राजसमन्द। गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान मे प्रतिवर्ष दिए जाने वो पं. श्रीराम शर्मा आचार्य शिक्षक सम्मान एवं भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की जिला स्तरीय वरीयता सूची भी जारी कर दी गई है। इन प्रतिभाओं का सम्मान 12 फरवरी को प्रात: 11 बजे गायत्री शक्तिपीठ पर आयोजित समारोह में होगा। जिला शिक्षा एवं सांस्कृतिक समिति की शक्तिपीठ पर आयोजित बैठक में शिक्षक सम्मान की घोषणा की गई। जिसमें राउमावि गिलुण्ड प्रधानाचार्य शिवनारायण शर्मा, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राध्यापक केदार शर्मा, राउमावि एमडी के वरिष्ठ अध्यापक हरिशंकर पालीवाल, राप्रावि भगवानदाकला के प्रधानाध्यापक राजेन्द्र पालीवाल, राउमावि आमेट के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक शिवलाल झाला, विद्या निकेतन उप्रावि भीम के प्रधानाध्यापक मोहनदास वैष्णव का चयन किया गया है। इसी प्रकार भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की जिला स्तरीय प्रवीण्य सूची भी जारी कर दी गई है। इसमें उच्च माध्यमिक वर्ग में राउमावि आगरिया के कैलाशचन्द्र गुर्जर प्रथम, राउमावि लसानी के जसपाल कुमार द्वितीय एवं श्रीजी पब्लिक स्कूल नाथद्वारा की कीर्ति जोशी तृतीय रहे हैं। इसी प्रकार माध्यमिक वर्ग में राउमावि पीपली आचार्यान की श्वेता आचार्य प्रथम, गायत्री विद्या मंदिर किशोरनगर के पूरण पालीवाल द्वितीय तथा गायत्री पब्लिक स्कूल धोइन्दा के अजयपाल सिंह तृतीय रहे।
उच्च प्राथमिक वर्ग में जय हिन्द पब्लिक स्कूल नाथद्वारा के आयुष प्रजापत प्रथम, श्रीजी पब्लिक स्कूल नाथद्वारा के अनुभव माथुर द्वितीय एवं सुबोध ज्ञान मंदिर देवगढ की शाहनवाज बानू तृतीय रहे। इसी प्रकार इसी प्रकार प्राथमिक वर्ग में मॉडर्न पब्लिक स्कूल भीम के भूपेश पोखरना प्रथम, राउप्रावि एमडी की सरिता कुमावत द्वितीय एवं ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल नाथद्वारा तृतीय रहे। इसी प्रकार प्रान्त स्तर पर कक्षा 7-8 वर्ग में जय हिन्द पब्लिक स्कूल नाथद्वारा के हेमन्त प्रजापत प्रथम एवं राउमावि नीमडी की स्वाती धाभाई द्वितीय रही। सम्मान समारोह में राजस्थान विद्यापीठ उदयपुर के कुलाधिपति भवानी शंकर गर्ग, निदेशक एसआईईआरटी उदयपुर, उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा उदयपुर, शान्तिकुंज हरिद्वार के वरिष्ठ प्रतिनिधि अतिथि के रूप में उापस्थित रहेंगे।बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी विनोद चन्द्र हाडात, प्रधानाचार्य डॉ राकेश तेलंग, विद्याधर पुरोहित, खण्ड शिक्षा अधिकारी मोहनलाल पालीवाल, जिला शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी हंसराज गिरि गोस्वामी, गायत्री शक्तिपीठ के पुष्कर जोन समन्वयक घनश्याम पालीवाल, व्यवस्थापक भंवरलाल पालीवाल, मनोहर लाल माहेश्वरी, नंदलाल पालीवाल, नाथूलाल कुमावत, रामचन्द्र पालीवाल, समिति सदस्य गिरिजा शंकर पालीवाल, समाज सेवी राजकुमार दक, संजय पालीवाल एवं दिनेश श्रीमाली उपस्थित थे।
उच्च प्राथमिक वर्ग में जय हिन्द पब्लिक स्कूल नाथद्वारा के आयुष प्रजापत प्रथम, श्रीजी पब्लिक स्कूल नाथद्वारा के अनुभव माथुर द्वितीय एवं सुबोध ज्ञान मंदिर देवगढ की शाहनवाज बानू तृतीय रहे। इसी प्रकार इसी प्रकार प्राथमिक वर्ग में मॉडर्न पब्लिक स्कूल भीम के भूपेश पोखरना प्रथम, राउप्रावि एमडी की सरिता कुमावत द्वितीय एवं ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल नाथद्वारा तृतीय रहे। इसी प्रकार प्रान्त स्तर पर कक्षा 7-8 वर्ग में जय हिन्द पब्लिक स्कूल नाथद्वारा के हेमन्त प्रजापत प्रथम एवं राउमावि नीमडी की स्वाती धाभाई द्वितीय रही। सम्मान समारोह में राजस्थान विद्यापीठ उदयपुर के कुलाधिपति भवानी शंकर गर्ग, निदेशक एसआईईआरटी उदयपुर, उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा उदयपुर, शान्तिकुंज हरिद्वार के वरिष्ठ प्रतिनिधि अतिथि के रूप में उापस्थित रहेंगे।बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी विनोद चन्द्र हाडात, प्रधानाचार्य डॉ राकेश तेलंग, विद्याधर पुरोहित, खण्ड शिक्षा अधिकारी मोहनलाल पालीवाल, जिला शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी हंसराज गिरि गोस्वामी, गायत्री शक्तिपीठ के पुष्कर जोन समन्वयक घनश्याम पालीवाल, व्यवस्थापक भंवरलाल पालीवाल, मनोहर लाल माहेश्वरी, नंदलाल पालीवाल, नाथूलाल कुमावत, रामचन्द्र पालीवाल, समिति सदस्य गिरिजा शंकर पालीवाल, समाज सेवी राजकुमार दक, संजय पालीवाल एवं दिनेश श्रीमाली उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment