राजसमन्द। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज के तहत वर्ष 1982 से 90 के बीच नियुक्त प्राथमिक विद्यालयी शिक्षको के चयनित वेतनमान के निस्तारण का रास्ता अब साफ हो गया है। राजस्थान शिक्षक संघर्ष समिति के प्रवक्ता दिनेश श्रीमाली ने बताया कि सभी शिक्षक संघो के राजसमन्द मे प्रारंभ किए गए साझा संघर्ष के बाद राज्य सरकार ने पूरा मामला निस्तारित करने के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को निर्देश दिए है। श्रीमाली ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर समिति ने पंचायती राज मंत्री भरत सिंह को अवगत कराया था तथा जयपुर मेें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी से भी दूरभाष वार्ता की गई। डॉ जोशी एवं सिंह की पहल पर प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से पंचायती राज में नियुक्त सभी तृतीय श्रेणी शिक्षको के बकाया चयिनत वेतनमान प्रकरणों, इन शिक्षकों के चयन, प्रथम नियुक्ति तिथि और चयन की आवश्यक प्रक्रिया की जानकारी मांगी गई है। जिला शिक्षा अधिकारियों को निदेशक ने दिए निर्देशों में ऐसे प्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से चयनित वेतनमान देने को भी कहा गया है। संघर्ष समिति संयोजक प्रमोद सिंह चारण, जयसिंह राणावत के अलावा सभी शिक्षक संघों ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है।
No comments:
Post a Comment