Thursday, August 6, 2009

दो के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप

राजसमन्द। एक ट्रक मालिक ने बेची गई ट्रक की बकाया बैंक किश्तें जमा नहीं कराने और ट्रक भी वापस नहीं देने पर देलवाड़ा थाने में पिता-पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत के आरोप में मामला दर्ज कराया है।
देलवाड़ा थाना पुलिस ने बताया कि न्यायालय से प्राप्त इस्तगासे के आधार पर केलवाड़ा थानान्तर्गत काकरवा निवासी खरीदार बंशीलाल खटीक व उसके पिता सोहन लाल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई है। रिपोर्ट में देलवाड़ा निवासी मुश्ताक अहमद पुत्र नूर मोहम्मद ने कहा कि दो साल पहले उसने अपना ट्रक बंशीलाल व सोहनलाल को बेचा लेकिन ट्रक खरीदने के बाद इन्होंने ट्रक की बकाया बैंक किश्तें जमा नहीं कराई। इस पर उन्हें बैंक से नोटिस मिले और अंतत: ट्रक सीज हो गया। आरोपियों ने अब तक न बकाया राशि जमा कराई और न ट्रक वापस लौटाया।
क्विज प्रतियोगिता

No comments: