राजसमन्द। जिले के रेलमगरा क्षेत्र के छतरीखेडा गांव मं एक व्यक्ति से मारपीट कर बंदूक व सोने का मादलिया चुराकर भाग रहे तीन जनों को ग्रामीणों ने धर दबोचा और उनकी जमकर धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले किया।
सोनियाणा निवासी शंभुसिंह पुत्र रतनसिंह ने बताया कि मंगलवार शाम को सिजारी छतरीखेडा निवासी मांगीलाल भील को बंदूक देकर खेत की रखवाली के लिए भेजा। देर रात वह बंदूक लेकर अपने घर जाकर सो गया। रात करीब डेढ बजे भील के मकान पर आए चोरों ने मारपीट कर मांगीलाल से बंदूक व सोने का मादलिया छीन लिया। मारपीट के दौरान मांगीलाल के बेटे ने शोर मचाया जिस पर ग्रामवासी जाग गए और उन्होने बंदूक व मादलिया लेकर भाग रहे चोरों का पीछा किया। बताया गया कि करीब चार किलोमीटर तक पीछा करने के बाद एक स्थान पर तीन व्यक्ति बैठे दिखे जिन्हें मांगीलाल भील के बेटे ने पहचान लिया और ग्रामीणों ने तीनों का दबोच कर उनकी धुनाई कर दी। इस बीच सूचना मिलने पर पुसि मौके पर पहुंची और ग्रामीण द्वारा धर दबोचे गए काबरा निवासी देवा वागरिया, सलोदा निवासी भीमा वागरिया और ओडवाडिया निवासी राजू बागरेचा को गिरफ्तार किया।विस्फोटक जब्त : केलवा खेत्र मतें अवैध रूप से 20 गुल्ले ले जा रहे बिनोल निवासी प्रकाश रेगर का एएसआई भंवर सिंह मारवाड ने गिरफ्तार किया।
सोनियाणा निवासी शंभुसिंह पुत्र रतनसिंह ने बताया कि मंगलवार शाम को सिजारी छतरीखेडा निवासी मांगीलाल भील को बंदूक देकर खेत की रखवाली के लिए भेजा। देर रात वह बंदूक लेकर अपने घर जाकर सो गया। रात करीब डेढ बजे भील के मकान पर आए चोरों ने मारपीट कर मांगीलाल से बंदूक व सोने का मादलिया छीन लिया। मारपीट के दौरान मांगीलाल के बेटे ने शोर मचाया जिस पर ग्रामवासी जाग गए और उन्होने बंदूक व मादलिया लेकर भाग रहे चोरों का पीछा किया। बताया गया कि करीब चार किलोमीटर तक पीछा करने के बाद एक स्थान पर तीन व्यक्ति बैठे दिखे जिन्हें मांगीलाल भील के बेटे ने पहचान लिया और ग्रामीणों ने तीनों का दबोच कर उनकी धुनाई कर दी। इस बीच सूचना मिलने पर पुसि मौके पर पहुंची और ग्रामीण द्वारा धर दबोचे गए काबरा निवासी देवा वागरिया, सलोदा निवासी भीमा वागरिया और ओडवाडिया निवासी राजू बागरेचा को गिरफ्तार किया।विस्फोटक जब्त : केलवा खेत्र मतें अवैध रूप से 20 गुल्ले ले जा रहे बिनोल निवासी प्रकाश रेगर का एएसआई भंवर सिंह मारवाड ने गिरफ्तार किया।
No comments:
Post a Comment