Monday, February 2, 2009

पैतृक मकान के लिए दर-दर भटक रहा परिवार बैठेगा भूख हड़ताल पर

राजसमन्द। पैतृक मकान के लिए दर-दर भटक रहे जिले के लावासरदारगढ कस्बे के एक परिवार के लोग चार फरवरी से जिला मुख्यालय स्थित पुरानी कलेक्ट्री पर भूख हडताल पर बैठेंगे।
पैतृक मकान के लिए विगत कई माह से खानाबदोश की जिंदगी बीता रहे लावासरदारगढ निवासी मोइनुदीन पुत्र तूफैल मोहम्मद मंसूरी ने सोमवार को जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर बताया कि उसकी सौतेली मां जुृबेना बानु के पैतृक मकान का फर्जी पट्टा बना कर आमेट पंचायत के पूर्व प्रधान मोहनलाल चंदेल की पत्नी सोहनी को बेच दिया7 मकान पर हक जताने पर उक्त लोगों ने आमेट पुलिस से मिलकर मोइनुद्दीन और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कर लिया। इसी प्रकरण में सहायक उप निरीक्षक बाघसिंह ने मोइनुद्दीन के रिश्तेदार जिनमें पांच महिलाएं भी है उन्हें गिरफ्तार कर जेल मेें डाल दिया। मोइनुद्दीन ने बताया कि प्रार्थी पक्ष के जेल में जाने के बाद मकान पर मोहनलाल व सोहनी बाई ने कब्जा कर लिया। इस पर उसने न्यायिक मजिस्ट्रेट के माध्यम से सोहनी, मोहनलाल चंदेल के खिलाफ षडयंत्र पूर्वक धोखाधडी, चोरी का मामला आमेट थाने पर दर्ज करवाया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहंी हुई तथा वह और उसका परिवार बेघर होकर खानाबदोश जिंदगी जी रहे हैं। मोइनुद्दीन ने कहा कि दो दिन में कोई कार्रवाई नहीं होने पर चार फरवरी को वह और उसका परिवार भूख हड़ताल पर बैठ जाएगा।

No comments: