Wednesday, February 4, 2009

जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव कार्यक्रम तय

राजसमन्द। जिला परिषद सदस्यों के लिए अधिसूचना छह फरवरी को जारी होगी जबकि नाम निर्देशन पत्र दस फरवरी को प्रस्तुत होंगे। अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी टीसी बोहरा ने बताया कि प्राप्त निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 11 फरवरी को तथा नाम निर्देशन पत्र 12 फरवरी को अपरान्ह तीन बजे तक वापिस लिए जा सकेंगे। चुनाव चिन्हों का आवंटन इसी दिन अपरान्ह तीन बजे तक और मतदान यदि आवश्यक हुआ तो 20 फरवरी को सुबह आठ बजे से सायं पांच बजे तक होगा। मतों की गणना 21 फरवरी को सुबह आठ बजे से होगी।

No comments: