राजसमन्द। राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर धानीन स्थित सम्बोधि उपवन परिसर में आचार्य महाप्रज्ञ के विध्दान शिष्य ध्यान मुनि शुभकरण एवं मुनि सिध्दार्थ कुमार के सान्निध्य मेंे अष्ट दिवसीय साधना शिविर सोमवार 17 से 24 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।
उपवन संचालक मंडल सदस्य राजकुमार दक ने बताया कि धर्म उपासना की दृष्टि से सर्वोत्तम चातुर्मासकाल के पर्युषण अवधि में आयोजित शिविर में नामांकन के लिए व्यवस्थापक महेश उपाध्याय एवं प्रशिक्षक सुन्दरलाल लोढा के पास करवाया जा सकेगा। ट्रस्ट कार्याध्यक्ष भंवरलाल कोठारी ने बताया कि जुलाई एवं अगस्त माह के प्रत्येक रविवार को दोपहर एक से चार बजे तक ध्यान साधना एवं प्रवचन कार्यक्रम रहेगा। 17 अगस्त को खाद्य संयम दिवस, 18 को स्वाध्याय दिवस, 19 को सामायिक दिवस, 20 को वाणी संयम दिवस, 21 को अणुव्रत चेतना दिवस, 22 को जप दिवस, 23 को ध्यान दिवस, 24 को संवत्सरी महापर्व व 25 को क्षमापना दिवस के विशेष कार्यक्रम हाेंगे। 30 अगस्त को दोहपर दो मेत्री दिवस समारोह आयोजित होगा।
उपवन संचालक मंडल सदस्य राजकुमार दक ने बताया कि धर्म उपासना की दृष्टि से सर्वोत्तम चातुर्मासकाल के पर्युषण अवधि में आयोजित शिविर में नामांकन के लिए व्यवस्थापक महेश उपाध्याय एवं प्रशिक्षक सुन्दरलाल लोढा के पास करवाया जा सकेगा। ट्रस्ट कार्याध्यक्ष भंवरलाल कोठारी ने बताया कि जुलाई एवं अगस्त माह के प्रत्येक रविवार को दोपहर एक से चार बजे तक ध्यान साधना एवं प्रवचन कार्यक्रम रहेगा। 17 अगस्त को खाद्य संयम दिवस, 18 को स्वाध्याय दिवस, 19 को सामायिक दिवस, 20 को वाणी संयम दिवस, 21 को अणुव्रत चेतना दिवस, 22 को जप दिवस, 23 को ध्यान दिवस, 24 को संवत्सरी महापर्व व 25 को क्षमापना दिवस के विशेष कार्यक्रम हाेंगे। 30 अगस्त को दोहपर दो मेत्री दिवस समारोह आयोजित होगा।
No comments:
Post a Comment