राजसमन्द। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। यह चुनाव 20 फरवरी को होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ओंकार सिंह ने बताया कि जिला परिषद की रिक्त तीन निर्वाचन क्षेत्रों तथा 20 ग्राम पंचायतों में रिक्त वार्डों के चुनाव 20 फरवरी को होंगे। चुनाव को लेकर निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी है। उन्होने बताया कि जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 03 (पंचायत क्षेत्र रीछेड, झीलवाडा, थुरावड, मानावतों का गुडा, सुखार, अंटालिया, गजपुर, कोयल, टाडावाडा गुजरान) निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18 (पंचायत क्षेत्र आईडाणा, सियाणा, जेतपुरा, दोवडा, ओलना खेडा, सरदारगढ, घोसुण्डी, आगरिया) तथा जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 22 (पंचायत क्षेत्र बोरवा, शेखावास, लगेतखेडा, बार, जेतगढ, सारोठ, डूंगरखेडा, कूकडा) के लिए उप चुनाव होंगे जिसमें थानेटा के वार्ड एक से पांच तक शामिल है। इसी प्रकार पंचायत समिति भीम की ग्राम पंचायत थानेटा के वार्ड तीन व चार, अजतीगढ के वार्ड सात, कालादेह के वार्ड छह, खीमाखेडा के वार्ड दो, लसाडिया के वार्ड सात, कुशलपुरा के वार्ड तीन तथा पंचायत समिति भीम की ग्राम पंचायत कालागुमान सरपंच, सम्पूर्ण पंचायत क्षेत्र (वार्ड एक से नौ क) इसी प्रकार पंचायत समिति राजसमन्द की ग्राम पंचायत फरारा सरपंच सम्पूर्ण पंचायत क्षेत्र (वार्ड संख्या 1 से 11 तक) पंचायत समिति राजसमन्द की ग्राम पंचायत फियावडी वार्ड संख्या तीन, कुंभलगढ की ग्राम पंचायत धानीन के वार्ड संख्या आठ, पंचायत समिति कुंभलगढ की ग्राम पंचायत रीछेड सरपंच सम्पूर्ण पंचायत क्षेत्र वार्ड एक से 11 तक, पंचायत समिति कुंभलगढ की ग्राम पंचायत खरनोटा के वार्ड एक, बरदडा के वार्ड आठ, साथिया वार्ड संख्या आठ, कुंचोली के 11, पंचायत समिति खमनोर की ग्राम पंचायत मोलेला के वार्ड चार, पंचायत शिशोदा के वार्ड नौ, देवगढ पंचायत समिति की कुन्दवा वार्ड संख्या 11 नराणा के वार्ड पांच तथा रेलमगरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गिलुण्ड वार्ड संख्या आठ के लिए चुनाव होंगे।
No comments:
Post a Comment