Thursday, February 5, 2009

रक्तदान शिविर में 127 व्यक्तियों ने किया रक्तदान

राजसमन्द। तेरापंथ युवक परिषद कांकरोली, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी एवं भारत विकास पषिद की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर मे 127 व्यक्तियो ने रक्तदान कर सामाजिक सरोकार मे अपनी भूमिका का निर्वहन किया। नामदेव मंदिर मे आयोजित शिविर मे लोगो का खासा उत्साह देखा गया। तेयुप अध्यक्ष प्रमोद सोनी ने बताया कि शिविर मे आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर की टीम के डॉ आभा पाटनी, डॉ संजय प्रकाश, डॉ अनिल लड्ढा, तकनीशियन कमल वीरवाल, कांतिलाल सेम्बारा, गुलाबचन्द ने रक्तदान कराया। शिविर समन्वयक राजकुमार दक ने बताया कि शिविर में निर्धारित समय से पूर्व ही अनेक रक्तदाता पहुंच गए एवं अपनी बारी का इंतजार करने लगे। नगपालिका अध्यक्ष अशोक रांका एवं जिला पुलिस अधीक्षक संतोष चालके ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष कमलेश कच्छारा, मंत्री हंसमुख कावडिया, तेयुप मंत्री कमलेश बोहरा के नेतृत्व में कार्यकर्ता नीवन चोरडिया, विनोद बडाला, चन्द्रेश मेहता, योगेन्द्र चोरडिया, दीपक कांकरिया, राजकुमार सोनी, देवेन्द्र कच्छारा, विनोद चण्डालिया, सुरेश नवलखा, दिनेश मित्तल, भीकम कोठारी, अरविन्द चतर, घनश्याम तलेसरा, सुनील कोठारी, प्रकाश गिडिया, संजय सांगानेरिया, कुशलेन्द्र दाधीच, विनोद चोरडिया, बाबूलाल इन्टोदिया, दिनेश परमार, रेडक्रॉस मानद सचिव राजकुमार दक, प्रमोद सोनी, महेश सिंधी, हीरालाल गुर्जर सहित अनेक कार्यकर्ता व्यवस्थाओं में जुटे रहे।
परिजनों सहित किया रक्तदान
शिविर समन्वयक राजकुमार दक ने बताया कि नामदेव मंदिर में आयोजित शिविर में अनेक व्यक्तियों ने अपने परिजनों के साथ पहुंच कर रक्तदान किया। अशोक जैन ने पत्नी विमला बोहरा के साथ, घनश्याम तलेसरा ने पत्नी मंजू के साथ, प्रमोद सोनी ने पत्नी नीता के साथ, सुरेश बोहरा ने पत्नी मीना के साथ, दिनेश सांखला ने पत्नी चन्द्रकला के साथ, ललित पालीवाल ने भाई रजनीश के साथ, सतीश तापडिया ने भतीजे आकाश के साथ, मोनिका दक ने बहिन रितु के साथ शिविर में रक्तदान किया।
विशिष्टजनों ने किया अवलोकनशिविर में अनेक विशिष्टजनों ने पहुंच कर रक्तदाताओं का हौसला बढाया। मेेवाड तेरापंथ कान्फ्रेंंस अध्यक्ष डॉ बसन्तीलाल बाबेल, उपाध्यक्ष धर्मेश डांगी, तेरापंथी सभा अध्यक्ष महेन्द्र कोठारी, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, मिश्रीलाल बोहरा, लादूलाल मेहता, सम्पत राय सोनी, श्रीमती पुष्पा कर्णावट, कमला सोनी, महिला मंडल अध्यक्ष मंजू चोरडिया, मंत्री नीता सोनी ने रक्तदाताओं का हौसला बढाया।

No comments: