राजसमन्द। राजस्थान फार्मेसी काउन्सिल जयपुर की पूर्ण काउन्सिल बैठक में सर्वसम्मति से राजस्थान फार्मेसी काउन्सिल जयपुर के कार्यवाहक रजिस्ट्रार पद पर जयप्रकाश शर्मा ने सोमवार को पद भार ग्रहण किया। पद भार ग्रहण करने के उपरांत विधिवत राजस्थान के 26 हजार फार्मासिस्ट साथियों के फार्मासिस्ट लाईसेन्स नवीनीकरण को सर्वप्रथम प्राथमिकता देते हुए उनके नवीनीकरण सम्बन्धी कार्यों को निष्पादित करना प्रारंभ कर दिया है। राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र, नागालैण्ड, युपी प्रदेशों के रजिस्टे्रशन प्रक्रिया में कार्यकारिणी के अलावा एक अन्य समिति में दो राजकीय अधिकारी के साथ मिलकर अपनी नियमानुसार रिपोर्ट पेश कर आगामी कार्यवाही कर कार्य को प्रारंभ कर दिया गया। पद भार ग्रहण के प्रथम दिन समस्त कर्मचारी, अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक कर उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली और उन्हें प्रदेश के समस्त फार्मासिस्ट के प्रति सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए कार्य पूर्ण निष्ठा व लगन से करने के लिए निर्देशित किया।
No comments:
Post a Comment