Thursday, August 6, 2009

पर्याप्त वर्षा की कामना को लेकर निकले रामदेवरा की ओर जत्थे

राजसमन्द। क्षेत्र में पर्याप्त वर्षा की कामना एवं देश में अमन व शांति बहाली के लिए गुरुवार को रामदेवरा के लिए जत्थे रवाना हुए।
समीपवर्ती फरारा ग्राम पंचायत के ढींकला भागल स्थित बाबा रामदेव मंदिर से समाजसेवी अम्बालाल सालवी, शंकरलाल सालवी, दौलतराम सालवी के नेतृत्व में पदयात्रियों का जत्था रवाना हुआ। इससे पहले पदयात्रियों ने मंदिर में बाबा को विविध शृंगार धरा कर विधि विधान से पूजा अर्चना की।
शहर के कलालवाटी से 151 पदयात्रियों का जत्था रवाना हुआ। जत्थे में महिलाएं-पुरूष एवं बच्चे सम्मलित थे। जत्थे को विदा करने में पार्षद रमेश पहाडिया, राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान के संयोजक सोहनलाल भाटी, दलित आदिवासी एवं घूमंतु अभियान के जिला सह संयोजक दिनेश पहाड़िया, तुलसीराम पहाड़िया, सुंदरलाल खींची, हजारीलाल खिंची, रूपलाल, मोहनलाल, मांगीलाल, बंशीदास, गोकलचंद पहाड़िया, मेवालाल खिंची आदि मौजूद थे।

No comments: