राजसमन्द। कुंवारिया थाना पुलिस ने सोमवार को दहेज प्रताड़ना के मामले में आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोनियाणा निवासी पूजादेवी पत्नी मोहनलाल गुर्जर की रिपोर्ट पर महिला के पति मोहनलाल गुर्जर एवं ससुर गोवर्ध्दनलाल पुत्र केसाजी गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश हुए।
पशु चिकित्सा पशुपालक के द्वार
राजसमन्द। जिले में चल रहे पशु चिकित्सा पशुपालक के द्वार अभियान के तहत पशुपालन विभाग की ओर से सोमवार को विभिन्न स्थानों पर निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किए गए।
पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. घनश्याम मुरोड़िया ने बताया कि पोदावली, लोढियाणा, बामनहेड़ा, गोगाथला, माद, बरजाल, पीपला में शिविर आयोजित किए गए जिनमें क्रमश: डॉ. जगदीश जीनगर, लक्ष्मणसिंह, महेश शर्मा, जगदीश सिंह, सतीश शर्मा, डॉ. सतीश व डॉ. मनोहरलाल ने सेवाएं दी। इन शिविरों में पशुओं के विभिन्न रोगों का उपचार किया गया। इनमें कुल 487 पशुपालक लाभान्वित हुए तथा लाभान्वित पशुओं की संख्या 2580 है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिले के करणपुरिया, उठारड़ा, लापस्या, गलवा, तलाई व कड़िया में शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविरों में पशुपालक गोष्ठियों का आयोजन भी किया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोनियाणा निवासी पूजादेवी पत्नी मोहनलाल गुर्जर की रिपोर्ट पर महिला के पति मोहनलाल गुर्जर एवं ससुर गोवर्ध्दनलाल पुत्र केसाजी गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश हुए।
पशु चिकित्सा पशुपालक के द्वार
राजसमन्द। जिले में चल रहे पशु चिकित्सा पशुपालक के द्वार अभियान के तहत पशुपालन विभाग की ओर से सोमवार को विभिन्न स्थानों पर निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किए गए।
पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. घनश्याम मुरोड़िया ने बताया कि पोदावली, लोढियाणा, बामनहेड़ा, गोगाथला, माद, बरजाल, पीपला में शिविर आयोजित किए गए जिनमें क्रमश: डॉ. जगदीश जीनगर, लक्ष्मणसिंह, महेश शर्मा, जगदीश सिंह, सतीश शर्मा, डॉ. सतीश व डॉ. मनोहरलाल ने सेवाएं दी। इन शिविरों में पशुओं के विभिन्न रोगों का उपचार किया गया। इनमें कुल 487 पशुपालक लाभान्वित हुए तथा लाभान्वित पशुओं की संख्या 2580 है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिले के करणपुरिया, उठारड़ा, लापस्या, गलवा, तलाई व कड़िया में शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविरों में पशुपालक गोष्ठियों का आयोजन भी किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment