Friday, February 6, 2009

अमेरिकन हॉस्पीटल उदयपुर की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर 8 को

राजसमन्द। जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल उदयपुर के चिकित्सक आगामी 8 फरवरी को कमला नेहरू चिकित्सालय आसोटिया कांकरोली में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में रोगियो की जांच करेंगे। अमेरिक हॉस्पीटल उदयपुर की ओर से आयोजित इस शिविर में विभिन्न रोगो के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पीडित नागरिकों को नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा। हॉस्पीटल के प्रबंध निदेशक डॉ देव कोठारी ने बताया कि अमेरिकन हॉस्पीटल उदयपुर संभाग एवं समीपस्थ राज्यों के महत्वपूर्ण स्थानों पर स्वास्थ्य जागरूकता लाने के क्रम में निरन्तर इस प्रकार के नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर रहा है, उसी कडी में राजसमन्द के गणमान्य नागरिकों की सेवा में रविवार को प्रात: साढे ग्यारह बजे से शाम साढे चार बजे तक कमला नेहरू चिकित्सालय पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। हॉस्पीटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि शिविर में न्यूरो एवं स्पाईन सर्जन डॉ हरलीन लूथर, इंटरवेंशनल न्यूरोलोजिस्ट डॉ अतुलाभ वाजपेयी, स्पाईन एवं ओर्थोपेडिक सर्जन डॉ चिरायु पामेचा, बर्न, प्लास्टिक व कॉस्मेटिक सर्जन डॉ गुरूभूषण स्त्री रोग, प्रसूति, नि:संतानता एवं टेस्ट विशेषज्ञ डॉ शिल्पा गोयल, जनरल लेप्रोस्कॉपिक एवं ट्रॉमा सर्जन डॉ नवीन गोयल, फिजीशयन डॉ अभय जैन, चर्म रोग एवं कॉस्मेटिक सर्जन डॉ प्रशान्त अग्रवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ संजय मांडोत एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ रूमी वालया लूथर अपनी सेवाएं देंगे।

No comments: