Sunday, August 9, 2009

अभिनव सामायिक कार्यक्रम

राजसमन्द। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन एवं तेरापंथ युवक परिषद राजसमन्द के तत्वावधान में भिक्षु बोधि स्थल में अभिनव सामायिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुनि सुरेश कुमार ने कहा कि सामायिक अपने आप में लौटने का रास्ता है। आज जब हर तरफ एक भागमभाग भरी जिन्दगी को जीना एक मजबूरी हो चली है। ऐसे में सामायिक का एक प्रयोग मन और आत्मा को शांति प्रदान करता है। इससे पूर्व मुनि सम्बोध कुमार ने त्रिपदी, वंदना, जप योग, ध्यानयोग, सामायिक प्रत्यार व्यान के प्रयोग करवाए। तेयुप अध्यक्ष अनिल दुग्गड ने बताया कि अभिनय सामायिक कार्यक्रम में साढे तीन सौ श्रावक-श्राविकाआें ने सामायिक की।
सोचो और खोजो प्रतियोगिता आज : तेरापंथ कन्या मंडल के तत्वावधान एवं मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य में सोमवार दस अगस्त को रात्रि साढे आठ बजे सोचो और खोजो प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। संयोजिका ऋतु दक ने बताया कि तेरापंथ के एतिहासिक स्थलों, आचार्यों व आयोजनो पर आधारित इस प्रतियोगिता में सभी उम्र के प्रतियोगी भाग ले सकेंगे।

No comments: