Monday, February 2, 2009

रंगारंग कार्यक्रम के साथ बसंतोत्सव का भव्य समापन

राजसमन्द। पालीवाल नवयुवक मंडल की ओर से आयोज्य त्रिदिवसीय बसंतोत्सव समारोह भगवतीलाल पालीवाल, अधिकारी द्वारकाधीश मंदिर के मुख्य आतिथ्य एवं हरगोविन्द पालीवाल की अध्यक्षता एवं पूर्व प्रधान भानू पालीवाल, कन्हैयालाल पालीवाला, अशोक पालीवाल, ललित पालीवाल के विशेष आतिथ्य में पारितोषिक वितरण एवं रंगारंग सांस्कृतिक संध्या के साथ सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के प्रारंभ में मुख्य अतिथि भगवतीलाल पालीवाल ने सरस्वती को माल्यार्पण कर एवं हरगोविन्द पालीवाल, घ्शनश्याम पालीवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष महेश पालीवाल, दिनेश पालीवाल, पार्षद प्रदीप पालीवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नवयुवक प्रमुख जगदीश पालीवाल एवं जयश्री पालीवाल, ने उपरना ओढाकर अतिथियों का स्वागत किया। सांस्कृतिक संध्या के प्रथम चरण में उमा, शिवदत्त, दिव्यम, विश्रुति, आयुषी, युक्ता, शालू और पार्टी ने अलग-अलग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। प्रथम चरण के अन्त में रंगोली प्रतियोगिता में विजेता लक्ष्मी पालीवाल एवं उप विजेता मधु पालीवाल, मेहंदी प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग विजेता पूजा पालीवाल एवं उप विजेता निष्ठा पालीवाल, कनिष्ठ वर्ग मेहंदी प्रतियोगिता विजेता पूजा पालीवाल एवं उप विजेता लक्ष्मी पालीवाल, पोस्टर प्रतियोगिता में विजेता शिल्पी एवं उप विजेता शुभम पालीवाल, थाली सज्जा विजेता दुर्गा पालीवाल, उप विजेता रानी पालीवाल, चम्मच रेस में विजेता दुर्गा एवं उप विजेता सरोज पालीवाल, कुर्सी प्रतियोगिता विजेता कुसुम पालीवाल एवं उपविजेता छाया पालीवाल को मुख्य अतिथि भगवतीलाल पालीवाल ने पारितोषिक प्रदान किया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में अरूणा, आंचल, पल्लवी, ऋषिराज, गार्गी, दानिश कोमल, शिल्पी, मोलश्री एवं प्रणय और दल ने नृत्य, गीत एवां गीति नाट्य प्रस्तुतियां दी। जलेबी रेस विजेता पूजा पालीवाल, उप विजेता शिल्पी पालीवाल, स्लो साइकिल रेस में विजेता धीरज पालीवाल, उप विजेता पराग पालीवाल, शतरंज प्रतियोगिता विजेता विकास जोशी उदयपुर उपविजेता मुकेश पालीवाल, केरम सिंगल प्रतियोगिता विजेता हरीश पालीवाल,उपविजेता नन्दलाल पालीवाल, केरम डबल्स विजेता संदीप व दीपक पालीवाल उपविजेता हेमंत पालीवाल एवं हेमंत पुरोहित को हरगोविन्द पालीवाल, ललित पालीवाल एवं घनश्याम पालीवाल ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए। सांस्कृतिक संध्या के तृतीय चरण का प्रारंभ नाढ्य प्रस्तुति के साथ हुआ। मुकेश पालीवाल एवं विजय पालीवाल ने समझ तथा तृप्ति पालीवाल, मनीष एवं प्रणय पालीवाल ने मुर्गा की दलाली नाट्य प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। प्रिया, निकिता, आरूषी, तेजस्विता, प्रतीक्षा, लोचन ने नृत्य प्रस्तुत किए। लोचन की प्रस्तुति मेरे ढोलना ने एक साथ ठसाठस भरे पांडाल के दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। क्रिकेट प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग विजेता हरिओम मार्शल उपविजेता बागरो क्लब सुन्दरचा, कनिष्ठ वर्ग विजेता पालीवाल क्लब जावद उपविजेता एनरोल्ड कांकरोली को क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, दिनेश पालीवाल एवं महेश पालीवाल ने पुरस्कार प्रदान किए। सीनियर वर्ग में मुकेश पालीवाल को एवं कनिष्ठ वर्ग में भरत पालीवाल को बेस्ट प्लेयर घोषित कर सम्मान प्रदान किया गया। सांस्कृतिक संध्या के अंतिम चरण में प्रतीक्षा, विक्रम, विजय एवं दल, कीर्ति, नीलम एवं गु्रप, कीर्ति महेश, तृप्ति,आशीष, प्रार्थना, श्वेता, योगेन्द्र , अरूणा, यामिनी, प्रियांशु एवं नीलम पालीवाल ने नृत्य गीत एवं नाढ्य प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। विक्रम की प्रस्तुति ओ पापे प्यार करके ने दर्शकों मेें जबरदस्त हलचल मचा दी। फुटबाल विजेता हरिओम मार्शल उप विजेता बागोरा रॉयल्स को देवीलाल पालीवाल, नन्दलाल पालीवाल एवं ओम पुरोहित ने पुरस्कार प्रदान किए। धन्यवाद ज्ञापन हरगोविन्द पालीवाल ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन मनीष पालीवाल एवं तृप्ति पालीवाल ने किया।

No comments: