राजसमन्द। मार्बल ट्रक ऑनर्स ऐसासिएशन की बैठक केलवा चौपाटी हनुमान चौक पर हुई जिसमें सभी मार्बल ट्रक ऑनर्स ने सर्वसम्मति से मार्बल ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पर पर नरेन्द्र पुरोहित (पिन्टू भाई) को चुना गया। संरक्षक हरिसिंह राठौड, उपाध्यक्ष निर्भयङ्क्षसह, रामनारायण पालीवाल, महामंत्री पर्वतङ्क्षसह चौहान, सम्पत वैष्णव, संगठन मंत्री लक्ष्मीनारायण पालीवाल, नारायण तेली, प्रवक्ता राजकुमार पालीवाल, सह सचिव मोहनलाल तेली, नाहर सिंह, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पालीवाल, रतनलाल तेली, प्रचार मंत्री अभयङ्क्षसह सरदारगढ को नियुक्त किया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष नरेन्द्र पुरोहित का माल्यार्पण, साफा व तिलक लगाकर स्वागत किया एवं पुरोहित ने बताया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन दिया जाएगा एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी से आग्रह कर समस्या समाधान किया जाएगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरिसिंह राठौड से भी मुलाकात की गई इस पर राठौड द्वारा ने भी मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष से आग्रह किया जाएगा कि हमारी खदानें चौडी नहीं है एवं रास्ता भी नहीं है। ट्रोले जाने का इस मौके पर की कटर एसोसिएशन के अध्यक्ष नानालाल सार्दुल, सिताराम देवडा, ओमप्रकाश पालीवाल, प्रकाश जैन, रघुनाथसिंह, मोहन तेली सहित सैकडों ट्रक ऑनर्स उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment