राजसमन्द। समीपवर्ती कुंवारिया कस्बे के समस्त व्यापार संघ का प्रतिनिधि मंडल ग्राम सचिव को प्रशासन द्वारा नहीं हटाए जाने पर आक्रोश व्यक्त जाहिर करते हुए बुधवार को विधायक किरण माहेश्वरी से मिला। संघ के विजय प्रकाश जैन के नेतृत्व में माहेश्वरी से मिले प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि आवश्यक कार्य लेकर जाने वालो के साथ ग्राम सचिव बालुराम सैनी अभद्र व्यवहार करता है7 सचिव ग्राम पंचायत क्षेत्र के विकास कार्यों में भी अनियमितता बरत रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इस सम्बन्ध मेें जिला कलक्टर को भी अवगत करवाया लेकिन अब तक उन्होने सचिव को हटाना तो दूर जंच करवाना भी मुनासिब नहीं समझा। प्रतिनिधि मंडल में संघ अध्यक्ष दिनेश तातेड, उपाध्यक्ष गणेशलाल पोरवाल, श्यामलाल पोरवाल, नाथूलाल तातेड, शेषमल तातेड, गिरिराज मूंदडा, राकेश तातेड, कैलाश प्रजापत, सोहन पीपाडा,चंदे्रश पीपाडा ने कहा कि सचिव को शीघ्र नहीं हटाया गया तो व्यापारी एवं आमजन धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे। इससे पहले किरण माहेश्वरी के कुंवारिया बस स्टेंड पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment