Thursday, February 5, 2009

आशा सहयोगिनियों के आवेदन आमंत्रित

राजसमन्द। नगरपालिका राजसमन्द क्षेत्र में संचालित समस्त आंगनवाडी केनद्र के लिए नव सृजित आशा सहयोगिनियों के मानदेय आधारित पदों को भरने के लिए मय आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में आवेदन के साथ साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि आवेदक विवाहित महिला जिसकी शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास एवं आयु 21 वर्ष एवं स्थानीय निवास संबंधित वार्ड की होना आवश्यक है। इसी के साथ जाति एवं विधवा, परित्यक्ता का प्रमाण पत्र होने पर ही स्वीकार किया जाएगा। उन्होने बताया कि कुल 26 पदो के लिए साक्षात्कार होंगे। जिसमें वार्ड एक, दो, तीन, सात, ग्यारह, बारह एवं तेरह के लिए साक्षात्कार 11 फरवरी को सुबह दस बजे होंगे। इसी प्रकार वार्ड 14 से 21 के लिए साक्षात्कार 18 फरवरी को सुबह दस बजे तथा वार्ड संख्या 23 से 30 के लिए साक्षात्कार सुबह दस बजे बाल विकास के कार्यालय में लिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल प्रमाण पत्र साथ लाने आवश्यक है।

No comments: