राजसमन्द। जिला मार्बल कटर एसोसिएशन के अध्यक्ष नानालाल सार्दुल ने कहा कि नए होने वाले मार्बल रॉयल्टी ठेके के बाद भी कटर व्यवसायी वर्तमान दर से ही रॉयल्टी देंगे। उन्होंने बताया कि राजसमन्द में कटर व्यवसाय आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है। राजसमन्द जिले में अकाल की स्थिति है। उन्होने बताया कि राजसमन्द में कटर व्यवसायी से रॉयल्टी शुरू से तैयार माल पर वसूल की जाती रही है। इसलिए जो भी ठेकेदार रॉयल्टी लेने के लिए निविदा पत्र भरे वह कटर व्यवसायी के हितों को ध्यान में रखते हुए दर तय करें। सार्दुल ने कहा कि तैयार माल पर ही रॉयल्टी 100 रुपए प्रति टन से अधिक किसी भी स्थिति में नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने ठेके से पूर्व ही अपनी राय आम कर दी है ताकि बाद में कटर व्यवसायियों को इस सम्बन्ध मेें किसी प्रकार का कोई आन्दोलनात्मक कदम नहीं उठाना पडे।
No comments:
Post a Comment