Tuesday, February 3, 2009

मूमल 2009 मे छात्राओं की प्रस्तुतियों ने मन मोहा

राजसमन्द। बीएन गल्र्स कॉलेज में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मूमल 2009 आयोजित हुुआ। जिसमेें छात्राओं ने एक से बढकर एक एकल, युगल व समूह नृत्य प्रस्तुत किए जिस पर दर्शक एवं छात्राएं झूम उठी। कार्यक्रम में छात्राओ ने हिन्दी व राजस्थानी फिल्मों के गीतों पर उसी वेशभूषा में कुछ यूं नृत्य प्रस्तुत किया कि मंच के सामने बैठी छात्राएं भी स्वयं को भी नहीं रोक सकी और साथ ही साथ झूमने लगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम मेें प्रमुख आकर्षण का केन्द्र एकल नृत्य छलिया छलियां युगल नृत्य में जय जय शिव शंकर एवं समूह नृत्य में रेश है सांसों की आदि रहे। संयोजक सुश्री विनीता पालीवाल ने बताया कि विभिन्न आकर्षक प्रस्तुतियों में अन्त्याक्षरी, विचित्र वेशभूषा, एकल गान, युगल गान, समूह गान, नाटक, मिमिक्री, माईम आदि प्रमुख रहे। प्राचार्या डॉ माधवी राठौड ने प्रमुख अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों की स्वागत रस्म के पश्चात महाविद्यालय वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजसमन्द विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी ने महाविद्यालय के परीक्षा परिणाम के लिए शुभकामना दी। विशिष्ट अतिथियों में भगवतीलाल शर्मा, पराशर उपाध्याय, डॉ बीएल सिरोया थे।
कार्यक्रम में विद्या प्रचारिणी सभा के उपाध्यक्ष मोहनसिंह कोठारिया, मंत्री महेन्द्र सिंह आगरिया, वित्त मंत्री श्रीकृष्ण सिंह कच्छेर, देवेन्द्र ङ्क्षसह राठौड, सुरेन्द्र ङ्क्षसह भाटी, दरियाव सिंह, यमुना शंकर दशोरा, घनश्याम सिंह भाटी आदि उपस्थित थे। धन्यवाद महाविद्यालय उपाचार्य डॉ इन्द्र ङ्क्षसह राठौड ने ज्ञापित किया।

No comments: