राजसमन्द। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत राजसमन्द के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को प्रदेश कार्यकारिणी के निर्धारित कार्यक्रमानुसार पांच सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी शराफत हुसेन मंसूरी को सौंपा। ज्ञापन में पंचायत राज शिक्षकाें को नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता चयनित वेतनमान तथा एसीपी का लाभ दिलाने, वरिष्ठ अध्यापक, पंचायत राज शिक्षकाें को समय पर नियमित भुगतान किया जाए, वेतनमान की सिफारिश केन्द्र के अनुरूप लागू करने, समानीकरण समिति की सिफारिशाें के अनुसार किया जावे आदि मांगो को पूर्ण करने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में अध्यख केसूलाल पालीवाल, मंत्री वाहिदनूर खान, जिला संयुक्त मंत्री हरिश चरनाल, प्रेम प्रकाश सोलंकी, महेन्द्र तिवारी आदि शामिल थे।
No comments:
Post a Comment