगामी जलझूलनी एकादशी तक संचालित रहेगा।

महिला को सांप ने काटा

राजसमन्द। समीपवर्ती मोही गांव में सोमवार रात्रि को छत पर सोई महिला को सांप ने काट खाया लेकिन परिजनों की सजगता से उसकी जान बचा ली गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोही की रेगर बस्ती में रहने वाला अशोक कुमार रेगर एवं उनकी पत्नी बदामीदेवी (26) रात्रि को अपने घर की छत पर सो रहे थे। इस दौरान एक सांप ने बदामीदेवी को काट खाया। इस पर बदामदेवी अचानक चिल्लाई और पति को इसकी जानकारी दी जिस पर आनन फानन में महिला को राजसमन्द के आर.के. राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां तत्काल उपचार मिलने से उसकी जान बच गई।

शहर में यातायात अव्यवस्था से आमजन परेशान

राजसमन्द। शहर में यातायात की अव्यवस्था के कारण लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती है।
शहर में सर्वत्र यातायात की अव्यवस्था देखने को मिलती है। बस स्टेण्ड का परिसर जरुरत के मुकाबले काफी अधिक संकड़ा होने से यहां रोड़वेज व निजी यात्री बसों के खड़ी रहने के बाद जगह ही खाली नहीं बचती जिससे वाहन लेकर यहां आने वाले लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। बस स्टेण्ड परिसर व आसपास बेतरतीब खड़े रहने वाले ऑटोरिक्शा के कारण प्राय: यातायात व्यवस्था चरमराई रहती है। बस स्टेण्ड से सवारियां पर्याप्त नहीं मिलने से राजनगर की ओर जाने वाले ऑटो राठासेण माता मंदिर के सामने से लेकर नामदेव मंदिर व इससे आगे तक काफी देर तक सवारियां बिठाने के चक्कर में खड़े रहते है जिससे यहां आने जाने वाली बसों तथा अन्य वाहनों को निकलने में परेशानी होती है हालाकि यहां यातायात पुलिस तैनात रहती है तथा यातायातकर्मी इन ऑटोरिक्शों को वहां ठहरने से रोकते है लेकिन हर समय यह सम्भव नहीं हो पाता है। यही कारण है कि इस स्थान पर अक्सर यातायात जाम रहता है।
इधर राजनगर जाने वाले ऑटोरिक्शा के चालक चौपाटी से बस स्टेण्ड के बीच सवारियों के इंतजार में मुख्य मार्ग पर मनमर्जी से जहां चाहे वहां ऑटो खड़े कर देते है और काफी देर तक खड़े रहते है वहीं चौपाटी से मुखर्जी चौराहा की ओर जाने वाले ऑटो भी मुख्य मार्ग पर खड़े रखते है जिससे यातायात में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यही स्थिति जे.के. मोड़ व अन्य स्थानों पर भी बनी रहती है। शहर के व्यस्ततम स्थानों पर यातायात की इस अव्यवस्था के चलते यहां आने जाने वाले वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

मानसून निष्क्रिय होने से लोग चिंतित

राजसमन्द। मानसून निष्क्रिय होने से आमजन की चिंता काफी बढ़ गई है।
पिछले हफ्ते दो-तीन दिन मध्यम दर्जे की और रुक-रुक कर ही सही लेकिन बारिश होते रहने से लोगों में इस बार अच्छी बारिश होने की उम्मीद थी लेकिन अब तीन दिन से रोजाना मौसम बनने के बाद भी बरसात नहीं होने से उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। वर्षा नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्र में लोगों की चिंता दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे है लेकिन आसार बनने के बाद भी बारिश नहीं होने से उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है। बीते 24 घंटों के दौरान जिले में कहीं भी बारिश नहीं हुई

Monday, July 27, 2009

देवथडी में अखण्ड रामायण पाठ का समापन

राजसमन्द। समीपस्थ गांव देवथडी में चल रहे रामायड पाठ वाचन का सोमवार को भव्य कलश यात्रा एवं वरूण यज्ञ, रूद्राभिषेक के साथ समामन हुआ। इस अवसरपर लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में स्थित हनुमानजी की मूर्ति को विशेष श्रंगार धराया गया। प्रताप चौराहा से 151 कलश से साित कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्गो से निकाली गई। पंडित आचार्य अर्जुन कृष्ण पालीवाल ने बताया कि कलश यात्रा के बाद वरूण यज्ञ हुआ। उन्होने बताया कि रात्रि को जागरण एवं भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायकाें द्वारा भजनाें की प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर प्रेमशंकर बागोरा, तुलसीराम, भंवरलाल, सुन्दरचा सरपंच लक्ष्मी देवी बागोरा सहित गावं के लोग मौजूद थे।

मार्बल टे्रडर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी का विस्तार

राजसमन्द। मार्बल ट्रेडर्स एसोसिएशन राजसमन्द के नव निर्वाचित अध्यक्ष गोविन्द सनाढय ने सोमवार को कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नाथद्वारा रोड से मार्बल व्यवसायी घनश्याम पालीवाल को उपाध्यक्ष सहित दीपक कांकरिया, गौतम कर्णावट, हेमन्त पालीवाल, संदीप बंडी, कमलेश कच्छारा को सदस्य मनोनित किया।

भिक्षु बोधि स्थल में पदभार ग्रहण समारोह

राजसमन्द। भिक्षु बोधि स्थल की नवीन कार्यकारिणी का पदभार ग्रहण सोमवार को मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य में समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुनि सुरेश कुमार ने कहा कि जब समाज को पदाधिकारियाें की सूरत में काबिल लोग मिलते है तब समाज के लिए विकास के नए रास्ते अपने आप बन जाते हैं। इस अवसर पर मुनि सम्बोध कुमार ने भी विचार व्यक्त किए। समारोह का शुभारंभ कन्या मंडल के भिक्षु अष्टकम मंगलाचरण से हुआ। समारोह में मेवाड कॉन्फ्रेंस मंत्री महेन्द्र कोठारी, कांकरोली तेयुप सभा अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चोरडिया, धोइन्दा तेरापंथ सभा अध्यक्ष भैरूलाल लोढा, राजनगर तेयुप अध्यक्ष अनिल दुग्गड, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष लाड मेहता, पुष्पा कर्णावट ने नव गठित कार्यकारिणी के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की। मंच संचालन मंत्री मांगीलाल मादरेचा ने किया।

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा निकाली

राजसमन्द। महावीनगर विकास समिति की ओर से सोमवार को राज राजेश्वर महादेव मंदिर 100 फिट रोड पर श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन प्रात: नौ बजे कलश यात्रा निकाली गई। जो कि शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई कथा स्थल पहुंची। कार्यक्रम में पवन महाराज ने कहा कि भागवत कथा का का लेखन व्यास महाराज के द्वारा गणेश लेखनी द्वारा किया गया तथा विद्वानो के द्वारा इस ग्रन्थ से चार अक्षर निकाले जिनसे भगवत बना। जिसका अर्थ है भ से भक्ति, ग से ज्ञान, व से वैराग्य तथा त से तरण इन शब्दों से मिलकर इस ग्रन्थ का नाम भागवत रखा गया। कथा के मध्य ब्रज धाम से आए हुए बृज मण्डली के द्वारा संगीतकार आरगन मास्टर सूरज नागर तथा तबला वादक गोपाल शर्मा तथा मजीरा मास्टर करण के द्वारा संगीत प्रस्तुत किया गया।

कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग

राजसमन्द। सीपस्थ गांव पाण्डोलाई मोही में आवार कुत्ते आए दिन पशुआें को अपना शिकार बना रहे हैं। पशु पालक पशुआें को घर से बाहर निकालने में कतरा रहे हैं।
गुर्जर युवा मंडल के नन्दू गुर्जर ने बताया कि नगरपालिका कर्मचारी शहर के आवारा कुत्ते गांव के मुहाने पर छोड जाते है जिससे आवारा कुत्ते भेड-बकरियाें को अपना शिकार बना रहे हैं। उन्होने बताया कि भेडपालक कालूराम गुर्जर रेवड पर कुत्ताें ने हमला कर चार भेडाें को मार डाला व पांच को घायल कर दिया जिनका आज भी उपचार जारी है। पीपली आचार्यान, सोणियाना, अमलोई, मोही, प्रतापपुरा आदि गांवों के पशुपालक कुत्तों के आतंक से परेशान है। पशुपालको ने कुत्तों से निजात दिलाने की मांग की है।

केलवा में भगवान भोलेनाथ का नाव महोत्सव

राजसमन्द। समीपस्थ गांव केलवा के मार्बल खनन क्षेत्र बालाजी धाम उमराया में भगवान भोलेनाथ का नाव महाउत्सव मनाया। इस अवसर पर भगवान भोलेनाथ नन्दकेश्वर छटा में बिराजे। भगवान के लिए 21 फिट लम्बी 11 फिट चौडी विशेष नाव बनाई गई। नाव के रंगो से सजाकर उसमें पानी भर कमल, गुलाब के फूलों के साथ भगवान एक और विशेष नाव में बिराजित थे। भोलेनाथ के बारह योतिलिंग पंडित अर्जुनलाल पालीवाल एवं अम्बालाल पालीवाल, महेन्द्र कुमार द्वारा सह पत्नी अभिषेक किया गया। अच्छी वर्षा एवं क्षेत्र की खुशहाली की कामना की गई। बाला धाम उमराया को रंग बिरंगी फरियाें से सजाया गया। इस अवसर पर पंडित नानालाल, दिलीप पालीवाल एण्ड पार्टी तासोल द्वारा हरिओम नम: शिवाय .. बम बोल शंकरलाज मेरी राख जीयो आदि भजनाें की प्रस्तुतियां दी गई। इस नाव उत्सव में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रामपाल शर्मा, थानाधिकारी राजसमन्द निरंजन प्रसाद आल्हा, बाबूलाल कोठारी, सागर मल कावडिया, अक्षय कुमार सोनी, मदनलाल नानेचा, अशोक जैन, दिलीप सिंह, भोजराजसिंह, अनिल कोठारी, राजू मेवाडा, सुभाष कोठारी, लवेश मादरेचा, प्रकाश चपलोत सहित बडी संख्या में श्रध्दाल उपस्थित थे।

आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में

राजसमन्द। आमेट थाना क्षेत्र के लावा सरदारगढ़ में मोबाईल चोरी के मामले में दोनों आरोपियों को न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
पुलिस रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर आरोपियों कानजी का खेड़ा निवासी प्रहलाद सिंह व किशनसिंह को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश हुआ। इन आरोपियों से चोरी का काफी माल बरामद कर लिया गया है।

युवक ने फांसी लगाई

राजसमन्द। जिले के आमेट कस्बे में रविवार रात एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।
आमेट थाना पुलिस ने बताया कि आमेट निवासी रामसिंह पंवार का पुत्र माधुसिंह (28) रात करीब नौ बजे खाना खाकर अपने कमरे में गया और कपड़े से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। कुछ ही देर बाद जब उसका छोटा भाई कमरे में गया तो घटना का पता चला और परिवारजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

वृध्दा की कुए में गिरने से मृत्यु

राजसमन्द। समीपवर्ती मुण्डोल गांव में एक वृध्दा की कुए में गिरने से मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार लीलादेवी (75) पत्नी ताराचंद जोशी पैर फिसलने से कुए में गिर गई जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
टेम्पो चोरी
राजसमन्द। शहर के जलचक्की क्षेत्र से एक टेम्पो चोरी हो गया। यासीन खां ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गेराज के बाहर खड़ा टेम्पो अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया।

अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मृत्यु

राजसमन्द। मोरचणा में रविवार रात अज्ञात वाहन के नीचे कुचलने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
रात करीब साढ़े दस बजे मोरचणा बस स्टेण्ड के पास सड़क पर किसी व्यक्ति की लाश पड़ी होने की सूचना मिलने पर राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को उठाया। मौके पर पाया कि अज्ञात वाहन के पहिए के नीचे कुचलने से इस व्यक्ति की मृत्यु हुई। बाद में उसकी जेब में मिले टेलीफोन नम्बर पर पता करने पर शव की शिनाख्त मकराना थानान्तर्गत बोरावड़ निवासी प्रेमचंद पुत्र पुसाराम खटीक के रूप में हुई। पुलिस ने सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

धूमधाम से मनाई जाएगी दधीचि जयन्ती

राजसमन्द। दाधीच समाज राजसमन्द की कार्यकारिणी की रविवार को हुई बैठक में आगामी 27 अगस्त को महर्षि दधीचि जयन्ती धूमधाम से मनाने का निर्णय किया गया।
समाज अध्यक्ष रमेशचन्द्र दाधीच के सान्निध्य में हुई बैठक में आयोजन को लेकर विचार-विमर्श के बाद विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। संस्था के प्रचार-प्रसार मंत्री कुशलेन्द्र दाधीच ने बताया कि जयन्ती के अवसर पर नगर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा सुबह प्रभु द्वारकाधीश मंदिर से रवाना होगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए स्टेशन रोड़ पर अभिनंदन वाटिका पहुंचेगी। वहां महर्षि दधीचि की पूजा-अर्चना के बाद दोपहर में समाज की खेलकूद व साहित्यिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। मुख्य समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर तीन बजे आयोजित होगा। बैठक में सुरेशचन्द्र जोशी, सतीश व्यास, गिरिराज शर्मा, शांतिलाल जोशी, वैद्य महेशचन्द्र दाधीच, प्रकाशचन्द्र जोशी, कैलाश आचार्य, बसंत दाधीच आदि मौजूद थे।

नहीं मिल रही है रोगियों को सुविधाएं

राजसमन्द। । जिला मुख्यालय के आर.के. राजकीय चिकित्सालय में आने वाले रोगियों व उनके परिजनों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पाने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
शहर से एक तरफ एवं दूर होने के कारण लोगों को अस्पताल आने जाने के लिए परिवहन की समुचित सुविधा नहीं मिल पाती है। कांकरोली से ऑटोरिक्शा चलते तो है लेकिन वे महज गिनती के होने से लोगों को आवाजाही के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है। शाम छह बजे बाद तो परेशानी और बढ़ जाती है। शाम को ऑटोरिक्शा मिलना राम भरोसे रहता है। जिले के दूर-दराज के देहात क्षेत्रों से आने वाले रोगियों व परिजनों के लिए यह समस्या और भी यादा रहती है और यही कारण है कि वे राजसमन्द के अस्पताल में आने से कतराते है एवं यहां की बजाय अन्यत्र और यहां तक कि उदयपुर जाने से भी गुरेज नहीं करते।
यहां किसी भी बैंक की एटीएम सुविधा नहीं होने से अस्पताल में भर्ती रोगियों के परिजनों को पैसे की एकाएक जरुरत पड़ने पर एटीएम के लिए तीन-चार किलोमीटर दूर जाना पड़ता है जिससे उन्हें काफी दिक्कतें होती है। चिकित्सालय व इसके आसपास के क्षेत्र में मोबाईल नेटवर्क सेवा भी नाम मात्र की रहने से काफी परेशानी रहती है। भारत संचार निगम का नेटवर्क कवरेज तो अक्सर गायब ही रहता है और अन्य निजी कम्पनियों की हालत भी पतली ही रहती है।
इधर अस्पताल प्रशासन की अनदेखी के चलते परिसर में निर्मित उद्यान के इर्दगिर्द झाड़ियों की भरमार हो रही है और इसका फायदा उठाते हुए लोग इस उद्यान की चहारदिवारी के पास ही शौच के लिए चले जाते है जिससे अस्पताल में प्रदूषण फैलता रहता है।

अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी

राजसमन्द। उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच स्थापना की अपनी मांग को लेकर राजसमन्द के अधिवक्ताओं की हड़ताल सोमवार को 19वें दिन भी जारी रही।
अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यो का पूर्णतया बहिष्कार करते हुए न्यायालयों में उपस्थिति नहीं दी और बार भवन के बाहर धरने पर बैठे रहे। इस मौके पर राजसमन्द बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यशवंत शर्मा, संघर्ष समिति के संयोजक रामचन्द्र देवपुरा, राकेश पालीवाल, महेन्द्र सनाढय, लक्ष्मणसिंह देवड़ा, पूनमचंद कावड़िया, विक्रम कुमावत, भोपालसिंह, रामलाल जाट, अशोक पालीवाल, चांदमल सोनी, गोपाल आचार्य, गिरीश पुरोहित, रमेश पालीवाल, कैलाश बोल्या, राजेश पालीवाल सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे।
इधर राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रदेश उपाध्यक्ष छोटूलाल गुर्जर, जिलाध्यक्ष उमेश खण्डेलवाल, संगठन मंत्री हेमंत पारीख एवं हरीश चरनाल, वाहिद नूर खां, महिला उपाध्यक्ष पदमा शर्मा सहित संघ के अन्य पदाधिकारियोें ने उपस्थित होकर आंदोलन को अपना समर्थन व्यक्त किया और धरने पर बैठे। समाजसेवी कन्हैयालाल शिशोदिया ने भी धरने पर बैठकर मांग का समर्थन किया। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस अध्यक्ष भगवान प्रकाश वाल्मीकी ने आंदोलन को समर्थन व्यक्त करते हुए संगठन कार्यकर्ताओं के मंगलवार को धरने पर बैठने की घोषणा की।

रामेश्वर महादेव में नाव मनोरथ का आयोजन

ÚUæÁâ׋ÎÐ शहर के समीप रामेश्वर महादेव में नाव मनोरथ के तहत सुन्दर कुण्ड निर्मित कर उसमें जलपूरित करने के बाद भगवान भोलेनाथ को नाव में विराजित कर विहार कराया गया। इस दौरान प्रभु श्रीनाथजी को श्रावणी झूले में झुलाया गया। भक्तों ने भगवान शिव व श्रीनाथजी को क्रमश: नाव विहार एवं झुला झुलाकर दर्शनों का लाभ लिया। दोपहर दो बजे हुए मनोरथ के समय से लेकर शाम तक भक्तों का आना जाना लगा रहा। रामेश्वर महादेव विकास समिति के अध्यक्ष जगदीशचन्द्र लड्ढ़ा ने बताया कि नाव मनोरथ के इस आयोजन के सौजन्य विकास समिति कोषाध्यक्ष दिलीप कोठारी थे तथा मंदिर पुजारी दुर्गाप्रसाद के मार्गदर्शन में झांकी सजाई गई। नाव मनोरथ की झांकी पण्डित श्याम लाल सुखवाल ने सजाई। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में महिलाओं व बच्चों के लिए विशेष झूलों की व्यवस्था की गई वहीं सशुल्क चटपटे व्यजंन भी उपलब्ध कराए गए। इधर पुरानी कलेक्ट्री परिसर स्थित विश्वम्भर महादेव में बाबा अमरनाथ की झांकी सजाई गई। इस अवसर पर ट्रस्ट मण्डल अध्यक्ष डूंगरसिंह कर्णावट, मंत्री रामसहाय विजयवर्गीय आदि मौजूद रहे।

Saturday, July 25, 2009

हादसे में दो युवकों की मौत, एक घायल

राजसमन्द। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर नाथद्वारा में नाथुवास चौराहे के पास शुक्रवार को विडियोकोच बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई जबकि एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसका उदयपुर में इलाज चल रहा है।
नाथद्वारा थाने के सहायक उप निरीक्षक हजारीलाल ने बताया कि उदयपुर रोड़ पर बिनानी राजकीय महाविद्यालय के पास चल रहे भवन निर्माण पर झालावाड़ जिले के रायपुर थानान्तर्गत सेमली कल्याण गांव के कई लोग काम करते है। इनमें से वीरम पुत्र कानाजी मेघवाल (40), तूफानसिंह पुत्र दूल्हेसिंह राजपूत (20) एवं भवानीसिंह पुत्र रामसिंह (20) तीनों शुक्रवार सुबह करीब पौने नौ बजे कोई सामान लाने के लिए मोटरसाइकिल पर नाथद्वारा आ रहे थे। इस दौरान नाथुवास चौराहा व पुलिया के बीच आते समय सामने से आई विडियोकोच बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर काफी तेज थी जिससे वीरम की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि तूफान सिंह व भवानी सिंह दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल नाथद्वारा अस्पताल लाया गया जहां तूफानसिंह ने भी कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया। इसके बाद हालत गम्भीर होना देखते हुए भवानी सिंह को भी प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया। इनके साथी रामेश्वर लाल शर्मा ने इस सम्बन्ध में पुलिस में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बस को जब्त कर लिया है। बताया गया कि रामेश्वर भी अपने एक साथी हिम्मतसिंह के साथ दूसरी मोटरसाइकिल पर नाथद्वारा आ रहा था तथा वह वीरमसिंह की मोटरसाइकिल के ठीक पीछे ही चल रहा था।

बदहाल है शहर की सड़कें

राजसमन्द। शहर के अधिकांश क्षेत्रों में इन दिनों सड़कों की हालत खस्ता होने से लोगों की आवाजाही दुष्कर हो रही है लेकिन न नगरपालिका और न ही प्रशासन लोगों को इस परेशानी से निजात दिलाने की जहमत उठा रहा है।
वर्षाकाल में सड़कों की इस स्थिति के बारे में जब भी सरकारी तंत्र का ध्यान आकृष्ट किया जाता है तो वह प्राय: बारिश के कारण सड़कों की टूट-फूट होने की दलील देकर अपना पल्ला झाड़ लेता है हालाकि भारी वर्षा से सड़कें क्षतिग्रस्त होना स्वाभाविक है लेकिन इस वर्षाकाल को लेकर तो यह बात शायद ही किसी के गले उतरे कि बरसात से सड़कें क्षतिग्रस्त हुई। कारण, बीते एक-डेढ़ माह में तो इतनी तेज बारिश हुई ही नहीं है। दरअसल शहर के विभिन्न भागों में मुख्य मार्गो के साथ ही रिहायशी क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर सड़कें पिछले कई महीनों से बदहाल है।
शहर का सबसे अहम माना जाने वाला और कांकरोली व राजनगर को जोड़ने वाला प्रमुख वैकल्पिक मार्ग 100 फिट रोड़ भी वर्तमान में दुर्दशा का शिकार है। अक्सर लोग कांकरोली-राजनगर के पुराने व्यस्ततम व संकड़े मार्ग पर जाने की बजाय 100 फिट रोड़ से जाना बेहतर मानते है और वे इसका उपयोग भी करने लगे लेकिन इस मार्ग की मौजूदा हालत को देखते हुए वे पुन: पुराने रास्ते ही जा रहे है। सड़क पर जगह जगह खड्डे बन गए है तथा पूरा रास्ता खराब हो गया है। शहर का दूसरा मुख्य मार्ग 50 फिट रोड़ भी इससे अछूता नहीं है। यही नहीं पीर बावजी से लेकर जलचक्की, बस स्टेण्ड तक के सड़क की दशा भी खराब है। साफ है मुख्य मार्गो की ऐसी हालत है तो गली कूंचों व अन्य जगहों पर स्थिति कैसी होगी।

आंगनवाडी में पौधारोपण

राजसमन्द। हरित राजस्थान कार्यम के अंतर्गत गुरुवार को उप निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं राजसमंद श्रीमती शीला चौधरी के तत्वावधान में बाल विकास परियोजना खमनोर की आंगनवाडी में पौधारोपण किया गया। सूचना के अनुसार श्रीमती शीला चौधरी ने ग्राम पंचायत सालोर के आंगनवाडी केन्द्र सालोर व बारोलिया का खेडा में विभाग के रणजीत सिंह भाटी के सौजन्य से 30 पौधे लगाए। पौधों की सुरक्षा का दायित्व आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती मोती परमार एवं श्रीमती मंजू गौड को सौंपा गया। इस अवसर पर बाल विकास विभाग के रणजीत सिंह भाटी, घन6याम पण्डया, श्रीमती राजकुमारी ने भी पौधरोपण किया। भाटी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर आंगनवाडी केन्द्रों पर पौधारोपण किया जाएगा।

नवजात शिशु का शव मिला

राजसमन्द। जिले के भीम कस्बे में नेडी राड पर पुलिया के समीप एक नवजात बालिका शिशु का शव मिला।
पुलिस ने बताया कि दोपहर तीन बजे पुलिस को सूचना मिली कि नवजात कन्या का शव पडा है जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करा जमीन में दफनाया। पुलिस ने पहचान छिपाने वाली अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

चौबिसिया द्वारा तप अनुमोदना

राजसमन्द। जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मंडल की ओर से श्रीमती सुखी बाई मेहता के 14 की तपस्या के उपलब्ध में तप अनुमोदना का अभिनन्दन संस्था की बहिनाें द्वारा आठम को मौन पचरंगी, सामायिक पचरंगी व द्रव्य पचरंगी द्वारा मुनि सुरेश कुमार को तप की भेंट समर्पित की। संस्था सहमंत्री ललिता चपलोत ने बताया कि महिला मंडल की ओर से चौबिसियों द्वारा तपस्वी के घर अनुमोदना की एवं तपोभिनन्दन की प्रक्रिया में संस्था अध्यक्षा श्रीमती लाड मेहता व विशेष आमंत्रित सदस्या श्रीमती विमला चपलोत ने तपस्वी श्रीमती सुखी देवी मेहता का साहित्य द्वारा सम्मान किया।

श्रावक के बारह व्रत विषय पर विशिष्ट कार्यक्रम आज

राजसमन्द। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशानुसार तेरापंथ युवक परिषद कांकरोली की ओर से शनिवार 25 जुलाई को शाम सवा आठ बजे नया बाजार कांकरोली स्थित तेरापंथ भवन में साध्वी सोमलता के सान्निध्य में श्रावक के बारह व्रत विषय पर विशिष्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। तेयुप मीडिया प्रभारी विकास बाबेल ने बताया कि कार्यक्रम में साध्वी बारह व्रत के सन्दर्भ में विशिष्ट जानकारी प्रदान करेंगी व केन्द्र द्वारा बारह व्रत की वीडियो सीडी प्रदर्शित की जाएगी। उन्होने बताया कि तेयुप कांकरोली का वार्षिक वन भ्रमण कार्यक्रम सोमवार 27 जुलाई को नान्देश्वर महादेव उदयपुर में आयोजित किया जाएगा।

दधीचि संस्थान की नवीन कार्यकारिणी घोषित

राजसमन्द। महर्षि दधीचि सेवा संस्थान कांकरोली के नव निर्वाचित अध्यक्ष रमेशचन्द्र दाधीच ने गुरूवार शाम को विनायक वाटिका में आयोजित बैठक में नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें उपाध्यक्ष सुरेशचन्द्र जोशी, सचिव सतीश व्यास, सहसचिव गिरीराज शर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक आचार्य, संगठन मंत्री कमलेश त्रिपाठी, प्रचार प्रसार मंत्री के पद पर कुशलेन्द्र दाधीच को मनोनित किया। बैठक में आगामी 27 अगस्त को महर्षि दधीचि जयन्ती धूमधाम से समारोहपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया तथा दाधीच युवा प्रकोष्ठ के गठन की जिम्मेदारी अनिल दाधीच व बसन्त दाधीच को सौंपी गई।

देवथडी स्कूल में वृक्षारोपण

राजसमन्द। समीपस्थ गांव देवथडी के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को वृक्षारोपण किया गया। प्रधानाध्यापक देवकृष्ण गाडरी ने बताया कि स्थानीय गांव के भगवान कुमावत ने 50 नीम के पौधे विद्यालय को उपलब्ध करवाए तथा 13 हजार रुपए की लागत से 50 ट्री गार्ड विद्यालय को सुपुर्द किए। ईको क्लब प्रभारी निर्मल कुमार ने प्रधानाध्यापक, कक्षा छह से दस तक के बच्चाें तथा गणमान्य नागरिकों के साथ वृक्षारोपण किया।

आलोक किड्स प्लानेट में ग्रीन डे मनाया

राजसमन्द। आलोक उच्च माध्यमिक विद्यालय राजसमन्द में आलोक किड्स प्लानेट के अन्तर्गत शुक्रवार को ग्रीन डे उत्साहपूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशासक मनोज कुमावत एवं प्राचार्य सुनील त्रिपाठी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रावलित कर किया। नन्हे मुन्ने बच्चाें ने इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पेड पौधाें, फलाें, सब्जियाें से सुसाित विचित्र वेशभूषा पहनकर हरियाली का महत्व स्पष्ट किया। नर्सरी, केजी व प्रेप के बच्चाें ने कविताएं प्रस्तुत की तथा हरे पेडाें पर एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई जिसमें हरियाली के प्रति मनुष्य का प्रेमभाव प्रकट किया गया। प्राचार्य सुनील त्रिपाठी ने बच्चों को हरियाली व हमारा जीवन विषय पर जानकारी दी।

शारीरिक शिक्षक वाक्पीठ संगोष्ठी 28-30 जुलाई तक

राजसमन्द। जिले की समस्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयाें में कार्यरत शारीरिक शिक्षको की त्रिदिवसीय वाक्पीठ 28 से 30 जुलाई तक राउमावि चारभुजा में आयोजित की जाएगी। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संयोजक एवं राउमावि कांकरोली प्रधानाचार्य नवनीत कुमार पालीवाल ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जगदीशचन्द्र खण्डेलवाल एवं उप जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मंजुला शुक्ला के निर्देशानुसार वाक्पीठ में जिले के समस्त मावि एवं उमावि राजकीय व निजी (छात्र-छात्रा) विद्यालय के शारीरिक शिक्षक भाग लेंगे।

विधायक किरण ने विधानसभा में उठाए कई सवाल

राजसमन्द। भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजसमन्द विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी ने विधानसभा सत्र के दौरान विकास एवं जनहित के कई सवाल उठाए एवं राय सरकार के समक्ष इस सम्बन्ध में मांग रखी।
प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि विधानसभा सत्र में विधायक किरण ने पंचायत राज को सुदृढ करने की आवश्यकता पर बल देते हुए पंचायत राज में होने वाली ऑडिट में सरपंच को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई करने तथा सचिव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने संबंधी प्रश्न रखा। विधायक ने पूर्व में चल रही जनकल्याणकारी योजना के सम्बन्ध में प्रश्न करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए भामाशाह योजना जिससे राय की 75 महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हो रही थी, गुरू गोवलकर योजना जिसमें 30 प्रतिशत पब्लिक का अंशदान एवं 70 प्रतिशत सरकार का अंशदान होता था जिससे विकास कार्य करवाए जाते थे। उन्होने आरोप लगाया कि सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को सरकार ने बन्द कर दिया, सिर्फ इसलिए कि यह योजनाएं पूर्ववती भाजपा सरकार ने लागू की एवं इन योजनाआें का नामकरण महापुरूषाें के नाम था। उन्होने कहा जबकि आज कांग्रेस शासन में हर जगह राजीव गांधी के नाम से नामकरण किये जा रहे हैंँ। विधायक ने इन सभी जनकल्याणकारी योजनाआें को सुचारू रूप से चलाने की मांग रखी। विधायक किरण ने दल बदल कानून पर सुझाव देते हुए कहा कि पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य पार्टी चिन्ह पर चुनाव लडते है और जीतने के बाद खरीद फरोख्त होती है और वह भ्रष्टाचार को जन्म देती हे। उन्होने कहा कि भ्रष्टाचार पर काबू पाने के लिए दल बदल कानून पंचायत राज में भी लागू होना चाहिए। विधायक ने मांग की कि ग्राम पंचायत के अन्दर खराब हैण्डपम्प ठीक करवाने के लिए पीएचईडी विभाग को ही कार्यकारी ऐजेन्सी बनाया जाए ताकि खराब हैण्ड पम्प के लिए स्पेयर पाट्र्स समय पर मिले।
विधायक ने नरेगा में काम करने योग्य परिवार के प्रत्येक सदस्य को रोजगार मिले एवं कार्य दिवस 100 दिन से बढाकर 150 दिन किए जाने की मांग रखी।

विद्यार्थिया को गणवेश एवं शिक्षण सामग्री वितरित

राजसमन्द। ओझा स्मृति संस्थान की ओर से शुक्रवार को राउप्रवि पीपली आचार्यान में 18 जरूरतमंद विद्यार्थियो को गणवेश तथा 100 को शिक्षण सामग्री नि:शुल्क वितरित की गई।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक कुशलेन्द्र दाधीच ने संस्थात्मक परिचय दिया तथा शिक्षा के विकास में जनसहभागिता को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच महेश आचार्य थे एवं विशिष्ट अतिथि राउमा विद्यालय के प्राचार्य राधेश्याम लाहोटी थे। अध्यक्षता सेवानिवृत विकास अधिकारी माधवलाल आचार्य ने की। इस अवसर पर नोडल अधिकारी उदयलाल पूर्बिया, विद्यालय परिवार के अम्बालाल पूर्बिया, पंकज आचार्य, औंकारलाल पूर्बिया, श्रीमती कैलाश आचार्य, सीता शर्मा व श्रीमती गिरीराज किशोरी उपस्थित थे।

Thursday, July 23, 2009

लडाई-झगडा करते तीन गिरफ्तार

राजसमन्द। जिले की दिवेर थाना पुलिस ने झडसा गांव में लडाई-झगडा कर रहे तीन व्यक्तियाें को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि झडसा निवासी शेरसिंह, रोशनसिंह तथा उदयसिंह आपस में लडाई-झगडा कर एक दूसरे को मारने-मरने पर आमादा थें जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया।

भिक्षु बोधि स्थल की कार्यकारिणी घोषित

राजसमन्द। भिक्षु बोधि स्थल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गणपत धर्मावत ने सत्र 09-11 के लिए गुरूवार को मुनि सुरेश कुमार हरनावां के सान्निध्य में कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर रमेश चपलोत, उपाध्यक्ष भंवरलाल कोठारी, हर्षलाल नवलखा, मंत्री मांगीलाल मादरेचा, संयुक्त मंत्री श्रीमती मंजू बडोला, अर्थ मंत्री मीठालाल मादरेचा, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीलाल परमार, संसाधन विकास मंत्री ख्याली लाल मादरेचा, जल विद्युत माईक व्यवस्था मंत्री अनिल बडोला, स्वागत सत्कार मंत्री पूरणमल सामर, सहमंत्री विजेन्द्र मादरेचा, प्रचार प्रसार मंत्री राजकुमार दक, पुस्तकालय मंत्री मदनलाल मादरेचा, परीक्षा एवं ज्ञानाशाला प्रभारी मंजू दक तथा अंकेक्षण पद के लिए सागरमल को मनोनित किया। इसके साथ ही पांच प्रभारी सहित संरक्षक मंडल, विशेष आमंत्रित, पदेन सदस्यएवं कार्यकारिणी सदस्यों का विस्तार किया। नव गठित कार्यकारिणी को 27 जुलाई को प्रात: सवा नौ बजे मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य में भिक्षु बोधि स्थल में पदग्रहण कराया जाएगा।
तपोभिनंदन समारोह : भिक्षु बोधि स्थल राजनगर में मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य में श्रीमती सुखी देवी पत्नी मोहनलाल मेहता के 14 की तपस्या के उपलक्ष में तपोभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। समारोक को सम्बोधित करते हुए मुनि सुरेश कुमार ने कहा कि महज भूख को झेलना ही तपस्या नहीं हे सही मायने में तपस्या वहीं है जो भीतर पल रहे कषायाें को तार-तार कर दे। उन्होने कहा कि तपस्या से शरीर निखर कर सोने की तरह चमक उठता है।
इस अवसर पर मुनि सम्बोध कुमार ने भी विचार व्यक्त किए। तपस्वीनी सुखी मेहता का गोविंदलाल जेन ने अठाई की तपस्या के संकल्प से साहित्य भेंट कर अभिनंदन किया तो भिक्षु बोधि स्थल अध्यक्ष गणपत धर्मावत, पूर्व मंत्री रमेश चपलोत व श्रीमती अर्पिता मेहता ने विचार व्यक्त कर मंगल भावनाएं व्यक्त की।

उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर आन्दोलन जारी

राजसमन्द। उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर बार एसोसिएशन राजसमन्द ने बार भवन में जनसभा जनसभा आयोजित की। जनसभा की अध्यक्षता कांग्रेस नेता हरिसिंह राठौड ने की, मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अशोक रांका थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, संघर्ष समिति के संभागीय अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, बार अध्यक्ष यशवन्त कुमार शर्मा उपस्थित थे।
आन्दोलन का लोक अधिकार मंच के नरेन्द्र सिंह, फतहलाल अनोखा, लोक चेतना मंच के प्रजित तिवारी, उपभोक्ता मार्ग दर्शन सोसायटी के दीपक पालीवाल, अक्षय पालीवाल, रेडक्रॉस सोसायटी के राजकुमार दक आदि ने समर्थन व्यक्त किया। सभा को सम्बोधित करते हुए हरिसिंह राठौड ने कहा कि इस पुनित कार्य के लिए कुछ भी करना पडे हम करने के लिए तैयार है, यह मेवाड के गौरव की बात हे। लोगो को सस्ता एवं सुलभ न्याय मिले इसके लिए उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग एक जायज मांग है। पालिकाध्यक्ष अशोक रांका ने कहा कि नगरपालिका इस आन्दोलन के लिए पुरा समर्थन करती है। संघर्ष समिति के संभागीय अध्यक्ष दवे ने आन्दोलन की रणनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें धैर्य रखना होगा सफलता अवश्य मिलेगी।
सभा को पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, फतहलाल अनोखा, दिनेश श्रीमाली, अधिवक्ता डूंगरसिंह कर्णावट, अतुल पालीवाल, विश्वमित्र कर्णावट, बालकृष्ण खत्री, बार अध्यक्ष यशवन्त शर्मा, रामचन्द्र देवपुरा आदि ने भी सम्बोधित किया।

तेरापंथ सभा कांकरोली का वार्षिक अधिवेशन

राजसमन्द। । जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा कांकरोली का वार्षिक अधिवेशन गुरूवार को कांकरोली स्थित अमृत प्रवचन हॉल में आयोजित हुआ। अधिवेशन में अगले दो वर्षों के लिए निर्वाचन अधिकारी बसंतीलाल सरूपरिया ने चन्द्रप्रकाश चोरडिया को अध्यक्ष मनोनित किया। बैठक की कार्रवाई नमस्कार मंत्र के साथ प्रारंभ हुई। बैठक की अध्यक्षता महेन्द्र कोठारी ने की। बैठक में गत प्रोसेडिंग का वाचन मंत्री विनोद बडाला ने किया। जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। कोषाध्यक्ष रतन बापना ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। सभाध्यक्ष महेन्द्र कोठारी ने आगन्तुक अतिथियों का आभार ज्ञापित करते हुए कार्यकारिणी भंग करने की घोषणा की, तत्पश्चात निर्वाचन अधिकारी सरूपरिया ने चोरडिया को अध्यक्ष घोषित किया ।

भाविप की बैठक 26 को

राजसमन्द। भारत विकास परिषद राजस्थान प्रांत की द्वितीय प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार 26 जुलाई को प्रात: साढे नौ बजे जलचक्की कांकरोली स्थित वृन्दावन वाटिका में आयोजित की जाएगी।
भाविप के प्रान्तीय मीडिया प्रभारी कुशलेन्द्र दाधीच ने बताया कि बैठक में किशनगढ, भीलवाडा, ब्यावर, बिजयनगर, गुलाबपुरा, शाहपुरा, केकडी, गंगापुर, राजसमन्द शाखा से प्रांतीय पदाधिकारी भाग लेंगे। बैठक में वर्ष 09-10 के प्रस्तावित राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय कार्यक्रमों की तिथियाें पर चर्चा की जाएगी। तथा परिषद की शाखा एवं सदस्यता विस्तार के बारे में चर्चा की जाएगी। उन्होने बताया कि बैठक मे राष्ट्रीय प्रकल्पाें के क्रियान्वयन केलिए प्रकल्प प्रभारियों से चर्चा की जाएगी।

पूर्व उप मुख्यमंत्री बैरवा तथा बांसवाडा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगत को श्रध्दांजली

राजसमन्द। जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरूवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री बनवारी लाल बैरवा एवं पूर्व बांसवाडा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभय सिंह भगत के निधन पर कमेटी कार्यालय राजसमन्द पर संयुक्त रूप से श्रध्दांजली अर्पित की गई। इस अवसर पर जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, कांग्रेस नेता हरिसिंह राठौड, राजसमन्द प्रधान गणेशलाल भील, पूर्व प्रधान शांतिलाल कोठारी, खूमसिंह मुण्डावत, अमरसिंह चुण्डावत, गाविन्द सनाढय, मोती सिंह चौहान सहित अन्य कांगेंस जन उपस्थित थे।

देवस्थान के समीप पानी भरा रहने से ग्रामीणाें में रोष

राजसमन्द। समीपवर्ती भाटोली ग्राम पंचायत के गांव के गन्दे पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से भैरूजी के मंदिर के पास जमा हो रहा है। ग्रामीणाें ने सरपंच से उक्त गन्दे पानी को उचित निकासी द्वारा खाली करा कर देवस्थान की पवित्रता बनाए रखने की मांग की है।
भाटोली के ग्रामीणाें ने गांव के सरपंच माधवलाल गाडरी से गांव के गन्दे पानी को पूर्व में सालवी बस्ती से बनास नदी तक बन रही नाली में डालने की मांग की है। ग्रामीणाें ने बताया कि उक्त नाली गांव से भेरूजी मंदिर के बाहर होती हुई बनास नदी तक जा रही थी। लेकिन नरेगा के तहत सरपंच द्वारा वहां मिट्टी डलवाने से नाली अवरूध्द हो गई जिससे सारा पानी वहां एकत्र होकर मंदिर में जा रहा है।

राउप्रावि गोवल्या की शिक्षिका पर लगाए आरोप का विरोध

राजसमन्द। । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष प्रभुगिरी गोस्वामी एवं जिला संगठन मंत्री गिरजा शंकर पालीवाल ने गुरूवार को जिला कलक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी राजसमन्द को पत्र लिख राउप्रावि गोवल्या की अध्यापिका पर स्थानीय ग्रामीणाें द्वारा लगाए गए आरोपो की निन्दा की है। उन्होने पत्र में बताया कि उक्त आरोपो को लेकर ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राजसमन्द ने विद्यालय की जांच की तो वहां पर किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। उपशाखा अध्यक्ष अशोक पालीवाल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चारण, मंत्री नारायण सिह, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल ने इस पर कडा विरोध व्यक्त करते हुए संगठन ने शिक्षिका को बेवजह परेशान करने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

पालिका की ओर से वृक्षारोपण

राजसमन्द। नगरपालिका राजसमन्द के तत्वावधान में गुरूवार को सौ फिट रोड पर भव्य वृक्षारोपण किया गया। पालिकाध्यक्ष अशोक रांका ने बताया किे पालिका द्वारा प्रतिवर्ष वृक्षारोपण किया जाता है इसी कडी में गुरूवार को भी वृक्षारोपण किया गया। उन्होने बताया कि पालिका द्वारा हर वर्ष 500 पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया जाएगा। रांका ने आम जन से अपील की है कि वृक्षारोपण में सहभागिता निभाएं।
इस अवसर पर नगर नगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सनाढय,सौन्दर्य कमेटी अध्यक्ष शकील मोहम्मद, मेल कमेटी अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार चौधरी, पार्षद बालकृष्ण कुमावत, ब्रजेश पालीवाल, रमेश पहाडिया, रवि गर्ग, नगपालिका आयुक्त सूरज प्रकाश शर्मा, कार्यालय सहायक गोपालसिंह राठौड सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
ठकुरानी तीज आज : नगरपालिका राजसमन्द के तत्वावधान में शुक्रवार 24 जुलाई को ठकुरानी तीज के अवसर पर एरीगेशन गार्डन कांकरोली की पाल पर महिलाओं, बालिकाआें, बलकों व बच्चाें की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। मेला प्रभारी नरेन्द्र चौधरीने बताया कि इस अवसर पर मेहंदी प्रतियोतिगता, झूला प्रतियोगिता, जलेबी रेस, स्टेयर जम्पिंग रेस, स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता, कुर्सी रेस, चम्मच दौड आदि प्रतियोगिताएं हाेंगी जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियाें को पारितोषिक देकर सम्मानित किया जाएगा।

जगदीश गोपाल महाराज के राजनगर पहुंचने पर स्वागत

राजसमन्द। रामदेवरा से शिरडी तक की पदयात्रा कर रहे युवा क्रांति संत जगदीश गोपाल महाराज के राजनगर पहुंचने पर स्थानीय लोगो ने भव्य स्वागत किया।
विहिप जिला मंत्री हेमेन्द्र खत्री ने बताया कि गौ रक्षा एवं गौ चेतना पदयात्रा के तहत संत जगदीश द्वारा रामदेवरा से शिरडी तक की पैदल यात्रा की जा रही है। यात्रा के तहत लोगो को गऊ माता की रक्षा के प्रति जागरूक करना प्रमुख उद्देश्य है ताकि देश में गौ हत्या बन्द हो सके। संत जगदीश का राजनगर पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने पुष्प वर्षा व उपरणा ओढाकर फूल मालाओ से स्वागत किया। क्षेत्रवासियाें द्वारा शहर में वाहन रैली के तहत जनजागरण किया गया।
इस अवसर पर विहिप जिलाध्यक्ष सुन्दरलाल लोढा, गौरक्षा प्रमुख देव नारायण पालीवाल, शिवलाल खिंची निलेश खत्री, कैलाश निष्कलंक, दिनेश पालीवाल, बद्रीलाल भोई, मनोहर लाल तेली, प्रदीप खत्री किरश नन्दवाना सहित क्षेत्र के सैकडो गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

आरके मार्बल द्वारा नवोदय विद्यालय में पौधारोपण

राजसमन्द। आरके मार्बल के तत्वावधान मे चलाए जा रहे पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत सोमवार को जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर टीसी बोहरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रामपाल शर्मा, उपखण्ड अधिकारी मगनलाल योगी, जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी, उपवन संरक्षक योगेन्द्र सिंह कालवी, प्राचार्य जी. कृष्णा राव, आरके मार्बल मोरवड खान के प्रबंधक थोमस कुरियन, उद्यान अधिकारी मोतीलाल पालीवाल एवं अन्य वरिष्ठ कर्मचारियों ने विद्यालय के अध्यापकाें एवं छात्र-छात्राआें के साथ पौधे रोपित कर कार्यक्रम का आरम्भ किया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर बोहरा ने पर्यावरण के सन्दर्भ में विचार व्यक्त किए तथा छात्र-छात्राओ को प्रतिज्ञा दिलाते हुए अपने परिवारजनाें से कम से कम एक एक पौधा लगाकर उसकी देखरेख करने का आग्रह किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी शर्मा, उपखण्ड अधिकारी योगी, जिला प्रमुख भाटी, उपवन संरक्षक कालवी ने भी पर्यावरण कार्यक्रम में विचार व्यक्त किए। वहीं थोमस कुरियन ने पोधारोपण के महत्व को बताया। विद्यालय में आरके मार्बल के सहयोग से पांच सौ पौधे रोपित किए गए हैं।

Tuesday, July 21, 2009

अज्ञात वाहन की टक्कर से विक्षिप्त अधेड की मृत्यु

राजसमन्द। जिले के भीम थानान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर बालातों की गंवार के समीप मंगलवार तडके एक अज्ञात वाहन ने विक्षिप्त अधेड को टक्कर मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस ने बताया कि बालातों की गंवार निवासी लालसिंह (50) पुत्र कल्याण सिह प्रात: पांच बजे सडक किनारे जा रहा था जिसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

रेलमगरा में भूमि विवाद के चलते युवक पर प्राणघातक हमला

राजसमन्द। । जिले के रेलमगरा थानान्तर्गत ओडा ग्राम में भूमि विवाद के चलते एक युवक पर आठ-दस व्यक्तियों ने लाठी-सरियाें से हमला कर घायल कर दिया। घायल को पहले आरके चिकित्सालय राजसमन्द तथा वहां से उदयपुर रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ओडा में गोकुलराम कुमावत की आरामशीन एवं हीरालाल सालवी का भूखण्ड पास-पास है दोनो के बीच दीवार बनाने को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार को टाटा सूमो व एक मारूति में सवार होकर हीरालाल सालवी के साथ आठ व्यक्ति ग्राम ओडा पहुंचे और गोकुलराम कुमावत (35) पर हमला बोल दिया। लाठी व सरियाें से हुए हमले से गोकुलराम गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर गोकुलराम को मरा समझकर वहीं छोड भाग गए।
वारदात की सूचना मिलते ही थानाधिकारी चांदमल तत्काल जाब्ते के साथ ओडा पहुंचे और नाकाबन्दी करायी। पुलिस ने नाकाबन्दी कर हमलावराें को सकरावास मदारा के पास धर दबोचा। पुलिस ने आठ-दस व्यक्तियाें को हिरासत में लिया है तथा वारदात में उपयोग ली गयी टाटा सूमो व मारूति कार को भी थाने ले आए। हीरालाल सालवी चित्तोड में ठेकेदारी का काम करता है तथा उसने सैंती चित्तोड से ही आदमियों को बुलवाया जिन्होने हमला किया।
समाचार लिखे जाने तक रेलमगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज होने की कार्यवाही नहीं हो पायी। घायल युवक के परिजन भी उदयपुर चले गए जिससे प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पायी।

चातुर्मास आध्यात्म की प्राप्ति का सुनहरा अवसर : मुनि जतन

राजसमन्द। मुनि जतन कुमार ने कहा कि चातुर्मास आध्यात्म की प्राप्ति का सुनहरा अवसर है। नए की प्राप्ति की आस के सहारे ही आध्यात्म की प्राप्ति संभव है। मुनि मंगलवार को तेरापंथ भवन केलवा में पाण्डव चरित्र की कथा शुरूआत पर व्यक्त किए। उन्होने कहा कि आत्म विश्वास साहस और चरित्र को कहीं से खरीदा या छिना नहीं जा सकता है। इनकी प्राप्ति तो आध्यात्म के चलते ही हो सकती है। मुनि आनन्द कुमार ने कहा कि चातुर्मास काल में सम्यक ज्ञान, सम्यक दर्शन, सम्यक चरित्र एवं सम्यक तप की आराधना करेंं। उन्होने कहा आचार्य महाप्रज्ञ ने हमे यहां जगाने के लिए भेजा है। चातुर्मास का समय धर्म जागरण का होता है।

रोगी को रक्त दिलाया

राजसमन्द। चिकित्सालय में उपचाररत एक महिला रोगी को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा द्वारा रक्त उपलब्ध करवाया गया।
संस्था के मानद सचिव राजकुमार दक ने बताया कि देवगढ तहसील के गुणिया ग्राम निवासी श्रीमती कैलाशी गुर्जर के शरीर में रक्त की अत्यधिक कमी होने पर चिकित्सक ने तुरन्त रक्त चढाने की आवश्यकता जताई। परिजनाें द्वारा आवश्यक समूह का रक्त नहीं जुटा पाने पर संस्था द्वारा आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर के पैथोलोजी विभागाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र मोगरा के सहयोग से दो युनिट रक्त दिलवाया गया।

कैसे बने हमारा जीवन त्यागमय : मुनि सुरेश कुमार

राजसमन्द। जेन आगम मे लब्धियों का वर्णन आता है। त्यागमय जीवन व सिध्दि के लिए तपना पडता है। जैसे सोना तप कर सौंदर्य का प्रतिक बनता है ठीक उसी पर दृढ संकल्प होता है तो व्यक्ति जीवन में बहुत कुछ व आगे के जीवन की शुभ कल्पना कर सकता है। उक्त विचार मुनि सुरेश कुमार ने मंगलवार को तेरापंथ महिला मंडल राजसमन्द की साप्ताहिक संगोष्ठी में भिक्षु बोधि स्थल में व्यक्त किए। इस अवसर पर मुनि सम्बोध कुमार ने भी विचार व्यक्त किए। संस्था अध्यक्ष श्रीमती लाड मेहता ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत मंडल की बहिनाें ने गीतिका का संगान कर की। आभार सह मंत्री राजुला मादरेचा ने किया। सहमंत्री श्रीमती ललिता चपलोत ने बताया कि आगामी 28 जुलाईको त्यागमय जीवन क्याें आवश्यक है विषय पर परिचर्चा होगी जिसमें श्रेष्ट विचारो की अभिव्यक्ति देने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
अधिवेशन सम्पन्न : भिक्षु बोधि स्थल राजसमन्द का द्विवार्षिक अधिवेशन सोमवार रात को सम्पन्न भिक्षु बोधि स्थल राजनगर में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में दो वर्ष के कार्यक्रमाें की रिपोर्ट, आय-व्यय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया वहं नव निर्माणाधीन भिक्षु निलयम के विकास सहित कई मुद्दाें पर चर्चा की गई। अधिवेशन में चुनाव अधिकारी एवं कार्याध्यक्ष डूंगरसिंह कर्णावट के नेतृत्व में सदन में सत्र 09-11 के लिए सर्वसम्मति से गणपत सिंह धर्मावत को भिक्षु बोधि स्थल के अध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष को पूर्व अध्यक्ष सुरेशचन्द्र कावडिया, मंत्री रमेश चपलोत सहित पूरी कार्यकारिणी ने बधाई दी।

हरियाली अमावस्या पर विशेष श्रृंगार

राजसमन्द। हरियाली अमावस्या के मेले के अवसर पर बुधवार को श्री रामेश्वर महादेव मंदिर विकास की ओर से भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार व हरियाली के दर्शन हाेंगे। समिति कोषाध्यक्ष दिलीप कोठारी ने बताया कि इस अवसर पर श्रीनाथजी श्रावणी झूले में विराजित रहेंगे। मनोरथ का आयोजन पंडित श्यामलाल सुखवाल के मार्गदर्शन में सतीश कुमार, कमलेश कुमार बापडोत के सहयोग से होगा। मेले में मनोरंजन के लिए चकरी-झूलो की व्यवस्था के साथ साथ चाट व्यंजनाें की स्टॉल भी लगेंगी। विकास समिति उपाध्यक्ष विनोद कुमार मूथा ने बताया कि दर्शन का समय दोपहर दो से रात्रि दस बजे तक रहेगा।

हरित राजस्थान कार्यक्रम आज

राजसमन्द। राजीव गांधी मेमोरियल सोसायटी एवं अखिल राजस्थान किसान मजदूर संघ राजसमन्द के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार 22 जुलाई प्रात: 11 बजे सम्पूर्ण जिले मेंे वृक्षारोपण कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर हरित राजस्थान कार्यक्रम नौचोकी पाल पर आयोजित किया जाएगा। राजीव गांधी मेमोरियल सोसायटी के जिलाध्यक्ष प्रवीण गौरवा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रामपाल शर्मा होंगे, अध्यक्षता राजीव गांधी मेमोरियल सोसायटी के प्रदेश महामंत्री अजीत सिंह राठौड करेंगे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजसमन्द अरबन को आपरेटिव बैंक के चेयरमेन हरिसिंह राठौड एवंजिला पुलिस अधीक्षक डॉ नितीन दीप सहित रमजान खान पठान, महेन्द्र कोठारी, देवीसिंह टोडा, मीना व्यास उपस्थित रहेंगे।

अधिवक्ता का धरना एवं प्रदर्शन जारी

राजसमन्द। उदयपुर में हाइकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर बार एसोसिएशन राजसमन्द के अधिवक्ता ने संघर्ष समिति संयोजक रामचन्द्र देवपुरा के नेतृत्व में धरना एंव प्रदर्शन किया। हाईकोट बेंच की मांग को लेकर मंगलवार 21 जुलाई को पोस्टकार्ड अभियान के अन्तर्गत रायपाल, राष्ट्रपति, विधि मंत्री राय एवं केन्द्र सरकार एवं मुख्य मंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर हाईकोर्ट बेंच स्थापना की मांग की जाएगी। हडताल को लेकर राजसमन्द, रेलमगरा, आमेट, कुंभलगढ, देवगढ एवं भीम के न्यायालयाें में अधिवक्ताआें ने कोई कार्य न कर न्यायालयाें में अपनी उपस्थिति नहीं दी। धरना प्रदर्शन में यशवन्त शर्मा, मुकेश तलेसरा, बसन्त कुमार जैन, डूंगरसिंह कर्णावट, योगेश कावडिया, बहादुर सिंह चारण, प्रवीण देवपुरा, नीलेश खत्री, सुशील पाराशर सहित कई अधिवक्ताआें ने भाग लिया।

अधिवक्ता का धरना एवं प्रदर्शन जारी

राजसमन्द। उदयपुर में हाइकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर बार एसोसिएशन राजसमन्द के अधिवक्ता ने संघर्ष समिति संयोजक रामचन्द्र देवपुरा के नेतृत्व में धरना एंव प्रदर्शन किया। हाईकोट बेंच की मांग को लेकर मंगलवार 21 जुलाई को पोस्टकार्ड अभियान के अन्तर्गत रायपाल, राष्ट्रपति, विधि मंत्री राय एवं केन्द्र सरकार एवं मुख्य मंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर हाईकोर्ट बेंच स्थापना की मांग की जाएगी। हडताल को लेकर राजसमन्द, रेलमगरा, आमेट, कुंभलगढ, देवगढ एवं भीम के न्यायालयाें में अधिवक्ताआें ने कोई कार्य न कर न्यायालयाें में अपनी उपस्थिति नहीं दी। धरना प्रदर्शन में यशवन्त शर्मा, मुकेश तलेसरा, बसन्त कुमार जैन, डूंगरसिंह कर्णावट, योगेश कावडिया, बहादुर सिंह चारण, प्रवीण देवपुरा, नीलेश खत्री, सुशील पाराशर सहित कई अधिवक्ताआें ने भाग लिया।

Monday, July 20, 2009

जंगल में महिला का क्षत-विक्षत शव मिला

राजसमन्द। जिले कुंवारिया थानान्तर्गत कुरज के समीप मालीखेडा के जंगल में एक बीडे से पुलिस ने अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया। मृतका के गले में साडी से फांसी का फन्दा लगा था तथा शव दस-पन्द्रह दिन पुराना होने से कुत्ताें ने नोच रखा था।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कुंवारिया थाना पुलिस को सूचना मिली कि बीडे में एक महिला का शव पडा है जिस पर थानाधिकारी दलपत सिंह मय जाब्ते के मौक पर पहुंचे।
शव बबूल के पेड के नीचे पडा था। मृतका के गले में साडी का फन्दा था तथा हाथाें में चूडिया पहने थी, शरीर पर नारंगी कलर का लहरिया तथा दो पेटीकोट थे।
शव के समीप ही एक चप्पल, बेन्टेक्स वेलरी कीएक पायल तथा एक कान की झूमकी मिली है।
मृतका की उम्र 30 वर्ष के करीब बतायी जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक नितीन दीप भी मौके पर पहुंचे और अधिनस्थाें को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डॉग स्काव्यड व एकएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया।
शव काफी पुराना होने से उसे शिनाख्त के लिए रखना मुश्किल था इसलिए गोगाथला तथा कुरज के गणमान्य नागरिकाें की मौजूदगी में अन्तिम संस्कार कर दिया। घटना स्थल के हालात पर पुलिस का मानना हे कि महिला ने आत्महत्या की है।

नवसृजित थाने के नाम रही महत्वपूर्ण उपलब्धियां

राजसमन्द। केलवा थाना स्थापित हुए आज एक वर्ष पूर्ण हा चुका है गत वर्ष इसी दिन तत्कालीन जिला पुलिस अधीक्षक संतोष चालके ने विधिवत थाना स्थापना की शुरूआत की थी। नेशनल हाइवे आठ पर एक पहाडी के उपर भवन में स्थापित थाने में प्रथम थानाधिकारी महावीर शर्मा के नेतृत्व मे कई उपलब्धियां हासिल की है। केलवा थाना स्थापित करने को लेकर क्षेत्र की जनता में जो अपेक्षा थी उस पर वो सौ फिसदी खरा उतरा।
गत एक वर्ष में केलवा पुलिस ने जो उपलब्धियां हासिल की है उसके तहत 13 अगस्त 08 को मुखबिर की सूचना पर सत्यापन करते हुए थानाधिकारी मय जाब्ता ने खटामला गांव के बाहर लगे शराब ठेका से 150 लाख कीमती की अवेध चंडीगढ निर्मित शराब को जब्त कर दो मुलजिमाें को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय में पेश किया, 11-12 अगस्त 08 की रात्रि को पसुन्द स्थित रमजान खान के फार्म हाउस से 150 लाख कीमत की ग्रेनाईट, दो सितम्बर 08 को मुखबिर की सूचना पर तीन ट्रक अवैध गौवंश बरामद कर नौ तश्कराें को गिरफ्तार किया, 16 सितम्बर को नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को पकड 1200 हरे बांस जब्त किए, एक अक्टूबर को सरस्वती मार्बल पसून्द से चुराये 92 हजार की मशीनरी आईटम बरामद कर मुलजिम को गिरफ्तार किया। चार नवम्बर को मुखबीर की सूचना पर थानाधिकारी मय जाब्ता ने 175 ग्राम अफीम प्राप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया, 28 दिसम्बर 08 को नाकाबन्दी के दौरान अवैध पेंथर की खाल सहित सहयोगियाें को गिरफ्तार किया, 23 जनवरी 09 की रात्रि को पडासली स्थित एक मकान के सामने सेचुराये गए ट्रेक्टर मय ट्रोली को नाकाबन्दी में पकडने की सफलता अर्जित की, 19 फरवरी 09 रात्रि को केलवा स्थित शांतिनाथ मंदिर से ताला तोडकर तिजोरी से रुपए व अन्य सामान चुराने वाले तीन अभियुक्ताें को गिरफ्तार किया इसके साथ ही 21 अप्रेल को तश्कराें, 25 मई को अंग्रेजी शराब से भरी ट्रबो ट्रक को जब्त कर उसमें से करीब 26 लाख की कीमत की अंग्रेजी शराब, 13 जून को 12 लाख की अवैध चंडीगढ निर्मित अंग्रेजी शराब, 24 जून को पसून्द से चुराई गई मोटरसाइकिल मय मोबाईल को जब्त कर अभियुक्त को गिरफतार किया, आठ जून 09 को केलवा सार्दुल सरहद किनारे एकान्त जंगल में मिली अज्ञात महिला की लाश को बरामद कर मुलजिम को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही केलवा कस्बा में आए दिन सडक दुर्घटनाएं होती थी, जिस पर स्थान चिन्हित कर हाइवे पर ब्रेकर बनवाए जिससे दुर्घटनाएं लगभग शून्य हो गई है। थानाधिकारी के कुशल नेतृत्व में पुलिस थाने के कर्मचारियाें ने सराहनीय कार्य किए हैं, इस टीम में सहायक उप निरीक्षक रतनसिंह, भंवर सिह मारवाड, हैड कांस्टेबल सुरेश मीणा, कांस्टेबल विजयसिंह, पूरणसिह, गोविन्द सिंह, हीरसिंह, कृष्णकान्त, हरकलाल की भूमिका रही।

लोक अधिकार मंच की नवीन इकाई का स्थापना समारोह

राजसमन्द। लोक अधिकार मंच राजसमन्द के विस्तार को लेकर उदयपुर में नये आरटीओ कार्यालय के निकट बन्दवाल बिजनेस कॉम्पलेक्स परिसर में लोक अधिकार मंच उदयपुर की नई इकाई का स्थापना समारोह लोक अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बसन्तीलाल बाबेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता लोक अधिकार मंच के राष्ट्रीय महासचिव नरेन्द्र सिंह ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप मे आलोक संस्थान उदयपुर के निदेशक प्रदीप कुमावत,केन्द्रीय लोक अधिकार मंच के सीए दिनेशचन्द्र सनाढय, राजसमन्द लोक अधिकार मंच के अध्यक्ष सम्पत लङ्ढा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट बसंतीलाल सरूपरिया थे।
समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ बाबेल ने कहा कि उदयपुर के आदिवासी क्षेत्र की गंभीर जन समस्याआें केसमाधान का बीडा नव स्थापित उदयपुर जिला लोक अधिकार मंच द्वारा उठाया जाना है। नवस्थापित मंच के जिलाध्यक्ष पद पर नाथूलाल बन्दवाल को निर्वाचित किया गया। आलोक संस्थान उदयपुर के निदेशक प्रदीप कुमावत विशिष्ट अतिथि ने अध्यक्ष तथा उनके द्वारा मनोनित संचालक मंडल के सदस्य को शपथ ग्रहण करवाई। समारोह में उदयपुर जिला संयोजक सम्पत साहू, हजारीलाल जोटलिया का सम्मान किया गया। समारोह का संयोजन रावल ने किया। समारोह में सहभागिता के लिए फतहलाल गुर्जर अनोखा के नेतृत्व में कार्यकर्ताआें ने उदयपुर में भाग लिया।

हेड साहब ने लिया प्रेम कुमावत को गोद

राजसमन्द। समीपस्थ गांव एमडी के राउमा विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 11 वीं के छात्रा प्रेम कुमावत को हेड साहब ने गोद लिया। विद्यालय के संस्थाप्रधान डॉ राकेश तेलंग ने बताया कि शारीरिक शिक्षक की प्रेरणा से जयपुर निवासी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मे कार्यरत हेड कांस्टेबल राधेश्याम शर्मा ने एमडी निवासी छात्रा प्रेम कुमावत को गोद लेकर जब तक वह पढेगी तब तक की समस्त पढाई की व्यवस्था की जिम्मेदारी ली। सोमवार को एक समारोह में छात्रा को कापीयां, स्कूल बेग, श्यूज, पेन, मौजे व विद्यालय पोशाक प्रदान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थाप्रधान ने की, मुख्य अतिथि घनश्याम शर्मा थे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप मे सुशीला सिंह, भंवरसिंह, राकेश गौड, राजेश खण्डेलवाल उपस्थित थे। संचालन शारीरिक शिक्षक धर्मेन्द्र गुर्जर ने किया। स्वागत व आभार विकास समिति के राकेश गौड ने किया।

अधिवक्ता का धरना एवं प्रदर्शन जारी

राजसमन्द। उदयपुर में हाइकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर बार एसोसिएशन राजसमन्द के अधिवक्ताआें ने संघर्ष समिति संयोजक रामचन्द्र देवपुरा के नेतृत्व में धरना एंव प्रदर्शन किया। हाईकोट बेंच की मांग को लेकर मंगलवार 21 जुलाई को पोस्टकार्ड अभियान के अन्तर्गत रायपाल, राष्ट्रपति, विधि मंत्री राय एवं केन्द्र सरकार एवं मुख्य मंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर हाईकोर्ट बेंच स्थापना की मांग की जाएगी। हडताल को लेकर तेरहवें दिन राजसमन्द, रेलमगरा, आमेट, कुंभलगढ, देवगढ एवं भीम के न्यायालयाें में अधिवक्ताआें ने कोई कार्य न कर न्यायालयाें में अपनी उपस्थिति नहीं दी। धरना प्रदर्शन में सुरेन्द कुमार मेहता, सम्पत लङ्ढा, दीपक परमार, गिरीश पुरोहित, भरत पालीवाल, ललित साहू, भूपेन्द्र सनाढय, बसन्त कुमार जैन, राजेश पालीवाल, हरिशंकर सालवी सहित कई अधिवक्ता शामिल थे।

अनियमित प्रतिनियुक्तियाें को लेकर शिक्षक परेशान

राजसमन्द। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा हाल ही में की गई शिक्षकाें की अनियमित प्रतिनियुक्तियाें के विरोध में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला तथा उपशाखा राजसमन्द का प्रतिनिधि मंडल कार्यवाहक जिला कलक्टर एवं जिला प्रमुख से मिला तथा संबंधित शिक्षा अधिकारी के खिलाफ जांच एवं कार्रवाई की मांग की।
प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्रीमती यशोदा दशोरा तथा जिलाध्यक्ष प्रभूगिरी गोस्वामी के नेतृत्व में मुलाकात कर शिक्षक प्रतिनिधियाें ने कार्यवाहक जिला कलक्टर एवं जिला प्रमुख को राजसमन्द तहसील में 60 से अधिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्तिं यां से अवगत कराया। शिक्षक संघ उपशाखा अध्यक्ष अशोक पालीवाल, मंत्री नारायणसिंह चुण्डावत, जिला मंत्री रामचन्द्र पानेरी, घनश्याम माली, भगवत शर्मा, विनोद आचार्य, उर्मिला पुरोहित, राजेन्द्र चारण, राजेन्द्र पालीवाल, जगदीश चन्द्र दाधीच आदि ने कार्यवाहक जिला कलक्टर एवं जिला प्रमुख से शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ।

मार्बल ट्रेडर्स एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

राजसमन्द। मार्बल टे्रडर्स एसोसिएशन का प्रथम वार्षिक अधिवेशन सोमवार को रामेश्वर महादेव मंदिर के हॉल में आयोजित किया गया। एसोसिएशन के सचिव सुशिल बडाला ने बताया कि अल्पाहार के पश्चात प्रथम सत्र में वर्ष भर में किए गए कार्यो का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। साथ ही ऐसासिएशन का रजिस्टे्रशन रजिस्ट्रार नोन टे्रडिंग कम्पनी जयपुर से कराने एवं राजसमन्द विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी को एसोसिएशन द्वारा दिए गए ज्ञापन में से राजसमन्द को मार्बल मंडी घोषित करवाने, राजसमन्द क्षेत्र में नए औद्योगिक क्षेत्र का विकास करने,ं औद्योगिक भू रूपान्तरण को सरल करने एवं केलवा से राजनगर के बीच प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एंव हड्डी रोग विशेषज्ञो की नियुक्ति के लिए विधानसभा में बात रखने संबंधित को लिखे पत्र का भी वाचन किया गया। कोषाध्यक्ष ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। सदन में प्रतिवेदन एवं आय-व्यय ब्यौरे को सर्वसम्मति से पारित किया। वर्तमान अध्यक्ष सत्यदेव सिंह चारण ने सभी टे्रडर्स एवसप्लायर्स का स्वागत सदस्याें का स्वागत किया।
द्वितीय सत्र में सर्वसम्मति से एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए गोविन्द सनाढय को मनोनित किया गया। गोविन्द सनाढय ने सचिव पद पर सुशिल बडाला तथा कोषाध्यक्ष बाबूलाल कोठारी को नियुक्त किया। चुनाव अधिकारी डूंगरसिंह कर्णावट नियुक्त किए गए। नव निर्वाचित अध्यक्ष सनाढय ने सभी का आभार प्रकट किया एवं सदस्याें की वार्षिक समस्याआें को निपटाने एवं सदस्यों के सुझावाें को अमल में लाने का प्रयास करने का विश्वास दिलाया। उन्होने कहा कि एसोसिएशन के माध्यम से प्रत्येक गोदाम पर पौधा लगवाया जाएगा।
तृतीय सत्र में राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी, जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, कार्यवाहक जिला कलक्टर टीसी बोहरा, उपखण्ड अधिकारी मदन योगी, गैंगसा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश बल्दवा , मंत्री राकेश जेन, चुनाव अधिकारी डूंगरसिंह कर्णावट का सत्यदेव सिंह चारण, गोविन्द सनाढय, राजकुमार सोनी, महेन्द्र टेलर, बाबूलाल कोठारी आदि ने उपरना ओढाकर एवं प्रतिक चिन्ह प्रदान कर स्वागत एवं सम्मान किया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में एसोसिएशन की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित स्नेहभोज में राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी, जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, कार्यवाहक जिला कलक्टर टीसी बोहरा सहित तीन सौ से अधिक ट्रेडर्स एवं सप्लायर्स उपस्थित थे।

राजसमन्द के कांग्रेस नेता ने मंत्रिया से की मुलाकात

राजसमन्द। राजसमन्द के कांग्रेस नेताआें का एक प्रतिनिधि मंडल जयपुर ें राय के दो केबीनेट मंत्रियाें से मिला और उन्हें राजसमन्द आने का न्यौता देते हुए स्थानीय समस्याआें से अवगत कराते हुए निराकरण का अनुरोध किया।
राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे हरिसिंह राठौड , जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, युवक कांग्रेस के अध्यक्ष ब्रजेश पालीवाल, पार्षद रमेश पहाडिया एवं रवि गर्ग ने जयपुर में जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा से मुलाकात कर आग्रह किया कि राजसमन्द पालिका क्षेत्र में रूडिफ पेयजल योजना को शीघ्र प्रारंभ कराया जाए तथा गिलुण्ड व लापस्या पेयजल योजना तैयार होने को है इसका उद्धाटन भी आपके हाथो हो। मदेरणा ने कांग्रेस नेताआें को विश्वास दिलाया कि वो विधानसभा सत्र के बाद राजसमन्द आने का कार्यक्रम बनाएंगे।
बाद में कांग्रेस नेताआें का प्रतिनिधि मंडल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री दुरूमियां से मिला और राजसमन्द सीटी हॉस्पीटल को 24 घंटे चालू रखने तथा ग्राम केलवा में सीएससी स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाने का अनुरोध किया।

सनाढय टे्रडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष

राजसमन्द। । मार्बल टे्रडर्स एसोसिएशन की रविवार को सम्पन्न बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर गोविन्द सनाढय को निर्वाचित घोषित किया गया।
सचिव सुशिल बडाला ने बताया कि एसोसिएशन के सदस्याें की एक नाम पर सर्वसम्मति होने से उन्हें निर्विरोध चुना गया। बाद में कार्यकारिणी में सचिव पद पर दोबारा सुशील बडाला तथा कोषाध्यक्ष पद पर बाबूलाल कोठारी को मनोनित किया।

आरके मार्बद द्वारा नवोदय विद्यालय में पौधारोपण

राजसमन्द। आरके मार्बल के तत्वावधान मे चलाए जा रहे पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत सोमवार को जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर टीसी बोहरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रामपाल शर्मा, उपखण्ड अधिकारी मगनलाल योगी, जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी, उपवन संरक्षक योगेन्द्र सिंह कालवी, प्राचार्य जी. कृष्णा राव, आरके मार्बल मोरवड खान के प्रबंधक थोमस कुरियन, उद्यान अधिकारी मोतीलाल पालीवाल एवं अन्य वरिष्ठ कर्मचारियों ने विद्यालय के अध्यापकाें एवं छात्र-छात्राआें के साथ पौधे रोपित कर कार्यक्रम का आरम्भ किया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर बोहरा ने पर्यावरण के सन्दर्भ में विचार व्यक्त किए तथा छात्र-छात्राओ को प्रतिज्ञा दिलाते हुए अपने परिवारजनाें से कम से कम एक एक पौधा लगाकर उसकी देखरेख करने का आग्रह किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी शर्मा, उपखण्ड अधिकारी योगी, जिला प्रमुख भाटी, उपवन संरक्षक कालवी ने भी पर्यावरण कार्यक्रम में विचार व्यक्त किए। वहीं थोमस कुरियन ने पोधारोपण के महत्व को बताया। विद्यालय में आरके मार्बल के सहयोग से पांच सौ पौधे रोपित किए गए हैं।
आजाद पब्लिक स्कूल : समीपस्थ गांव मोही के आजाद पब्लिक स्कूल में सोमवार को सरपंच दिविग्जय सिंह भाटी व नोडल प्रभारी के नेतृत्व में विद्यार्थियाें ने पौधारोपण किया। संस्थाप्रधान बीएल कीर ने बताया कि हरित राजस्थान के तहत विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं अध्यापकाें ने पांच पौधे लगाकर उनकी देखरेख करने की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर नोडल प्रभारी मंजु व्यास, अलका गौराणा, गुड्डी कुमावत, माया प्रजापत, बाबू लाल सालवी सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
मयूर में प्रवेशोत्सव : राजनगर स्थित मयूर पब्लिक माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को नवीन विद्यार्थियाें के स्वागत में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम वीणा वैष्णव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में चतुर कोठारी उपस्थित थे। संस्थापक मुकेश वैष्णव ने बताया कि नवीन विद्यार्थियों का कुमकुम तिलक एवं मिठाई भेंट कर स्वागत किया गया। प्रारंभ में सरस्वति पूजन और प्रार्थना के साथ हुआ। संचालन निशा उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर कमलेश साहू, वन्दना प्रजापत, रूखसार बानो, मोनिका जैन, मेधाराम, नाजिया बानो, नमीरा बानो, पंकज प्रजापत ने विचार व्यक्त किए।

पालिका वित्त एवं मेला समिति की बैठक सम्पन्न

राजसमन्द। नगरपालिका राजसमन्द की वित्त एवं मेला समिति की बैठक सोमवार को पालिका सभा भवन में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम आयुक्त सूरज प्रकाश शर्मा ने सभी का स्वागत किया एवं गत बैठक की पुष्ठि की गई तथा ऐजेण्डे के अनुसर कार्रवाई प्रारंभ की गई। वित्त समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति अध्यक्ष गुलाब सिंह राव ने बताया कि बैठक मे पालिका के तत्वावधान मे आयोजित होने वाले हरियाली अमावस्या मेले व ठकुरानी तीज के लिए एक लाख तथा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर बच्चो को मिठाईवितरण के लिए होने वाले व्यय की वित्तीय स्वीकृति दी गई। तत्पपश्चात विकास कार्यो पर चर्चा एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
वहीं मेला समिति की बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष नरेन्द्र चौधरी ने की। बैठक में हरियाली अमावस्या मेला 22 को नौचोकी पाल तथा ठकुरानी तीज 24 जुलाई को सिंचाई विभाग पाल पर मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में समिति सदस्य बालकृष्ण कुमावत, नरेन्द्र कुमार चौधरी, श्रीमती गिरिजा कच्छारा, रंजना शर्मा, प्रदीप पालीवाल, महेन्द्र बापना, ब्रजेश पालीवाल सहित पालिका कर्मी उपस्थित थे।

Sunday, July 19, 2009

षडय़ंत्रपूर्वक शादी कराने के आरोप में मां-बेटी गिरफ्तार

राजसमन्द। नाथद्वारा तहसील के उपली ओडऩ गांव निवासी एक युवक से षड्यंत्रपूर्वक शादी करने के आरोप में पुलिस ने साकरोदा गांव से मां, बेटी को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार उपली ओडऩ निवासी भागीरथ पालीवाल का २८ अपे्रल, ०९ को साकरोदा निवासी पुष्पा उर्फ पूजा पुत्री जीवराज पालीवाल (मेनारिया) के साथ विवाह हुआ था। विवाह के पश्चात् पुष्पा एक-दो दिन ससुराल में ठहर कर अपने भाई की शादी में सम्मिलित होने के लिए पीहर साकरोदा चली गई जहां से १०-१५ दिन बाद पुन: अपने ससुराल (ओडऩ) आ गई तथा पेट में दर्द होने की शिकायत ससुराल पक्ष के लोगों से करने पर पूजा को गांव में स्थित दाई के घर ले जाया गया जहां दाई ने उसे चिकित्सालय ले जाने की सलाह दी जिस पर पूजा को स्थानीय रेखा हॉस्पीटल एवं सरकारी चिकित्सालय में ले जाया गया। बाद में पूजा का मेडिकल करने पर पता चला कि वो साढ़े ५ माह की गर्भवती है। इस बात का पता चलते ही ससुराल पक्ष के लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस ने बताया कि इस स्थिति के चलते भागीरथ पालीवाल के परिजनों ने पूजा के घर वालों को सूचना देकर मौके पर बुलाकर पूजा के पेट में पल रहे पाप की जानकारी देते हुए उसे परिजनों के साथ रवाना कर धोखे से शादी रचाने के आरोप का मामला पुलिस में दर्ज करवाया। पुलिस ने इस संबंध में सलूबाई पत्नी जीवराज मेनारिया एवं पुत्री पुष्पा उर्फ पूजा को धारा ४२०, ४०६, ३१२, ३१३ के तहत गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात रहे कि ओडऩ निवासी भागीरथ पालीवाल स्वभाव से सरल व सच्चा इंसान होने से गांववासियों में उसके प्रति सहानुभूति पनपी हुई है। साथ ही धोखे से शादी रचाने वाली पुष्पा के कृत्य की आम लोग निंदा कर रहे है।

खण्ड स्तरीय वन महोत्सव सम्पन्न

राजसमन्द। पंचायत समिति राजसमन्द का खण्ड स्तरीय वन महोत्सव रविवार को पशु मेला प्रांगण कुंवारिया में समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी थी जबकि अध्यक्षता जिला प्रमुख नारायणसिह भाटी ने की। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ नितिन दीप, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, राजसमन्द प्रधान गणेशलाल , रेलमगरा प्रधान श्यामलाल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेडबी मिर्जा, उपखण्ड अधिकारी मगनलाल योगी, पूर्व प्रधान शांतिलाल कोठारी व भानू पालीवाल उपस्थित थे। समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक किरण ने पंचायत समिति स्तर पर हरित राजस्थान अभियान में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाली पंचायत को दो लाख रुपए विधायक मद विकास कार्य के लिए अतिरिक्त स्वीकृत करने की घोषणा की।

प्रतिनियुक्तियों में हुई अनियमितताएं

राजसमन्द। जिला मुख्यालय पर राजसमन्द तहसील में हाल ही में हुई शिक्षकों की प्रतिनियुक्तियों में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने नियमों की अनदेखी कर कई अनियमितताएं की है, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला शाखा ने इस पर आक्रोश व्यक्त करत जांच की मांग की है। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रभु गिरी गोस्वामी तथा संगठन मंत्री गिरिजा शंकर पालीवाल ने कहा कि राज्य सरकार के स्पष्ट निर्देशों की अवहेलना करते हुए राजसमन्द शिक्षा अधिकारी ने नियमों की अनदेखी कर अपने चहेतों को लाभ पहुचाया हे वहीं अन्यों को दूरस्थ नियुक्तियां दे प्रताडित किया है। गोस्वामी ने बताया कि साठ से अधिक प्रतिनियुक्तियों में जहां विधवाओं, परित्यक्ताओं को भी नहीं छोडा गया है वहीं वरिष्ठता का भी ध्यान नहीं रखा है।

ममता की मूरत होती है मां : मुनि सुरेश कुमार

राजसमन्द। मुनि सुरेश कुमार ने कहा कि मां ममता की मूरत और प्यार का साग होती है जिसके स्नेह का कोई पारावार नहंी होता। एसी ममता की मूरत की आंखो में अगर औलाद की वजह से आंसू छलक पडे तो यह नहीं भूलना चाहिए उन आंसुओं की हर एक बुंद के साथ तमाम दान बह जाते हैं। उक्त विचार उन्होने रविवार को भिक्षु बोधि स्थल में मां तो मां ही है विषय पर प्रवचन करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा मां कहते ही मुंह भरने को आता है जो मां अपनी औलाद को नौ महीनों तक कोख में रखकर हर दर्द सह जाती है खुद गीले में सोकर बच्चों को सुखे में सुलाती है ऐसी ममतामयी मां को अपनी चमडी का चादर भी पहना दिया जाए तो भी मां का कर्ज चुकाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर मुनि सम्बोध कुमार ने भी विचार व्यक्त किए। मुनि विनयरूचि ने गीत प्रस्तुत किया।

गगनभेदी जयघोष के साथ निकली कावड़ यात्रा

राजसमन्द। हर हर महादेव एवं बोल कावडिया बम-बम के गगनभेदी जयघोष व जयकारों के बीच रविवार को जिला मुख्यालय से बडी संख्या में कावड यात्री व अन्य पदयात्री भगवान परशुराम महादेव कुंभलगढ के लिए रवाना हुए।शिव सेना एवं शिवम गु्रप के संयुक्त तत्वावधान में सुबह कांकरोली स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर से कावड यात्रा रवना हुई। कावड में पवित्र जल लिए कावड यात्री बैण्ड बाजों की धुन के साथ रवाना हुए । यह कावड यात्रा जलचक्की, तिराहे पर पहुंची तो वहां उपनगर धोइन्दा से आए कावडिये भी इसमें सम्मिलित हो गए और फिर यह यात्रा राजनगर की ओर निकल पडी कावड यात्रा पुरानी कलेक्ट्री स्थित विश्वम्भर महादेव मंदिर के समीप रूकी जहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार एक और कावड यात्रा के कावडिये भी शामिल हो गए। यहां से यात्रा रवाना हुई जो कलालवाटी, दाणीचबुतरा होते हुए सनवाड पहुंची।कावड यात्रा में सबसे आगे बैण्ड बाजे भक्ति गीतों की मधुर स्वर लहरियां बिखेरते चल रहे थे। इसके बाद बाबा अमरनाथ की झांकी सजी हुई थी तथा इसके पीछे कावडिये कतारबद्ध होकर चल रहे थे कावडियों के अलावा बडी संख्या में महिला पुरूष पदयात्री भी शामिल थे। इस दोरान हर हर महादेव, बोल कावडिया बम बम आदि के जयघोष से वातावारण गुंजायमान हो उठा। कावड यात्रा में शिव सेना जिला प्रमुख हेमन्त गुर्जर, पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश पालीवाल, देव नारायण पालीवाल, युधिष्ठिर कुमावत, पालिकाध्यक्ष अशोक रांका आदि शामिल थे। कावड यात्रा के सनवाड पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत सत्कार कर उनके अल्पाहार की व्यवस्था की। समीपस्थ गांव सुन्दरचा से भी कावड यात्रा पुर्णाशंकर बागोरा के नेतृत्व में परशुराम महादेव के लिए रवाना हुई।

जार के प्रदेशाध्यक्ष नाथद्वारा पहुंचे

राजसमन्द। राजस्थान पत्रकार संघ (जार) के प्रदेशाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार ललित शर्मा ने रविवार को प्रभु श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के दर्शन कर प्रदेश में शांति की कामना की। शर्मा ने श्रीनाथजी व नवनीतप्रियाजी के राजभोग झांकी के दर्शन किये। इस अवसर पर कृष्णभण्डार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने शर्मा का उपरना, प्रसाद भेंट कर समाधान किया। बाद में शर्मा ने मंदिर मण्डल के मुख्य निष्पादन अधिकारी अजय शुक्ला एवं मंदिर मण्डल के प्रबंधक दिनेश जोशी से भेंट कर मंदिर परम्परा व गतिविधियों की जानकारी ली।इस दौरान राजस्थान पत्रकार संघ (जार) के जिलाध्यक्ष जगदीश सोनी एवं प्रदेश सचिव अरविन्द मुखिया, जिला उपाध्यक्ष नवीन सनाढय ने शर्मा का श्रीजी की छबि, उपरना भेंट कर परम्परानुसार स्वागत किया। इससे पूर्व शर्मा ने नाथूवास स्थित वल्लभ आश्रम स्थल का अवलोकन कर अभिभूत हो उठे। इस दौरान सरगम कला परिषद के सचिव लक्ष्मीनारायण पालीवाल ने श्री नाथजी पर आधारित भजनों की सीडी शर्मा को भेंट की।

बाघेरी नाका में पानी आने से चहल-पहल बढ़ी

राजसमन्द। नाथद्वारा तहसील की विशाल जलप्रदाय योजना बाघेरी नाका में विगत दिनों की अच्छी वर्षा से अचानक पानी आया। निरंतर जल स्तर बढऩे से क्षेत्र में अच्छी चहल-पहल शुरू हो गई है। ३२ फीट भराव क्षमता वाले इस बांध में रविवार सायं तक १२ फीट पानी भर गया। प्रकृति प्रेमियों को शेष २० फीट पानी भरकर छलकने का इंतजार है। प्रकृति प्रेमी प्रतिवर्ष यहां सैंकड़ों की तादाद में पहुंचते है। जहां सैलानियों के लिए स्थल विकसित कर बाघेरी पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने की मांग भी उठने लगी है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के यहां पर पुख्ता बंदोबस्त अनिवार्य है।

Saturday, July 18, 2009

निर्माणाधीन महाविद्यालय से लोहे के सरिए चोरी

राजसमन्द। जिले के केलवाड़ा क्षेत्र के मजेरा गांव में शुक्रवार रात को चोरों ने एक जैन मंदिर व सराय को निशाना बनाते हुए उनके ताले तोड़ दिए लेकिन जाग होने से चोर वारदात को अंजाम नहीं दे पाए। इधर चारभुजा के मेवाड़िया में निर्माणाधीन महाविद्यालय से चोर लोहे के सरिए व अन्य सामग्री चुरा ले गए।
सूचना के अनुसार मजेरा गांव में शुक्रवार-शनिवार रात करीब डेढ़ बजे चोरों ने जैन मंदिर व एक सराय के ताले तोड़ दिए। इसी दौरान गांव मेें जाग होने से लोगों ने चोरों का पीछा किया लेकिन अंधेरा होने से चोर भाग निकले। स्थानीय लोगों ने गांव में पुलिस की पर्याप्त गश्त नहीं होने पर आक्रोश जाहिर किया है।
इधर चारभुजा थाने में कुम्भा महाविद्यालय प्रबंधक ने रिपोर्ट दी कि मेवाड़िया चौराहा पर निर्माणाधीन महाविद्यालय परिसर से चोर लोहे के सरिये व निर्माण सामग्री चुरा कर ले गए। इसी प्रकार एमड़ी निवासी मांगीलाल पुत्र मोहन लाल माली ने राजनगर थाने में रिपोर्ट दी कि सिंचाई विभाग उद्यान कांकरोली से गत 14 जुलाई को उसकी मोटर साइकिल चोर ले गए।

फर्जी वधू भी गिरफ्तार

धोखे में रख शादी करवाने का मामला
राजसमन्द। जिले के रेलमगरा क्षेत्र के सादड़ी गांव में धोखे से शादी करवाने के मामले में पुलिस ने फर्जी वधू को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक पुलिस दोनों प्रमुख आरोपी सहित चार जनों की गिरफ्तारी कर चुकी है।
थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया ने बताया कि रेलमगरा क्षेत्र के सादडी निवासी गोपाल ब्राह्मण को धोखे में रख कर दूसरी जाति की महिला मैना उर्फ पूजा को ब्राह्मण कन्या बताते हुए शादी करवा दी। शादी के वक्त आरोपी सत्यनारायण व वरदीचंद ने 50 हजार रुपए आभूषण लिए थे। सत्यनारायण व वरदीचंद को हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इधर पुलिस ने फर्जी वधू मैना उर्फ पूजा को शनिवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे 20 जुलाई तक पुलिस रिमाण्ड पर रखने के आदेश हुए है। सिंगारिया ने बताया कि फर्जी शादी रचाने वाले गिरोह ने मैना उर्फ पूजा की शादी गत तीन जून को विजयनगर अजमेर निवासी लाभचंद ब्राह्मण से करवा दी थी। शादी के बाद मैना 15 दिन हेैदराबाद में रही। समाचारों में सत्यनारायण की अजमेर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी होने की सूचना के बाद लाभचंद का परिवार भी सतर्क हो गया और उन्होंने भी तहकीकात की तो अपने साथ हुए धोखे की जानकारी हुई। पुलिस मैना से पूछताछ कर रही है।

जीप नदी में गिरी, दो घायल

राजसमन्द। जिले के देलवाड़ा-बिलोता मार्ग पर खेमली गांव के समीप एक जीप बेकाबू होकर नदी में गिर गई जिससे दो जने घायल हो गए।
सूचना के अनुसार बिलोता से देलवाड़ा आ रही जीप खेमली गांव के समीप नदी में गिर गई जिससे जीप में सवार कांकरोली निवासी राजेन्द्र सिंह सोलंकी तथा देलवाड़ा निवासी अमित गेहलोत घायल हो गए। दोनों को देलवाड़ा चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार दिया तथा राजेन्द्र सिंह को उदयपुर के लिए रेफर कर दिया।
चालान बनाए : जिले की भीम व दिवेर थाना पुलिस ने विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान शनिवार को तीस चालान बनाए। पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्षमता से अधिक सवारियां ढोने, वाहन संचालन सम्बन्धी नियमों का उल्लंघन करने पर भीम थाना पुलिस ने 20 तथा दिवेर थाना पुलिस ने दस चालान बनाए। इसी प्रकार कुंवारिया थाना पुलिस ने ऑटो रिक्शा में क्षमता से अधिक सवारिया ढोने पर लोकेश पुत्र खुमाण रेगर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

फेल होने पर युवक ने की आत्महत्या

राजसमन्द। शहर के महादेव कॉलोनी में एक युवक ने परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने पर विषाक्त वस्तु का सेवन कर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार महादेव कॉलोनी निवासी नितीन (24) पुत्र रामस्वरूप तिवारी ने शुक्रवार दिन में करीब साढ़े 11 बजे विषाक्त वस्तु का सेवन कर बाजार गए रामस्वरूप तिवारी को सेलफोन से विषाक्त वस्तु खाने की सूचना दी। रामस्वरूप घर पहुंचा जहां नितीन ने प्रथम वर्ष परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने की पर जहर खाने की बात कही। रामस्वरूप ने पड़ौसियों की मदद से नितीन को चिकित्सालय पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार उदयपुर में उपचार के दौरान नितीन ने दम तोड़ दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम के उपरांत पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

जन्मदिन उनका खिले चेहरे गरीब व जरूरतमंद के

राजसमन्द। अमूमन जन्म दिन धूमधाम से मनाने के लिए हर किसी की ख्वाइश होती है। मध्यम वर्ग जहां मित्र-रिश्तेदारों के साथ अपनी खुशी को घरेलू माहौल में ही बांटते नजर आते है वहीं धनाढय वर्ग जन्म दिन पर होटल में बड़ी-बड़ी पार्टी रख कर पाश्चात्य डांस और शैम्पेन की बोतल खोलकर खुशी में झूमते है। ऐसे में किसी धनाढय परिवार का गरीब और जरूरतमंद लोगों की खुशी में अपनी खुशी देखने की मिसाल काफी कम ही मिलती है मगर नगर के एक धनाढय परिवार ने न केवल ऐसा किया अपितु गरीब व जरूरतमंद लोगों की हरसंभव मदद कर उनके मुरझाए चेहरे को खिलाने में भी कोई कसर नहीं रखी।
शहर के फतहलाल टांक व जगदीश चंद्र टांक पुत्र स्वर्गीय गौरीलाल टांक ने अपना-अपना जन्म दिन को 'जियो तो उनके लिए जियो जिन्हें जिदंगी की जरूरत है' की तर्ज पर यादगार बना दिया। फतहलाल व जगदीशचंद्र ने अपने जन्म दिन पर परिवार सहित शहर की झुग्गी-झौंपड़ियों में रहने वाले बच्चों के साथ दिन भर रहे और बच्चों को नहलाने से लेकर कपड़े पहनाने और स्वादिष्ट व्यंजन खिलाए। यही नहीं उन्होंने गरीब व जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई करवाने का संकल्प दिलाते हुए उन्हें अध्ययन सामग्री व खेलकूद के सामान सहित अन्य उपहार भी दिए। वहीं बच्चों के उत्साह पर उन्हें कार से सेैर भी करवाई। दोनों ने झुग्गी झौपड़ियों के बच्चों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी अध्ययन सामगी उपलब्ध करवाई।

किशोर पानी में डूबा

राजसमन्द। जिले के भीम थानान्तर्गत आंतरिया गांव में नाड़ी में डूबने से एक किशोर की मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार आंतरिया गांव निवासी सूरज सिंह (17) पुत्र सुरेन्द्र सिंह रावत शनिवार दिन में राजकीय माध्यमिक विद्यालय जस्साखेड़ा से पूरी छु्ट्टी के बाद घर जाते समय नादरिया बावड़ी स्थित नाड़ी में नहाने के लिए उतरा। गहराई में चले जाने से वह डूब गया। सूचना मिलने पर उप निरीक्षक सोहन सिंह व सहायक उप निरीक्षक मुंशी खां व पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।

त्याग में वैराग्य भाव जरूरी : मुनि जतन कुमार

राजसमन्द। मुनि जतन कुमार लाडनूं ने कहा कि त्याग में वेराग्य भाव जरूरी है। वेराग्य भाव शून्य त्याग सिर्फ दिखावा है। हम आडम्बर प्रदर्शन से मुक्त होकर वेर भाव से त्याग का अनुसरण करे।
तेरापंथ सभा भवन केलवा में शनिवार को आयोजित धर्मसभा में मुनि ने यह विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि वास्तव में त्याग तो वैराग्य की नियति है। बिना वैराग्य के त्याग, त्याग मजाक है। उन्होंने कहा कि त्याग बाहर से और वैराग्य भीतर से आता है। जो त्याग वैराग्य से ग्रहण किया जाता है
मुनि आनंद कुमार कालू ने भी विचार व्यक्त किए। मीडिया प्रभारी रीना बोहरा ने बताया कि मुनि जतन कुमार के सान्निध्य में प्रात: महामांगलिक पाठ तथा सुबह नौ से दस बजे तक पाण्डव चरित प्रवचन आयोजित हो रहा है।

पोखरना लोक चेतना मंच देवगढ़ अध्यक्ष

राजसमन्द। लोक चेतना मंच राजसमंद के जिलाध्यक्ष प्रजीत तिवारी ने मंच की देवगढ़ शाखा के लिए श्रीमती शीला पोखरना को तहसील अध्यक्ष एवं तहसील सचिव पद पर बाबूलाल कलवाडिया को मनोनीत किया।
मेहतर समाज महामण्डल : अखिल राजस्थान मेहतर समाज महामण्डल के मुख्य महासचिव राजेश गांवरी ने जिलाध्यक्ष पद पर श्यामलाल गारू, जिला महामंत्री पद पर रोशन जावा को नियुक्त किया।

निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 278 रोगियों की जांच

राजसमन्द। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मण्डल की ओर से आओ चले गांव की ओर अभियान के सातवें चरण में डिप्टी खेड़ा सराय में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 278 रोगियों को निशुल्क परीक्षण कर दवाइयां वितरित की गई।
महिला मण्डल अध्यक्ष लाड मेहता ने बताया कि शिविर में डिप्टीखेडा, डिप्टी, सुंदरचा, काडा, काडा द्वितीय एवं भीलो की भागल के लोगों ने आंखों की जांच कराई। शिविर में मोतिया बिंद के 18 मरीज पाए गए। इसी प्रकार नाकूना के 13, चश्मे के दस, गले में गांठ के दो तथा रोगियो का सामान्य परीक्षण कर उन्हें भी दवाइयां वितरित की गई। संस्था सह मंत्री ललिता चपलोत ने बताया कि शिविर में डॉ. कुसुम शर्मा ने निशुल्क सेवाएं दी। मोतिया बिंद, चश्मे व नाकूना के रोगियों को मण्डल के सहयोग से उपचार करा चश्मे वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष लाउ मेहता, उपाध्यक्ष उर्मिला सोनी, परामर्शक सुशीला बडाला, राजूला मादरेचा, कन्या मण्डल संयोजिका पुष्पलता मादरेचा, मंजू कावडिया, संस्था प्रधान सुरेश कुमावत, नंदलाल कुमावत, हरीश गुर्जर ने सहयोग दिया। सुंदरचा सरपंच श्रीमती लक्ष्मी देवी ने शिविर लगाने पर महिला मण्डल एवं अध्यक्ष लाड मेहता का आभार व्यक्त किया।
वार्षिक अधिवेशन : भिक्षु बोधि स्थल तेरापंथ समाज राजसमंद के साधारण सभा का वार्षिक अधिवेशन 20 जुलाई रात साढे आठ बजे भिक्षु बोधि स्थल में आयोजित होगा। अधिवेशन में गतिविधियों का विवरण, बजट ब्योरा व अध्यक्ष का चुनाव होगा। यह जानकारी श्रीमती लाड मेहता ने दी।

अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा पूर्ण निष्पक्ष तौर पर सम्पन्न हो-बोहरा

राजसमन्द। कार्यवाहक जिला कलक्टर टी0सी0बोहरा ने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 22 जुलाई को सामान्य अध्यापक एवं संस्कृत अध्यापको की आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा पूर्ण निष्पक्ष तौर पर सम्पन्न हो। इसके लिए पर्यवेक्षक एवं परीक्षा केन्द्राधीक्षक पूर्ण सावधानी बरतें तथा परीक्षा डयूटी पर लगे अधिकारी एवं परीक्षार्थी किसी भी सूरत में मोबाईल साथ न लाए यह पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। इसकी पालना सुनिश्चित हो।
बोहरा शनिवार को कलक्टे्रट सभागार में राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सामान्य अध्यापक एवं संस्कृत अध्यापक ग्रेड तृतीय की आयोजित होने वाली परीक्षा के संबंध में तैयारियों पर केन्द्राधीक्षकों एवं पर्यवेक्षको को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि हर परीक्षा अपने आप में महत्वपूर्ण होती है। इसमें परीक्षा के पेपर वितरण के लिए खोलने से पूर्व तीन बार अच्छी तरह जांच परख कर खोले की यह पत्र सही सत्रवार खोला जा रहा है। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि नही होनी चाहिए। जिससे की परीक्षा प्रभावित हो।
उन्होने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जिन्हे जहां सेन्टर आंवटित किया है वही निर्धारित परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा दे सकेगें इसमें बदलाव की कोई गुंजाईश नही है यह सारा कार्य राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के भरे हुए आवेदन पत्रों के अनुसार आंवटित किए गए है। सभी पर्यवेक्षक अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्रो पर बारीकी से समस्त गतिविधियों पर नजर रखे। परीक्षा व्यवस्था को सुव्यवस्थित संचालित करने के लिए फ्लाईनिंग स्पोर्ट गठित की है, जो केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण करेगी।
उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्रो पर जहां फर्निचर की कमी है तो वे सार्वजनिक निर्माण विभाग अथवा नगरपालिका के वाहन द्वारा अन्य विद्यालयों से परीक्षा के लिए फर्निचर उपलब्ध कराने की व्यवस्था करेगें। परीक्षार्थियों के लघुशंका एवं पानी पीने के स्थान सुदर्शक स्थिति में स्थापित किए जाएगें। परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की अवांछित सामग्री पाई जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्रो पर नियुक्त परीक्षक उनके प्रवेश पत्रों से सही परीक्षार्थी की जांच कर ले।
बैठक में उपपखण्ड अधिकारी राजसमन्द एवं परीक्षा समन्वयक मगनलाल योगी ने परीक्षा तैयारियों एवं समस्त बरती जाने वाली सावधानियों पर जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि आयोग द्वारा एक लाख से 6 लाख तक के रोल नम्बर वाले अभ्यर्थी प्रथम सत्र नो बजे से 11 बजे तक वाले सत्र में शामिल होगें तथा द्वितीय सत्र में संस्कृत अध्यापक 6 लाख एक से 6 लाख 60 हजार तक के रोल नम्बर वाले अभ्यर्थी दोपहर 2 बजे से सांय 4 बजे तक द्वितीय सत्र में सम्मिलित होगें। यदि किसी अभ्यर्थी के उक्त रोल नम्बरो में समय परिवर्तित अंकित कर दिया गया है तो वे केन्द्राधीक्षक अथवा जिला कलक्टे्रट कार्यालय के कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क कर इसे सही करा सकते है। सभी परिक्षार्थियों को अपना प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। यदि किसी अभ्यर्थी को प्र्रवेश पत्र प्राप्त नही हुआ है तो वह नवीनतम पासपोर्ट साईज के दो फोटो एवं पॉच रूपये के पोस्टल आर्डर के साथ संबंधित परीक्षाकेन्द्राधीक्षक से सम्पर्क कर प्रवेश पत्र बनवा सकते है।
बैठक में उप पुलिस अधीक्षक सीपीशर्मा, तहसीलदार अमृतलाल डामोर, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश चन्द्र खण्डेलवाल, बालकृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य नवनीत पालीवाल, लेखाधिकारी रामपाल लौहार, उप पंजीयक बीएसराजपुरोहित, राकेशपुरी गोस्वामी, अधिशाषी अभियंता आरकेमाण्डोत सहित विभिन्न विद्यालयों के केन्द्राधीक्षक एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।

विधायक माहेश्वरी ने सुने अभाव-अभियोग

राजसमन्द। भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने शनिवार को जन अभाव अभियोग सुने तथा क्षेत्र की पेयजल, निर्माण एवं अन्य समस्याओं का प्रस्ताव सम्बन्धित अधिकारी को सौंपकर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि शनिवार को विधायक कार्यालय पर जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत कुंवारिया से आए भाजपा इकाइ्र अध्यक्ष मांगीलाल कीर, महामंत्री रतन लाल खटीक व सुखदेव यादव ने राजस्व गांव खांखलिया खेड़ा में सीसी सडक निर्माण की मांग की जिस पर विधायक माहेश्वरीने एक लाख रुपए स्वीकृत किया। वहीं उन्होंने कुंवारिया में नाले को बस्ती के पास में ढकवाने, धोला भाटा भैरूजी बावजी के देवरे के समीप सामुदायिक भवन निर्माण की मांग की। ग्राम केरोट के फतह सिंह ने बस स्टेण्ड से गांव तक सीसी सड़क निर्माण, राजपूत मोहल्ले में सामुदायिक भवन निमा्रण, पेयजल के लिए पानी की टंकी निर्माण की मांग की। ग्राम पंचायत महासतियों की मादडी गांव घाटी से आए मांगीलाल व शंकर लाल ने गाडरियो के भैरूजी के पास सामुदायिक भवन, स्कूल में संस्था प्रधान की नियुक्ति की, ग्राम पंचायत भाणा ग्राम भगवानदा में सुश्री सोसर के उपचार के लिए परिजनों ने ऑपरेशन में सहायता की गुहार लगाई। ग्राम पंचायत सुंदरचा गांव देवथडी से आए ग्रामवासियों ने कुएं से पाइप लाइन कनेक्शन की मांग की। राष्ट्रीय जन चेतना मंच के भगवत शर्मा ने जिला मुख्यालय पर सब्जी मण्डी, बस स्टेण्ड, पार्किंग सुविधा, शिक्षा क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय जैसी मूलभूत सुविधा की मांग की। ग्राम पंचायत भाटोली ग्राम फतहपुरा के सम्पत नाथ सिंह ने टयूबवेल लगवाने की, बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन की, भाटोली सरपंच माधवलाल ने मेंगटिया कला में सीसी सडक निर्माण, जगदीश ने शवदाहगृह निर्माण एवं शमशानघाट पर विश्रांतिगृह निर्माण की मांग की। जनसुनवाई के दोरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश पालीवाल, नगरपालिका उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भानु पालीवाल, भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री लता मादरेचा, मान सिंह बारहठ, श्याम सुंदर पालीवाल, भूपेन्द्र पालीवाल, प्रदीप खत्री, सोहन लाल कुमावत, चम्पालाल लौहार, मुकेश शर्मा, रतन खटीक, जगदीश खटीक, सत्यदेव सिंह चारण व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बोरज का खेड़ा में स्वच्छता अभियान के तहत किया श्रमदान

राजसमन्द। सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के अंतर्गत पंचायत समिति राजसमंद की निर्मल ग्राम पुरस्कार के लिए आवेदित ग्राम पंचायत बोरज का खेड़ा में शनिवार को विद्यार्थियों ने रैली निकाली। वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के नेतृत्व में श्रमदान किया गया।
बोरज का खेड़ा में शनिवार सुबह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा के नेतृत्व में विकास अधिकारी आरके अग्रवाल, सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के जिला समन्वयक डॉ. मनोज दशोरा, सरपंच मांगीलाल, सचिव राजेश जोशी, ब्लॉक समन्वयक सलीम मोहम्मद, निर्मल ग्राम प्रभारी राजेन्द्र शर्मा, प्रधानाध्यापक प्रमोददान चारण, पिपलांत्री सरपंच श्याम सुंदर पालीवाल एवं विद्यालय के विद्यार्थियों ने श्रमदान करते हुए गांव में यत्र-तत्र बिखरा पडे कचरे की सफाई कर उसे ट्रैक्टर ट्रॉली में डाला। विद्यार्थियों ने रैली के दौरान 'बीमारी के मारो होटो, घर में राखो डंडीदार लोठो' 'स्वच्छता की तलवार करे रोगो पर वार' एवं 'जय निर्मल ग्राम' आदि नारे लगाते हुए राजकीय माध्यमिक विद्यालय बोरज पहुंचे जहां मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा व अतिथियों ने पौधरोपण किया।
विद्यालय में आयोजित समारोह में शर्मा ने कहा कि स्वच्छता से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। प्रत्येक व्यक्ति अपने एवं आस पड़ौस की स्वच्छता का ध्यान रख ले तो निर्मल ग्राम, निर्मल ब्लॉक और निर्मल जिले का लक्ष्य आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने स्वच्छता के घटको का पालन करने का संकल्प लिया। समारोह के दौरान परता गुर्जर, रमेश दास, देवीलाल, लक्ष्मण, नाथूलाल, मोजीराम, कैलाश, मोहनीबाई, हीरी बाई, जमना बाई, गंगा, सुंदर, लाली, वरदी, बसंती ने शोचालय निर्माण प्रारंभ करने की घोषणा की। समाज सेवी मान सिंह ने दो सौ पचास पेंशनरों के घरों में शौचालय निर्माण के लिए पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। ग्राम पंचायत की ओर से एपीएल व बीपीएल परिवारों को डब्ल्यूसी व दो कट्टे सीमेंट देने की घोषणा की। डंडीदार लोठा व छलनी के वितरण के लिए बोरज का खेड़ा में रमेश पालीवाल, केरडी की माल व खेड़ा तलाई में नोजीराम गुर्जर, खारण्डिया में मान सिंह व भील बस्ती में धन सहिं ने घोषणा की। समारोह को विकास अधिकारी आरके अग्रवाल, जिला समन्वयक मनोज दशोरा, पिपलांत्री सरपंच श्याम सुंदर पालीवाल, गणेश दास ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र शर्मा ने किया।

Friday, July 17, 2009

बाट माप सत्यापित नहीं होने पर मामले दर्ज

राजसमन्द। शुध्द के लिए युध्द अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को जिला रसद एवं उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गठित दल ने मिलाप टोबको प्राइवेट लिमिटेड फरारा जो कि तम्बाकू का उत्पादन करता है तथा सनराईजेज तासोल के उत्पादन आंवला कैण्डी, अनारदाना चूर्ण की गोली उत्पादको के बाट माप का सत्यापन नहीं पाए जाने पर उनके विरूध्द मामले दर्ज किए गए। जिला रसद अधिकारी सुभाष कुमावत ने बताया कि प्रवर्तन निरीक्षक विजयसिंह ने भीम में उचित मूल्य के दूकानदार अमरसिंह के यहां राशन वितरण में अनियमितता पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किया। इसीप्रकार केलवा की उचित मूल्य दुकान से 900 रुपए की प्रतिभूति राशि भी जप्त की गई।

धोखाधडी से शादी कराने वाला दलाल गिरफ्तार

राजसमन्द। जिले की रेलमगरा थाना पुलिस ने धोखाधडी से एक युवक की शादी पहले से शादीशुदा महिला से कराने वाले दलाल को प्रोसेडिंग वारन्ट से अजमेर जेल से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि डाणियों की कोटडी भीलवाडा निवासी सत्यनारायण ब्राह्मण ने सादडी रेलमगरा निवासी गोपाल शर्मा की शादी भीलवाडा की एक शादीशुदा दो बच्चों की मां से करा दी तथा स्वजातिय होने की बात कही शादी के चार दिन बाद ही महिला अचानक गायब हो गयी। बाद में जांच पडताल की तो पता चला कि जिस लडकी से शादी करायी गयी है वो सेन समाज की है तथा आसीन्द में उसकी शादी हुई है।
रेलमगरा थाने में धोखाधडी का मामला दर्ज होते ही पुलिस ने सत्यनारायण की तलाश शुरू की तो जानकारी मिली कि पिछले दिनाें वो गुजरात से एक लडकी को अपहरण कर लाया व अजमेर में किसी युवक से शादी कोई मेरिज करा रहा था उस दोरान लडकी ने कोर्ट में सच उगल दिया जिससे पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तथा वो अजमेर जेल में बन्द हैं जिस पर रेलमगरा थाना पुलिस अजमेर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लायी।

जिले में लगी सावन की झडी

राजसमन्द। जिला मुख्यालय को छोडकर जिले की अन्य तहसीलाें में शुक्रवार के सावन की झडी लग गई वहीं कहीं कहीं मूसलाधार वर्षा हुर्ह। मुख्यालय पर शुक्रवार प्रात: तेज बोछारें पडी जो करीब 15-20 मिनट बाद बन्द हो गई इसके बाद पूरा दिन सूखा ही रहा।
जिले के देवगढ व दिवेर क्षेत्र में दिनभर रिमझिम वर्षा का दौर रहा। भीम में शुक्रवार को बादल मेहरबान रहे वहां हुई तेज वर्षा से आसपास के तालाब व एनिकट भर गए है। भीम तालाब में 11 फिट पानी आया। दिनभर रिमझिम व तेज वर्षा का दौरा चलता रहा। तेज वर्षा के कारण नंदावट-राजवा मार्ग स्थित करकाला पुलिया टूट गई वहीं राजवा में सडक के टूटने के समाचार है। जिले के केलवाडा क्षेत्र में दिनभर वर्षा का दौर जारी रहा, वहीं परशुराम महादेव में मूसलाधार वर्षा हुई। शुक्रवार प्रात: दस से बारह तथा शाम तीन से पांच बजे तक मूसलाधार वर्षा हुई। केलवाडा में शुक्रवार सुबह आठ से छह बजे कुल 60 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई।
खमनोर, देलवाडा एवं कुंवारिया में दिनभर रिमझिम वर्षा का दौर रहा ।
शुक्रवार प्रात: समाप्त हुए 24 घंटों में सर्वाधिक वर्षा राजसमन्द तहसील में 43 एमएम रिकार्ड की गई वहीं भीम तहसील मेें 40, नाथद्वारा में 35, आमेट में 17, रेलमगरा ममेें 14 एवं केलवाडा में छह एमएम वर्षा रिकार्ड की गई।

सावन के झुले का मनोरथ

राजसमन्द। श्री चारभुजा बडा मंदिर, राजनगर प्राचीन मंदिर के तत्वावधान में प्रभु झुले में बिराजेंगे। संयोजक माधवलाल मंत्री ने बताया कि एकादशी शनिवार 18 जुलाई प्रात: प्रभु का अभिषेक होगा व शाम को कमल पुष्पाें में झुले की झांकी सजाई जायेगी।

निर्मल ग्राम पंचायत पिपलांत्री का दौरा

राजसमन्द। ग्राम पंचायत मेहन्दुरिया एव हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड दरीबा माईन्स के प्रतिनिध मंडल ने निर्मल ग्राम पंचायत पिपलांत्री का भ्रमण किया। भ्रमण के दोरान प्रतिनिधि मंडल ने सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय, सौर ऊर्जा लाईटें, बेकार पानी की निकासी, कुडे कचरे और गोबर के निपटान के लिए बनाए कम्पोस्ट पीट इत्यादि किए गए कार्यों का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख नरायणसिंह भाटी, विकास अधिकारी आरके अग्रवाल, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के आरसी मीणा, बीएल सुखवाल, डॉ मनोज दशोरा, पिपलांत्री सरपंच श्याम सुन्दर पालीवाल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

आनन्द चरित्र जन्मोत्सव 19 को

राजसमन्द। शासन नायक आचार्य आनन्द ऋषि का 109 वां एवं राजस्थान सिंहनी उप प्रवर्तिनी साध्वी चारित्रप्रभा का 61 वां जन्म जयंती महोत्सव रविवार 19 जुलाई को सामूहिक एकासन तप के साथ समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। श्री संघ मंत्री देवीलाल हींगड ने बताया कि जन्मोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत पांच दिवसीय आयोजन किया जाएगा जिसमें 15-16 को धर्मचक्र उपासना की गई, 17 को सामायिक पचरंगी, 18 को आनंद चारित्र प्रश्न मंच एवं 19 जुलाई को सामूहिक एकासन तप के साथ जन्मोत्सव का मुख्य समारोह महावीर भवन के देवेन्द्र पुष्कर दरबार में मनाया जाएगा। समारोह का शुभारंभ प्रात: नौ बजे गुरू गुणगान के साथ किया जाएगा।
तप अभिनंदन : चातुर्मास काल की प्रथम अठाई तप के सम्पति दिवस पर साध्वी चारित्रप्रभा ने कहा कि तप आध्यात्म साधना का मूल तत्व है, चातुर्मास काल में किया गया तप अत्यन्त प्रभावशाली होता है इससे क्रोध, आवेश, लोभ एवं भय पर काबू पाया जा सकता है। यह विचार उन्होने शुक्रवार को श्रीमती मंजु पिछोलिया के तप पूर्ति दिवस पर तप अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर डॉ रूचिका, डॉ राजश्री, देवीलाल हिंगड, गणेशलाल पगारिया, गोतम पिछोलिया, कैलाश बोल्या, महेश हींगड सहित महिला मंडल सदस्याआें ने तप अनुमोदन किया।

कावड यात्रा को लेकर शिवसेना की बैठक

राजसमन्द। शिव सेना के नेतृत्व में निकलने वाली कावड यात्रा को लेकर शुक्रवार को पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश पालीवाल के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रमुख हेमन्त गुर्जर, मुरलीधर कुमावत, तिलकेश ठाकुर, युधिष्ठिर, जिग्नेश कुमावत, भैरूलाल कुमावत, पन्नालाल कुमावत, निलेश खत्री, कैलाश निष्कलंक, हेमेन्द खत्री, भवानी जोशी, नरेश खींची, भूपेन्द्र त्रिपाठी, संदेश पगारिया, जगदीश चन्द्र कीर, दिनेश सेन को गुप्तेश्वर महादेव से निकलने वाली कावड यात्रा का दायित्व सौंपा गया।

मार्बल टे्रडर्स एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन 19 को

राजसमन्द। मार्बल टे्रडर्स एसोसिएशन राजसमन्द की प्रथम वर्षगांठ पर साधारण सदन की बैठक रविवार 19 जुलाई को दोपहर तीन बजे रामेश्वर महादेव प्रांगण पर आयोजित की जाएगी। सचिव सुशील बडाला ने बताया कि बैठक में वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा साथ ही नए अध्यक्ष का मनोनयन भी किया जाएगा। कार्यक्रम के पश्चात एसोसिएशन के सदस्याें का स्नेहभोज भी आयोजित किया जाएगा।

सरकारी कॉलेजाें में सीटे बढाने पर हर्ष

राजसमन्द। । राय सरकार द्वारा प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में सीटें बढाने को लेकर एनएसयूआई राजसमन्द ने हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया है।
एनएसयूआई नगर संयोजक सुनिल मेवाडा ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय राजसमन्द मेंे वाणिय संकाय की 30 सीटें बढ चुकी हैं तथा वंचित छात्र-छात्राएं 23 जुलाई तक अपने आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं। गत दिनाें वाणिय संकाय की सीटें बढाने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भी भेजा था। सीटीे बढने पर इकाई अध्यक्ष कमलेन्द्र कुमावत, उपाध्यक्ष सोमेन्द बंधु, आदित्य शर्मा, दीपक सोनी, सुमित शर्मा, पवन रांका, केलाश साहू, देवेन्द्र गुर्जर सहित एनएसयूआई कार्यकर्ताआें ने हर्ष व्यक्त किया है।

विधायक किरण आज करेंगी जनसुनवाई

राजसमन्द। भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजसमन्द विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी शनिवार 18 जुलाई को जनसुनवाई करेंगी। प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि विधानसभा सत्र की व्यवस्तता के कारण विधायक किरण माहेश्वरी इस सप्ताह शनिवार को प्रात: 11 बजे से सौ फिट रोड स्थित विधायक कार्यालय पर आम-जन, कार्यकर्ताओ एवं जन प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगी एवं अभाव अभियोग सुनेंगी।

तप अभिनंदन समारोह

राजसमन्द। श्री तेरापंथी सभा कांकरोली के तत्वावधान में साध्वी सोमलता केसान्निध्य में तपस्वी श्रीमती किरण बापना पुत्रवधु रतन बापना की अठाई तप के उपलक्ष में अभिनंदन किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए साध्वी सोमलता ने कहा कि तपस्या करने से पूर्वकृत कि कर्मो की भी निर्जर हो सकती है, मोक्ष प्राप्ति के लिए बताये गये चार मार्गों में तपस्या भी एक मार्ग है, तप के द्वारा संचित कर्मो का क्षय हो जाता है, आत्मा पवित्र बनती है, मन निर्मल बनता है। कार्यक्रम का प्रारंभ मंगलाचरण के द्वारा किया गया। तपस्वी किरण बापना का सभा अध्यक्ष महेनद्र कोठारी, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मेहता, मंत्री विनोद बडाला व महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती मंजु चोरडिया ने साहित्य व भावनाओं से अभिनंदन किया।
तेरापंथ सभाध्यक्ष के चुनाव 21 को: तेरापंथ सभा कांकरोली की बैठक मंगलवार 21 जुलाई को साध्वी सोमलता के सान्निध्य मे आयोजित की जाएगी। बैठक में तेरापंथ सभाध्यक्ष के चुनाव भी किए जाएंगे। महामंत्री सतीश पगारिया ने बताया कि बैठक मे निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट बसन्ती लाल सरूपरिया हाेंगे। बैठक का एजेण्डा पूर्व की तरह ही रहेगा।

Thursday, July 16, 2009

सर्पदंश से युवक की मृत्यु

राजसमन्द। जिले के देलवाडा थानान्तर्गत रठुंजना ग्राम में सर्पदंश से एक युवक की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्राें ने बताया कि मोरिया तलाई रठुंजना निवासी टिलाराम पुत्र गंगाराम गमेती खेत पर कृषि कार्य कर रहा था उसी दौरान सर्प ने काट खाया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।

बाईक चोर गिरफ्तार

राजसमन्द। जिले की भीम थाना पुलिस ने गत दस जुलाई को भीम चिकित्सालय के बाहर खडी मोटर साइकल चोरी कर ले जाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर मोटर साईकल बरामद की।
पुलिस सूत्राें ने बताया कि भीम निवासी प्रकाश लालवानी ने मामला दर्ज कराया था कि उसकी मोटर साईकल चोरी हो गयी है। पुलिस ने बाईक चोर सडक का बाडिया रठुंजना निवासी भौमसिंह पुत्र बाबूसिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

झमाझम बारिश से सडके हुई जलमग्न

राजसमन्द। जिला मुख्यालय पर गुरूवार दिन में अचानक आई वर्षा से सडके जलमग्न हो गई। गुरूवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए थे जो दिन में करीब बारह बजे बरसने शुरू हुए जो आधे घंटे तक जारी रहे। मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्राें में लगातार हो रही इस वर्षा से खेताें में पानी हो गया है। बच्चों व बडाें ने वर्षा में नहाने का खूब आनंद उठाया, वे मकानाें की छताें पर आ गए और तेज वर्षा में नहाने का खूब मजा लिया। वहीं कांकरोली क्षेत्र में बस स्टेण्ड, जेके मोड पर वर्षा से सडकें जलमग्न हो गई वहीं सडकाेंं पर पानी तेज गति से बहने लगा, जिसे देखकर लोगाें के मन खिल उठे और इंद्र देव से गोमती-चारभुजा में तेज वर्षा की कामना की जिससे की राजसमन्द झील में पानी की आवक शुरू हो जाए।

यातायात सुरक्षा सप्ताह

राजसमन्द। पुलिस की ओर से जिले में मनाए जा रहे सडक सुरक्षा सप्ताह 14 से 19 जुलाई के तहत सडक दुर्घटनाआें की रोकथाम के लिए पुलिस ने आवश्यक कदम उठाए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ नितिन दीप ने बताया कि सडस सुरक्षा सप्ताह के तहत सम्पूर्ण जिले में विकट मोडों पर झाडियाें की कटाई, वाइनाें पर रिफ्लेक्टर लगवाने, वाहनाें पर मापदण्डानुसार नम्बर प्लेट्स लिखवाने, वाहनों पर नियम विरूध्द लगे पायदान हटवाने, प्रेशर होर्न जिनसे दुर्घटनाओ की संभावना अधिक रहती है उन्हें हटवाने, शराबी वाहन चालकाें के विरूध्द धारा 185 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करने, धारा 184,185,202 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करने, लिंक रोड पर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र मे स्पीड ब्रेकर बनवाने एवं क्षमता से अधिक सवारियां ढोने वाले वाहनाें के विरूध्द व्यापक कार्रवाई की गई।

इंसान झूठ बोलता है : मुनि संजय

राजसमन्द। मुनि संजय कुमार ने कहा कि असत्य माहौल में सत्य की बात अश्चर्यकारी हो सकती है। भले ही इन्सान असत्य के सहारे जीता है। किन्तु उसका जीवन समस्याआें से उलझा रहता है। जीवन के सत्य को जानना भी एक सत्य है। प्रश्न यह है कि व्यक्ति जानते हुए भी असत्य का सहारा लेता है। उक्त विचार मुनि ने तेरापंथ सभा लाम्बोडी में श्रावक-श्राविकाआें को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा शास्त्रो में झूठ बोलने के मुख्य चार कारण बताए है क्रोध, लोभ, भय एवं हंसी-मजाक में झूठ का सहारा लेता है। इस अवसर पर मुनि प्रसन्न कुमार ने चातुर्मास के महत्व पर प्रकाश डाला। तेरापंथ सभा मंत्री सोहन धींग ने बताया कि सर्वधर्म सद्भाव सम्मेलन व विशाल प्रेक्षा ध्यान शिविर 14 से 16 अगस्त तक आयोजित होगा।

तेयुप की बैठक सम्पन्न

राजसमन्द। तेरापंथ युवक परिषद राजसमन्द की कार्यकारिणी की बैठक गुरूवार को भिक्षु बोधि स्थल में सम्पन्न हुई। परिषद अध्यक्ष अनिल दुग्गड ने बताया कि बैठक मेें आगामी 26 जुलाई को वृक्षारोपण, नौ अगस्त को अभिनव सामायिक और रक्तदान शिविर, तेयुप प्रकाशन में सहभागिता सहित कई प्रस्ताव रखे गए। जिन्हे सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में मंत्री भूपेश धोका, सहमंत्री मनीष कावडिया ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बैठक के बाद कार्यकारिणी को सम्बोधित करते हुए मुनि सम्बोध कुमार ने कहा कि किसी भी संगठन को मजबूत देती है टीम वर्क एक साथ कदम ताल करते हुए हर कार्यकर्ता परिषद को सामने रखकर काम करे तो कम समय में बेहतरीन कार्य किया जा सकता है।
विविध भारती 19 को : भिक्षु बोधि स्थल राजसमन्द में रविवारीय कार्यक्रम के तहत 19 जुलाई को सुबह सवा नौ बजे मां तो मां ही है विषय पर मुनि सुरेश कुमार का प्रवचन होगा। वहीं दोपहर दो से चार बजे तक ज्ञानशाला आयोजित होगी। इसी कडी में रात्रि पौने नौ बजे विविध भारती कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें 18 से 45 वर्ष के प्रतिभागी भाग लेंगे।

इंटक व सीटू के मध्य चुनाव की सहमति पर हर्ष

राजसमन्द। जेके टायर इंटक युनियन की बैठक गुरूवार को जिला कार्यालय पर राजस्थान इंटक के उपाध्यक्ष सतीश व्यास की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। बैठक में व्यास ने जिला प्रशासन को प्रबन्धक व इंटक सीटू के मध्य मान्यता के प्रश्न पर चुनाव कराने पर सहमत कराकर समझौता कराने पर धन्यवाद दिया एवं कहा कि प्रशासन द्वारा उठाया गया कदम निश्चित रूप से लोकतांत्रिक मर्यादाओ के अनुरूप है। उन्होने कहा कि चुनाव की सहमति से जिले में औद्योगिक शांति एवं जेके टायर उद्योग मे उत्पादन एवं अनुशासन बढेगा। सभा को इंटक के जिलाध्यक्ष पीजी सोमन, उपाध्यक्ष बलदेव सिंह गौड, जेके टायर एम्पलाईज युनियन के संरक्षक रणजीत काका, अध्यक्ष बंशीलाल जोशी, महामंत्री महेशसिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष सानसिंह रावत, सुरेन्द्र चौधरी, विरेन्द्र मिश्रा, हरिसिंह , रतनलाल गायरी आदि ने सम्बोधित किया।

Wednesday, July 15, 2009

पढने से ज्यादा समझना जरूरी -- बोहरा

राजसमन्द। पढने से ज्यादा समझना जरूरी है, इसी को आधार मानकर महिला एवं बाल विकास के कार्मिक कूपोषित बालको के अभिभावको से नियमित सम्पर्क बनाते हुए विभाग की योजनाओं से पोषाहार उपलब्ध करा उनके स्वास्थ्य को बेहतर करें। क्यों कि बालक ही राष्ट्र की भावी धरोहर है।
यह बात कार्यवाहक जिला कलक्टर टीसीबोहरा ने बुधवार को पंचायत समिति राजसमन्द के सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से विश्व स्वास्थ्य संगठन के बाल वृद्धि मानको के आधार पर वृद्धि की निगरानी विषय पर आयोजित कार्यशाला में कही।

सडक दुर्घटना में तीन घायल

राजसमन्द। राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर पीपरडा के समीप तेज रफ्तार टे्रलर ने ट्रक को टक्कर मार दी जिससे ट्रक चालक घायल हो गया। वहीं दिवेर के समीप ट्रोले ने बाईक को चपेट में ले लिया जिससे दो युवक घायल हो गए।
पुलिस सूत्राें ने बताया कि पीपरडा के समीप हुई दुर्घटना में ट्रक चालक मेवाडिया चारभुजा निवासी घीसासिंह राजपूत के दोनो पैर फ्रेक्चर हो गए। वहीं दिवेर के समीप ट्रोला चालक राजनगर निवासी कैलाश रेगर ने गफलत व लापरवाही से वाहन चलाते बाईक सवार नवलसिंह का खेडा आमेट निवासी कालुसिंह चुण्डावत तथा सूरतसिंह को टक्कर मार दी जिससे दोनो घायल हो गए।

पशुक्रूरता अधिनियम में मामला दर्ज

राजसमन्द। जिले के केलवा थानान्तर्गत खटामला गांव के समीप मंगलवार रात्रि को अज्ञात लोगाें ने किसी मवेशी की हत्या कर दी और शव साथ ले गए।
पुलिस ने घटना स्थल पर मिले खून के धब्बो के निशान एफएसएल रिपोर्ट के लिए ले लिए हैं। खटामला सरपंच ने मामला दर्ज कराया कि अज्ञात लोगाें ने रात्रि को किसी मवेशी की हत्या कर दी। केलवा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणाें से बातचीत की। बाद में अज्ञात लोगाें के विरूध्द पशुकू्ररता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

मार्बल टे्रडर्स एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन 19 को

राजसमन्द। मार्बल टे्रडर्स एसोसिएशन राजसमन्द की प्रथम वर्षगांठ पर साधारण सदन की बैठक रविवार 19 जुलाई को दोपहर तीन बजे रामेश्वर महादेव प्रांगण पर आयोजित की जाएगी। सचिव सुशील बडाला ने बताया कि बैठक में वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा साथ ही नए अध्यक्ष का मनोनयन भी किया जाएगा। कार्यक्रम के पश्चात एसोसिएशन के सदस्याें का स्नेहभोज भी आयोजित किया जाएगा।

राजसमन्द में आधा घंटा मूसलाधार वर्षा

राजसमन्द। राजसमन्द व आसपास के क्षेत्राें में बुधवार शाम को आधा से एक घंटे तक मूसलाधार वर्षा हुई जिससे किसानाें ने राहत की सांस ली है।
दिनभर की उमस भरी गर्मी के बीच शाम करीब पांच बजे अचानक काले बादलाें ने मुख्यालय को घेर लिया तथा मूसलाधार वर्षा शुरू हुई जो करीब आधा घंटे तक तेज व बाद में रिमझिम वर्षा में बदल गई। वर्षा से नालियां उफन उठी वहीं घराें के नालदों बहने लगे। कांकरोली में चोपाटी मे देखते ही देखते चारो ओर पानी ही पानी दिखाई देने लगा। इन दिनाें हो रही वर्षा से फसलाें को जीवनदान मिला है वहीं चाराें ओर हरियाली छा गई है।

कांकरोली मुस्लिम समाज की कार्यकारिणी भंग

राजसमन्द। इंतजामिया कमेटी मुस्लिम समाज कांकरोली की कार्यकारिणी के 32 सदस्याें में से 18 के सामूहिक इस्तीफे देने पर सदर-सेकेट्री सहित समस्त कार्यकारिणी को भंग कर दिया है।
चुनाव अधिकारी एवं सलाहकार बोर्ड सदस्य अफजल खां पठान ने बताया कि सदर हाजी हफीज मोहम्मद की कार्यप्रणाली से नाराज 18 सदस्याें के त्याग पत्र देने से कमेटी अल्पमत में आ गयी जिससे वर्तमान कमेटी को भंग कर नए चुनाव कराने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहा है। उन्होने बताया कि आगामी एक माह के भीतर नए चुनाव कराए जाएंगे तथा इस दौरान कोई नीतिगत फैसला नहीं होगा। लेकिन मोलाना सा. का वेतन, नल, लाईट के बिल जमा होंगे अन्य कोई राशि खर्च नहीं होगी।

कावड यात्रा को लेकर सुरक्षा की मांग

राजसमन्द। शिव सेना के जिला प्रमुख हेमन्त गुर्जर ने कार्यवाहक जिला कलक्टर टीसी बोहरा को पत्र लिख रविवार 19 जुलाई को पार्टी के नेतृत्व में निकाली जाने वाली कावड यात्रा को लेकर भक्तजनों की सुरक्षा, चिकित्सा सहित अन्य सुविधाआें उपलब्ध कराने की मांग की है। जिला प्रमुख हेमन्त गुर्जर ने बताया कि कावड यात्रा प्रात: सात बजे श्री गुप्तेश्वर महादेव कांकरोली से शोभायात्रा के रूप में प्रारंभ होकर मेन चौपाटी, बस स्टेण्ड, जलचक्की, किशोरनगर, राजनगर होते हुए सनवाड चौराहे पर कावडियाें को पहुंचाएगी। कावड यात्री मुंडोल, पूठोल, गजपुर घाटा थोरिया, केलवाडा होते हुए श्री परशुराम महादेव पहुंचेगी। उन्होने बताया कि सोमवार 20 जुलाई को क्षेत्र में अच्छी वर्षा एवं खुशहाली के लिए भगवान शंकर को जलाभिषेक किया जाएगा। सात्रा को सफल बनाने के लिए उन्होने कार्यवाहक जिला कलक्टर से भक्तजनाें की सुरक्षा एवं चिकित्सा व्यवस्था की मांग की है।

गणवेश व शिक्षण सामग्री वितरित

राजसमन्द। श्री जैन श्वेताम्बर महिला मंडल राजसमन्द द्वारा चयनित गांव डिप्टीखेडा काडा में बुधवार को आओ चले गांव की ओर अभियान के अन्तर्गत छठे विजिट में राउप्रावि काडा के छात्र-छात्राआें को गणवेश व शिक्षण सामग्री प्रदान की गई। महिला मंडल अध्यक्ष लाड मेहता ने बताया कि विद्यालय के 13 छात्र-छात्राआें को गणवेश व 60 कॉपी एवं 54 बच्चाें को उपयोगी कपडे बरतन एवं बॉक्स बेल्ट बेग व शिक्षण सामग्री वितरित की। संस्था संरक्षिका पुष्पा कर्णावट ने स्वस्थता, नियमित दैनिक चर्या तथा बालिकाओ को अच्छे अंक के साथ पढाई की प्रेरणा दी तथा संस्था की ओर से अभिभावकाें को प्रेरणा दी। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष उर्मिला सोनी, परामर्शक सुशीला बडाला, बजट अंकेक्षक प्रेमलता कावडिया, प्रधानाध्यापक नन्दलाल कुमावत उपस्थित थे।
निशु:ल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 17 को : समीपस्थ गांव डिप्टी खेडा में शनिवार 17 जुलाई को प्रात: आठ बजे नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें डॉ कुसुम शर्मा अपनी सेवाए देंगी। जीवन को त्यागमय बनाता है त्याग : मुनि सुरेश कुमार हरनावां ने कहा कि जैन धर्म त्याग मय जीवन है। त्याग का मतलब है छोटे छोटे नियम जेसे कटुवचन नहीं कहना, किसी को अहंकार के पीछे नहीं गिराना, एक-एक घंटे के खाने पीने का त्याग करना, विनय, नम्रता, अनुशासन में रहकर सब की योग्यता का आदर करना इसमें सबसे बडी साधना हे स्वभाव परिवर्तन करना बहुत कठिन काम है मगर नामुमकिन नहीं है। उक्त विचार उन्होने श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मंडल राजसमन्द की साप्ताहिक संगोष्ठी में भिक्षु बोधि स्थल में व्यक्त किए।

साधारण सभा का वार्षिक अधिवेशन 20 को

राजसमन्द। साधारण सभा का वार्षिक अधिवेशन आगामी 20 जुलाई को भिक्षु बोधि स्थल राजसमन्द में आयोजित होगा। मीडिया प्रभारी लाड मेहता ने बताया की अधिवेशन में वार्षिक प्रतिवेन, आय-व्यय, भिक्षु निलयम के निर्माण कार्य की प्रगति पर चर्चा, ट्रस्ट मंडल के नौ सदस्याें का चुनाव, आगामी दो वर्ष के लिए अध्यक्ष का चुनाव एवं अन्य महत्वपूर्ण निर्धारण किए जाएंगे। कार्य समिति की बैठक आज : तेरापंथ समाज की प्रतिनिधि संस्था भिक्षु बोधि स्थल की कार्यसमिति की बेठक गुरूवार 16 जुलाई को रात्रि साढे आठ बजे भिक्षु बोधि स्थल में आयोजित की जाएगी।

बार एसोसिएशन का धरना प्रदर्शन आठवें दिन भी जारी

राजसमन्द। उदयपर में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताआें का धरना एवं प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष यशवन्त कुमार शर्मा ने बताया कि संघर्ष के चलते हडताल के आठवे दिन भी स्टाम्प विक्रेताआें और प्रलेख लेखकाें ने हडताल का समर्थन किया। इसी तरह जिले के समस्त अधीनस्थ बार एसोसिएशन नाथद्वारा, कुम्भलगढ, आमेट, देवगढ, रेलमगरा एवं भीम के सदस्यो ने भी न्यायालयाें में अपनी उपस्थिति नही दी।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ताओ का समूह 16 जुलाई को प्रात: जयपुर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करने के लिए 15 जुलाई को शाम को रवाना होगा। बार भवन के बाहर संयोजक रामचन्द्र देवपुरा, नानालाल दोषी, चान्दमल सोनी, सुरेन्द्र कुमार मेहता, बसन्त कुमार जैन, मनीष जोशी, बालकिशन खत्री, दिग्विजय सिंह चुण्डावत, रामलाल जाट, भंवरसिंह चुण्डावत, विक्रम कुमावत, अनिल जोशी, दीपक आचार्य, बहादुर सिंह चारण, सहित कई अधिवक्ताआें ने नारेबाजी की।

Monday, July 13, 2009

मिनी बस-मोटर साइकिल भिड़ंत में दम्पती की मृत्यु

राजसमन्द। जिले के कुरज-रेलमगरा मार्ग पर मालीखेड़ा बस स्टेण्ड के समीप सोमवार दिन में मिनी बस-मोटर साइकिल भिड़ंत में दम्पती की मृत्यु हो गई जबकि भिड़ंत में बाद बेकाबू मिनी बस उलट गई जिससे उसमें सवार तीन जने जख्मी हो गए।
पुलिस के अनुसार दोपहर करीब एक बजे मालीखेड़ा बस स्टेण्ड के समीप हुए हादसे में मोटर साइकिल पर सवार कडिला डिग्गी मालपुर (टोंक) निवासी तथा हाल केलवा में रह रहे अखेराज सिंह (28) पुत्र भारत सिंह राजावत और उसकी पत्नी श्रीमती निर्मला (22) की मौके पर मृत्यु हो गई। वहीं भिड़ंत के उपरांत मिनी बस बेकाबू होकर उलट गई जिससे उसमें सवार तीन यात्री जख्मी हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मालीखेड़ा, कुरज सहित आसपास के गांवों के लोग मौके पर जमा हो गए। इसी बीच सूचना मिलने पर कुरज चौकी व कुंवारिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिए तथा घायलों को कुरज अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। पुलिस की सूचना पर अखेराज के परिजन सोमवार शाम कुरज पहुंचे जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मिनी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आठ माह पूर्व हुई थी शादी : कुरज पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि अखेराज की शादी आठ माह पूर्व गत नवम्बर में हुई थी। अखेराज व उसकी पत्नी निर्मला गंगराम (चित्तौड़गढ़) गए थे। वहां से केलवा लौट रहे थे।
गमगीन हो गया माहौल : दुर्घटना की सूचना मिलने पर कुरज पहुंचे परिजनों को जब अखेराज व निर्मला की मृत्यु का समाचार मिला तो वह फूट-फूट कर रोने लगे। उनके रूंदन से माहौल गमगीन हो उठा।

पद की खुमारी चढ़ी ऐसी कि...

राजसमन्द। नशा कोई भी हो जब चढ़ता है तो सिर चढ़कर कर बोलने लगता है। हालांकि नशीली वस्तु का नशा कुछ समय अंतराल में ही समाप्त हो जाता है लेकिन पद का नशा जब चढ़ता है तो पदधारक को यह भान नहीं रहता कि वह किससे रूबरू हो रहा है। ऐसा ही कुछ सोमवार दिन में नरेगा योजना की कार्यक्रम अधिकारी प्रेमलता सालवी ने जिला परिषद सदस्य ललित चोरड़िया के साथ बर्ताव किया।
हुआ यूं कि जिला परिषद सदस्य ललित चोरड़िया ने सोमवार दिन में कनिष्ठ अभियंता नरेगा छगनलाल से सेलफोन पर सम्पर्क कर ग्राम पंचायत चारभुजा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से सेवंत्री रोड तक खुर्रा सड़क का तकमीना बनाने का आग्रह किया। कुछ समय बाद कार्यक्रम अधिकारी प्रेमलता सालवी ने कार्यालय से चोरड़िया से सेलफोन पर सम्पर्क कर सीधे ही कहने लगी कि आपने किस हैसियत से मेरे कनिष्ठ अभियंता से बात की। मैं प्रोग्राम अधिकारी हूं, मुझसे बात करो। आपकों नरेगा में कोई काम कराना है तो मुझे प्रार्थना पत्र दो। चोरडिया ने बताया कि कार्यक्रम अधिकारी से शांतिपूर्ण बात करने का आग्रह करने के बावजूद वह अपने तीखे तेवर दिखाने लगी।
चोरड़िया ने बताया कि कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रेमलता सालवी की कार्यशैली एवं अभद्र व्यवहार के कारण पंचायत समिति के अधिकांश सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जनप्रतिनिधि, ग्राम सचिव एवं सरकारी कर्मचारी लम्बे समय से परेशान है। नरेगा अधिकारी की तानाशाही एवं लापरवाही के चलते नरेगा कार्यो की उपयोगिता प्रमाण पत्र स्वीकृत करने में तीन-तीन माह लग जाते है। चोरड़िया ने बताया कि उपयोगिता प्रमाण पत्र की मंजूरी नहीं देने से कुम्भलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में 31 मार्च तक सम्पन्न नरेगा कार्यो के पेटे 13 करोड़ रुपए मजदूरों का भुगतान आज दिन तक बाकी है। कार्यक्रम अधिकारी को हटाने के लिए पूर्व में उपखण्ड स्तर के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने जिला कलक्टर राजसमंद को लिखित में शिकायत दे रखी है।
चोरड़िया ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम अधिकारी के पति गणपत लाल प्रतिदिन सरकारी गाड़ी में साथ रह कर नरेगा कार्य का निरीक्षण करते है। निरीक्षण के दौरान गणपतलाल प्राय: ग्राम सेवक, सहायक सचिव, मेट एवं मजदूरों को लताडते है। चोरड़िया ने आरोप लगाया कि नरेगा कार्य के निरीक्षण के बहाने कार्यक्रम अधिकारी प्रेमलता सालवी वाहन का उपयोग जिले से बाहर उदयपुर तक करती है।

लोक अधिकार मंच की बैठक

राजसमन्द। लोक अधिकार मंच राजसमंद की मासिक बैठक तथा संगोष्ठी चौमुखा महादेव मंदिर परिसर में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. बसंतीलाल बाबेल के मुख्य आतिथ्य में हुई।
बाबेल ने कहा कि पिछले पचास वर्षो में किसानों को झील से केवल 21 बार सिंचाई जल मिला। झील का न्यूनतम जल स्तर नौ फीट निर्धारित होता है तो किसानों को प्रति वर्ष सिंचाई जल मिल सकेगा।
राष्ट्रीय महा सचिव नरेन्द्र सिंह कच्छावा ने झील संरक्षण के लिए किसानों व नागरिकों को एकजुट होकर जनजागृति का आह्वान किया। झील संरक्षण नागरिक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रमेशचंद्र खण्डेलवाल, फतहलाल गुर्जर, नवनीत जोशी, भगवत शर्मा, दिनेश चंद्र सनाढय आदि ने भी चर्चा में भाग लिया। मंच के प्रवक्ता डॉ. वीरेन्द्र महात्मा ने शुध्द के लिए युध्द अभियान की जानकारी प्रस्तुत की।

शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने किया प्रदर्शन

राजसमन्द। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को लेकर सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तथा राय सरकार के नाम 67 सूत्रीय मांग पत्र कार्यवाहक जिला कलक्टर टी.सी. बोहरा को सौंपा।
संघ के जिलाध्यक्ष प्रभुगिरि गोस्वामी, जिला संगठन मंत्री गिरिजाशंकर पालीवाल के नेतृत्व में शिक्षक पुरानी कलेक्ट्री से नारेबाजी एवं प्रदर्शन करते हुए रैली के रूप में रवाना हुए और कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। शिक्षकों ने कार्यवाहक जिला कलक्टर को राय सरकार के नाम 67 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष गोस्वामी एवं संगठन मंत्री पालीवाल ने बताया कि मांग पत्र में वेतन विसंगतियां, स्थानांतरण नीति, पंचायत राज शिक्षकों का एक मुश्त बजट आवंटन करने, प्रारंभिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा का अलग-अलग मांग पत्र सौपा गया। रैली में प्रदेश क्षेत्रीय संगठन मंत्री निरंजन पालीवाल, जिला मंत्री रामचंद्र पानेरी, महिला मंत्री उर्मिला पुरोहित, शिक्षक नेता घनश्याम माली, अशोक पालीवाल, हेम सिंह, कालु सिंह, राजेन्द्र कुमार शर्मा, मोतीलाल पालीवाल, सत्यवीर त्यागी, नारायण सिंह चूण्डावत, शिवदास वैरागी 'फरारा', दिनेश शर्मा सहित सैंकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।